Best Valentine’s Day Shayari in Hindi – वैलेंटाइन डे शायरी 2020
हैल्लो दोस्तों ! मेरी और से आपको Valentine Day वीक की ढेर सारी शुभकामनाये ! आज हम आपके लिए लेकर आये है Best Valentine Day Shayari , Status , Hindi SMS , Quotes हिंदी में ! तो चलिए शुरू करते है Best Valentine’s Day Shayari, Status in Hindi / वैलेंटाइन डे शायरी 2020 –
एक Rose उनके लिए
जो मिलते नहीं Roz Roz
मगर याद आते है हर Roz
!!Happy Rose Day 2020 !!
बड़े ही चुपके से भेजा था
मेरे महबूब ने मुझे गुलाब
कम्बख्त उसकी खुशबु ने
सारे शहर में हंगामा कर दिया
!!Happy Valentine’s Day !!
अगर कुछ बनना है
तो गुलाब के फूल बनो ,
क्यों की ये फूल उसके हाथ में भी
खुशबु छोड़ देता है ,
जो इसे मसल कर फेक देता है !
!!Happy Valentine’s Day !!
प्यार के समंदर में डूबना चाहते है ,
प्यार में कुछ खोते है तो कुछ पाते है ,
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते है ,
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते है ,
!!Happy Valentine’s Day !!
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं ,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं ,
मै गुलाब हूँ तेरे गुलसन का ,
तेरे सिवाए मुझ पर किसी का हक़ नहीं !
!!Happy Valentine’s Day !!
दिल ही दिल में हम उनसे प्यार करते है ,
आज इस प्रपोज डे पर अपनी ,
मोहब्बत का इजहार करते है ,
!!Happy Propose Day 2020 !!
सिर्फ इशारो में होती मोहब्बत अगर ,
इन अल्फाजो को खूबसूरती कौन देता
बस पत्थर बन के रह जाता ताजमहल
अगर इश्क इसे अपनी पहचान न देता ,
!!Happy Valentine’s Day !!
इतना खुश रखेंगे तुझे के दर्द भूल जाएगी ,
इतना प्यार करेंगे तुझे कि ,
जिंदगी काम पद जाएगी ,
!!Happy Valentine’s Day !!
तुझसे एतबार करना है ,
दिलो जान से प्यार करना है ,
ख्वाहिश ज्यादा नहीं बस इतनी है मेरी ,
की हर लम्हे में तुझे अपना बना के रखना है !
!!Happy Valentine’s Day !!
सफर वही तक है जहाँ तक तुम हो ,
नजर वही तक है जहाँ तक तुम हो ,
हजारो फूल देखे है इस गुलशन में मगर,
खुशबू वही तक है जहाँ तक तुम हो !
!! Happy Valentine’s Day !!
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है ,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है ,
मुबारक हो आपको चॉकलेट डे का
यह प्यारा त्यौहार ,
हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है !
!!हैप्पी चॉकलेट डे !!
फिजा में महकती शाम हो तुम ,
प्यार में झलकता जाम हो तुम ,
सीने में छुपाये फिरते है हम यादे तुम्हारी ,
इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम !
!!Happy Valentine’s Day !!
उनका मीठा सा प्यार
लाया है मेरे जीवन में बहार
सारे जहाँ में ना कोई तुमसा
चॉकलेट डे के दिन करू प्यार का इजहार !
!!Happy Valentine’s Day !!
बिन पुकारे हमें साथ पाओगे ,
करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे ,
मतलब ये नहीं है की रोज याद करना ,
बस याद रखना उस वक्त जब ,
अकेले – अकेले चॉकलेट खाओगे तुम !
!!Happy Chocolate Day !!
जानते है वो फिर भी अनजान बनते है ,
इसी तरह वो हमें परेशान करते है ,
पूछते है हमसे कि आपको क्या पसंद है ,
खुद जवाब होकर सवाल करते है !
!!Happy Teddy Day 2020 !!
तुम हँसते रहो Teddy Bear की तरह ,
मुस्कुराते रहो हमेशा छलकती Bear की तरह ,
बस गए हो दिल में किसी Dear की तरह !
!!Happy Valentine’s Day !!
मंजिल भी तुम हो , तलाश भी तुम हो ,
उम्मीद भी तुम हो , आस भी तुम हो ,
कैसे कहूं इश्क भी तुम हो और जूनून भी तुम ही हो ,
अब जब अहसास तुम हो तो जिंदगी भी तुम ही हो !
!!Happy Valentine’s Day !!
उन्हें ये शिकायत है हमसे ,
की हम हर किसी को देख कर मुस्कुराते है ,
नासमझ है वो क्या जाने ,
हमें तो हर चेहरे में वो ही नजर आते है !
!!Happy Valentine’s Day !!
आज प्रॉमिस डे है , करो हमसे वादा कि ,
कभी मेरा दिल नहीं दुखाओगे। …..
कभी मुझे छोड़ के नहीं जाओगे। …..
ख़ुशी और गम में हमेशा साथ निभाओगे। ….
मुझे और सिर्फ मुझे ही चाहोगे। …
वादा करो सनम। ……..
!!Happy Promise Day 2020 !!
मोहब्बत होगी हद से ज्यादा ,
चाहेंगे तुझे खुद से ज्यादा ,
वादा है तुम्हे अपना बना के रखेंगे ऐसे ,
की तुम रहोगे मुझ में मुझसे ज्यादा !
!!Happy Valentine’s Day !!
आँख खुले तो चेहरा मेरे यार का हो ,
आंख बंद हो तो सपना मेरे प्यार का हो ,
मै जी लूंगा सिर्फ उस एक पल में ,
बस इतना वादा कर दो
कि हर साँस पर हक़ सिर्फ आपका हो !
!!Happy Valentine’s Day !!
मेरे दिल की हर धड़कन कह रही है ,
मै तुम से और ज्यादा मोहब्बत करू ,
एक लम्बा अरसा जो साथ है हमने
गुजरा , ये तुमसे वादा रहा हमारा !
!!Happy Valentine’s Day !!
लग जा गले के फिर ये हसीन
रात हो न हो ,
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो !
!!Happy Hug Day 2020 !!
आके तेरी बाँहों में हर शाम लगे सिंदूरी
मेरे मन को महकाये तेरे मन की कस्तूरी !
!!Happy Hug Day 2020 !!
कोई कहे इसे जादू की झप्पी ,
कोई कहे इसे प्यार ,
मौका खूबसूरत ………
आ गले लग जा मेरे यार !
!!Happy Hug Day 2020 !!
हम को हमी से चुरा लो ,
दिल में कही तुम छुपा लो
हम अकेले न दूर हो जाए तुमसे ,
पास आओ गले से लगा लो !
!!Happy Hug Day 2020 !!
मेरे प्यार का अफसाना भी है ,
इसमें प्यार का खजाना भी है ,
इसलिए चाहते है आपसे एक Kiss मांगना ,
और आज तो मांगने का बहाना भी है !
!! Happy Kiss Day 2020 !!
मै सिर्फ दो लोगो से ही प्यार करता हूँ ,
एक तो मेरी माँ जिन्होंने मुझे जन्म दिया ,
और दूसरी वो पगली जिसने मेरे लिए जन्म लिया !
!! Happy Kiss Day 2020 !!
लफ्जो में क्या तारीफ करूँ आपकी ,
आप लफ्जो में कैसे समां पाओगे ,
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे ,
मेरी आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नजर आओगे !
!!Happy Valentine’s Day !!
आपको पाकर अब खोना नहीं चाहते ,
इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते ,
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का ,
आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते !
!!Happy Valentine’s Day !!
हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले ,
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे ,
हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो ,
हम चाहे रहे या ना रहे !
!!Happy Valentine’s Day !!
फूल बनकर मुस्कुराना हम जानते है ,
मुस्कुराकर गम भुलाना हम जानते है ,
मिलकर लोग खुश हुए तो क्या हुआ ,
बिना मिले ही रिश्ते निभाना हम जानते है !
!!Happy Valentine’s Day !!
यूँ हर पल सताया न कीजिये,
यूँ हमारे दिल को तड़पाया न कीजिये ,
क्या पता कल हम हो न हो इस जहाँ में ,
यूँ नजर हमसे आप चुराया न कीजिये !
!!Happy Valentine’s Day !!
एक लहर तेरे ख्यालो की ,
मेरे वजूद को भिगो जाती है ,
एक बून्द तेरी याद की ,
मुझे इश्क के दरिया में डुबो जाती है !
!!Happy Valentine’s Day !!
मेरी हर ख्वाहिश तुम हो ,
मेरी चाहत मेरा प्यार तुम हो ,
तुम समझ न पाओ शायद इस बात को ,
पर मेरी जिंदगी मेरे जीने की वजह तुम हो !
!!Happy Valentine’s Day !!
खुशबु तेरे प्यार की मुझे महका जाती है ,
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है ,
साँस तो बहुत वक्त लेती है आने – जाने में ,
हर साँस से पहले तेरी याद दिल को धड़का जाती है !
!!Happy Valentine’s Day !!
दिल में एक छोटा – सा आशियाना है ,
वहां पे एक छोटा – सा नजराना है ,
पर ये बात सब से छुपाना है…..
की यही पे तो जान आपका ठिकाना है !
!!Happy Valentine’s Day !!
दोस्तों आशा करते है आपको यह Best Valentine’s Day Shayari, Status in Hindi/ वैलेंटाइन डे शायरी 2020 जरूर पसंद आये होंगे ! अगर आपको यह पसंद आये है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp और FaceBook पर शेयर जरूर करे ! धन्यवाद !
Also Read : अनमोल रिश्ते के 20 सूत्र !
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !