Contents
- 1 Biography of Virat Kohli in Hindi – विराट कोहली की जीवनी
- 2
- 2.1 Virat Kohli Success Story in Hindi
- 2.2
- 2.2.1 विराट कोहली का जीवन परिचय ( Virat Kohli Jivan Parichay, Introduction ) :
- 2.2.2 विराट कोहली के करियर की शुरआत ( Cricket Career of Virat Kohli ) :
- 2.2.3 Virat Kohli Batting Carreer Summary-
- 2.2.4 विराट आईपीएल करियर (Virat Kohli IPL Career):
- 2.2.5 विराट के खेलने का तरीका :
- 2.2.6 विराट कोहली की शादी ( Virat Kohli Marriage ):
- 2.2.7 विराट कोहली ब्रांड अम्बेस्डर लिस्ट ( Virat Kohli Brand Ambassador List ):
- 2.2.8 विराट कोहली के अवार्ड्स ( Virat Kohli Awards ):
- 2.3 Related
Biography of Virat Kohli in Hindi – विराट कोहली की जीवनी
नाम ( Name) | विराट कोहली / Virat Kohli |
अन्य नाम (Nick Name) | चीकू , विरूष्का , रन मशीन |
पिता का नाम (Father’s Name) | प्रेम कोहली |
माता का नाम (Mothers’s Name) – | सरोज कोहली |
पत्नी का नाम (Wife’s Name) | अनुष्का शर्मा ( बॉलिवुड अभिनेत्री ) |
जन्म तारीख ( Date of Birth) | 5 नवम्बर , 1988 , दिल्ली |
आयु (Age) | 31 साल |
शिक्षा (Education) | 12 वी |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
कुल सम्पति (Total Assests) | 75 मिलियन डॉलर ( लगभग ) |
Virat Kohli Success Story in Hindi
Biography of Virat Kohli in Hindi – विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के एक जाने – माने खिलाडी है ! अपने खेल के कारण कुछ ही समय में ये सबके चहेते हो गए ! लोग इन्हे भविष्य के सचिन तेंदुलकर भी कहते है ! वर्तमान में विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में टीम के कप्तान ( Captain ) है ! साथ ही वे IPL की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के भी कप्तान है !
मलेशिया में अंडर 19 वर्ल्ड कप जितने के बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल कर लिया गया था ! युवाओ व लड़कियों के बिच विराट खासे पसंद किये जाते है ! विराट कोहली भारतीय टीम का एक जाना – माना नाम बन चूका है ! विराट ने अपने खेल के दम पर कई अंरराष्ट्रीय मैच जिताये है ! तो चलिए शुरू करते है Virat Kohli Success Story in Hindi –
Also Read : विराट कोहली की जिंदगी से सबक !
विराट कोहली का जीवन परिचय ( Virat Kohli Jivan Parichay, Introduction ) :
विराट का जन्म 5 नवम्बर , 1988 को दिल्ली में हुआ ! इनके पिता का नाम प्रेम कोहली था ! जो की एक वकील थे ! उनकी माता का नाम सरोज देवी है ! जो की गृहणी है ! कोहली को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था ! वे बचपन में अपने पिता व् भाई के साथ क्रिकेट खेला करते थे ! विराट की स्कूल की पढ़ाई विशाल भारतीय पब्लिक स्कूल से की थी !
9 वर्ष की आयु में विराट के पिता को उनके पडोसी ने सलाह दी की विराट के हुनर को ऐसे बर्बाद न करे ! उसे प्रोफेशनल ट्रैनिग दिलवाये !तब विराट के पिता ने उनका दाखिला दिल्ली क्रिकेट अकादमी में करवाया ! यहाँ उनको अपने जीवन के पहले कोच राजकुमार शर्मा मिले ! जिन्होंने विराट कोहली का जीवन ही बदल दिया !
विराट को चीकू नाम इन्होने ही दिया था ! नौवीं क्लास में विराट ने अपना दाखिला दूसरी स्कूल में करवा लिया ! जिसका नाम सेवियर कॉन्वेंट था ! ताकि उनकी क्रिकेट प्रैक्टिस अच्छे से हो सके ! विराट खेल के साथ – साथ पढाई में भी काफी होशियार थे ! उनके टीचर हमेशा उनकी प्रशंसा किया करते थे !
विराट ने क्रिकेट की व्यस्तता के कारण 12 वी तक ही पढ़ाई की ! वे कभी कॉलेज नहीं गए ! पढ़ाई छोड़ने के बाद उन्होंने अपना पूरा समय क्रिकेट को दिया ! 18 दिसंबर 2006 को ब्रेन स्ट्रोक की बीमारी के चलते विराट के पिता प्रेम कोहली का देहांत हो गया ! विराट के लिए यह बहुत ही बड़े दुःख की घडी थी !
विराट कोहली के करियर की शुरआत ( Cricket Career of Virat Kohli ) :
विराट दिल्ली में 2002 के दौरान अंडर 15 के लिए मैच खेला करते थे ! इसके बाद वे अंडर 17 के लिए 2004 में चुने गए ! यहाँ भी उन्होंने अपना अच्छा खेल दिखाया ! इसके बाद विराट का 2006 में भारत की अंडर 19 टीम में चयन हो गया ! उस समय अंडर 19 के कोच लालचंद्र राजपूत थे ! जो की विराट के खेल से बहुत प्रभावित हुए !
2006 में कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी खेलते समय विराट को अपने पिता की मौत का पता चला ! लेकिन विराट ने पहले मैच को पूरा किया , और फिर वे अपने घर दिल्ली गए ! उन्होंने उस मैच में नाबाद 90 राण की पारी खेली थी ! यहाँ उन्होंने 5 मैच में 146 रन बनाये , जिसके साथ वे दूसरे नंबर के सबसे ज्यादा राण बनाने वाले बल्लेबाज बने !
फ़रवरी 2008 में विराट अंडर 19 टीम के कप्तान बने ! और मलेशिया आयोजित वर्ल्ड कप का ख़िताब भारत के नाम किया ! इस जीत के साथ विराट सबकी नजरो में आगये थे ! अगस्त 2008 में विराट को भारतीय टीम में श्रीलंका व् पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली चैम्पियनशिप के लिए टीम में शामिल किया गया !
पाकिस्तान सीरीज के दौरान सचिन व् वीरेंद्र सहवाग दोनों ओपनर बल्लेबाज बीमार हो गए थे ! जिस वजह से कोहली को ओपनर के रूप में उतारा गया ! उन्होंने यहाँ अपने करियर की पहला ODI अर्धशतक लगाया ! उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय खेल में मात्र 19 साल की उम्र में कदम रख दिया था !
2011 में वर्ल्ड कप के लिए विराट व् रैना का नाम भी शामिल किया गया था ! लेकिन देखना ये था की 11 खिलाडियों में दोनों में से किसका नाम आता है ! महेंद्र सिंह धोनी ने विराट कोहली पर भरोसा दिखाया ! और उन्हें वर्ल्ड कप में डेब्यू करने का मौका दिया गया ! उन्होंने यहाँ बहुत से शतक व् अर्धशतक लगाए !
फ़ाइनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ विराट ने 37 रन बनाये ! और गंभीर के साथ 87 रन की साझेदारी की ! विराट ने उस खेल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ! 2014 में ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज में धोनी की तबियत ख़राब होने के चलते विराट को कप्तान बनाया गया !
Virat Kohli Batting Carreer Summary-
. M Inn Runs HS Avg SR 100 200 50
ODI 248 239 11867 183 59.34 93.25 43 0 58
TEST 86 145 7240 254 53.63 57.68 27 7 22
T20 81 76 2794 94 50.80 138.25 0 0 24
IPL 177 169 5412 113 37.85 131.61 5 0 36
Career Information –
Test Dubut vs West Indies at Sabina Park 20 June 2011
ODI Debut vs Sri Lanka at Rangiri Dambulla International Stadium 18 Aug 2008
T20 Debut vs Zimbabwe at Harare Sports Club 12 June 2010
IPL Debut vs Kolkata Knight Riders at M Chinnaswami Stadium 18 April 2008
विराट आईपीएल करियर (Virat Kohli IPL Career):
मार्च 2008 में विराट को आईपीएल की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम के लिए टीम के मालिक द्वारा 30 हजार डॉलर में ख़रीदा गया ! शुरुआत में विराट की परफॉर्मेंस अच्छी नहीं थी ! लेकिन बाद के सालो में उनकी परफॉर्मेंस बेहतर से बेहतर होती गयी !
विराट के खेलने का तरीका :
Virat Kohli बहुत ही आक्रामक किस्म के बैट्समैन है ! जिनमे बहुत सी टेक्निकल स्किल भी है ! विराट शॉट मारने के लिए फेमस है ! विराट अण्डर प्रेसर में भी अच्छी बेटिंग करते है ! विराट की बैटिंग स्टाइल बिल्कुल सचिन जैसी है ! लोग इन्हे भविष्य का सचिन भी कहते है ! विराट बहुत ही पॉपुलर खिलाडी है ! यही कारण है कि उन्हें बहुत से कमर्शियल विज्ञापन में काम करने का मौका दिया जा रहा है !
विराट कोहली की शादी ( Virat Kohli Marriage ):
वैसे तो विराट अपने लुक और स्टाइल को लेकर लोगो के बिच खासे पसंद किये जाते है ! तथा अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी गंभीर रहते है ! विराट कोहली ने दिसंबर 2017 में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ इटली में सात फेरे लिए !
विराट कोहली ब्रांड अम्बेस्डर लिस्ट ( Virat Kohli Brand Ambassador List ):
- पुमा (Puma )
- वल्वोलाइन ( Valvoline )
- रेमिट 2 इंडिया ( Remit 2 India )
- फिलिप्स इंडिया (Philips India )
- विक्स इंडिया (Vicks India )
- उबर इंडिया (Uber India )
- एमआरएफ टायर्स (MRF Tyres )
- रॉयल चैलेंजर एल्कोहल (Royal Challenger )
- मान्यवर (Manyavar )
- ऑडी इंडिया (Audi India )
- टिस्सोट (Tissot )
- बूस्ट एनर्जी ड्रिंक ( Boost Energy Drink )
- अमेरिकन टूरिस्टर (American Tourister )
- रोगन (Wrogn )
- कोलगेट (Colgate )
- मिंत्रा (Myntra )
- हिमालया (Himalaya )
इसके अलावा विराट अन्य और भी कई कंपनियों के पार्टनर है !
विराट कोहली के अवार्ड्स ( Virat Kohli Awards ):
2012 में विराट को पीपुल चॉइस अवार्ड फॉर फेवरेट क्रिकेटर चुना गया !
2012 में विराट को ICC ODI प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड !
2013 में विराट को अर्जुन अवार्ड फॉर क्रिकेट के लिए चुना गया !
2017 में विराट को सीएनएन -आईबीएन इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड !
2017 में विराट को पद्म श्री अवार्ड दिया गया !
2018 में विराट को ग्रफिएल्ड सोबर्स ट्रॉफी अवार्ड चुना गया !
दोस्तों About Virat Kohli in Hindi लेख आपको कैसा लगा ! अगर इसमें कोई त्रुटि रह गयी है तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताये , ताकि हम इसमें सुधार कर सके ! Biography of Virat Kohli in Hindi आर्टिकल आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ! धन्यवाद !
Also Read :
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !