Contents
- 1 Biography of Sachin Tendulkar in Hindi – सचिन तेंदुलकर की जीवनी
- 1.1 About Sachin Tendulkar Biography in Hindi
- 1.1.1 सचिन तेंदुलकर जीवन परिचय ( Sachin Tendulkar Introduction ) :
- 1.1.2 सचिन तेंदुलकर की शिक्षा ( Sachin Tendulkar Education ) :
- 1.1.3 क्रिकेट की शुरुआत ( Sachin Tendulkar Cricket Career ) :
- 1.1.4 सचिन तेंदुलकर वैवाहिक जीवन ( Sachin Tendulkar Marriage Life ) :
- 1.1.5 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण ( Debut in International Cricket ) :
- 1.1.6 सचिन के विश्व कीर्तिमान ( Sachin Tendulkar World Record ) :
- 1.1.7 सचिन तेंदुलकर आई पी एल ( Sachin Tendulkar IPL Match Record ) :
- 1.1.8 सचिन तेंदुलकर पुरस्कार व् सम्मान ( Sachin Tendulkar Awards ) :
- 1.1.9 सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट से सन्यास ( Sachin Tendulkar Retirement ) :
- 1.2 Related
- 1.1 About Sachin Tendulkar Biography in Hindi
Biography of Sachin Tendulkar in Hindi – सचिन तेंदुलकर की जीवनी
नाम (Name ) | सचिन तेंदुलकर / Sachin Tendulkar |
पिता का नाम ( Father’s Name ) | रमेश तेंदुलकर |
माता का नाम ( Mother’s Name ) | रजनी तेंदुलकर |
पत्नी का नाम ( Wife’s Name ) | अंजलि तेंदुलकर |
पुत्र का नाम ( Son ) | अर्जुन तेंदुलकर |
पुत्री का नाम ( Daughter ) | सारा तेंदुलकर |
जन्म तारीख ( Date of Birth ) | 24 अप्रैल 1973 |
जन्म स्थान ( Birth Place ) | मुंबई , महाराष्ट्र |
धर्म ( Religion ) | हिन्दू |
About Sachin Tendulkar Biography in Hindi
वह दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने मात्र 16 वर्ष की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया ! सचिन के नाम टेस्ट व् एकदिवसीय क्रिकेट दोनों में सबसे ज्यादा शतक व् सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकार्ड है ! तो चलिए शुरू करते है About Sachin Tendulkar Biography in Hindi –
सचिन तेंदुलकर जीवन परिचय ( Sachin Tendulkar Introduction ) :
सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल, 1973 को एक ब्राह्मण परिवार में मुंबई , महाराष्ट्र में हुआ ! इनके पिता का नाम रमेश तेंदुलकर है , जो की एक मराठी नॉवेल लेखक है ! इनकी माता का नाम रजनी तेंदुलकर है ! सचिन का नाम उसके पिता रमेश तेंदुलकर ने संगीतकार देव बर्मन के नाम पर रखा था ! सचिन के बड़े भाई जिसका नाम अजित तेंदुलकर है ! जिन्होंने सचिन को खेल के लिए प्रोत्साहित किया था ! सचिन के एक भाई नितिन तेंदुलकर और एक बहन सविता तेंदुलकर भी है ! सचिन अपने भाई – बहनो में सबसे छोटे है !
सचिन तेंदुलकर की शिक्षा ( Sachin Tendulkar Education ) :
Sachin Tendulkar पढ़ाई में ज्यादा होशियार नहीं थे ! वह एक औसत विद्यार्थी की श्रेणी में आते थे ! सचिन की प्रारंभिक शिक्षा बांद्रा की इंडियन एजुकेशन सोसाइटी की न्यू इंग्लिश स्कूल में हुई ! सचिन की पढ़ाई से ज्यादा क्रिकेट में रूचि थी ! क्रिकेट कोच रमाकांत आचरेकर ने सचिन की क्रिकेट के प्रति रूचि देखकर दादर शारदाश्रम विद्या मंदिर हाई स्कूल में दाखिला लेने की सलाह दी ! क्योंकि इस स्कूल की क्रिकेट टीम अच्छी थी !
यहाँ से कई प्रतिभावान खिलाडी निकले हुए थे ! इसके बाद सचिन उच्च शिक्षा के लिए मुंबई के खालसा कॉलेज गये ! क्रिकेट की व्यस्तता को देखते हुए सचिन ने अपनी पढाई बिच में ही छोड़ दी ! और क्रिकेट को ही अपना करियर बनाया !
क्रिकेट की शुरुआत ( Sachin Tendulkar Cricket Career ) :
सचिन ने शारदाश्रम विद्यामंदिर में अपनी शिक्षा ग्रहण की ! तेज गेंदबाज बनने के लिए उन्होंने एम्. आर. एफ. पेस फाउंडेशन के अभ्यास कार्यक्रम में शिरकत की ! लेकिन उनकी बल्लेबाजी की क्षमता को देखते हुए गेंदबाजी कोच डेनिश लिली ने उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने को कहा !
रमाकांत आचरेकर के निर्देशन में छोटी उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू करके तेंदुलकर ने 1988 में स्कूल के एक हॉरिश शील्ड मैच में विनोद कांबली के साथ खेलते हुए 664 रनो की साझेदारी कर स्कूल क्रिकेट में विश्व कीर्तिमान स्थापित किया ! इस धमाकेदार जोड़ी के अद्वितीय प्रदर्शन के कारण एक गेंदबाज तो रो ही दिया और विरोधी पक्ष ने मैच आगे खेलने से ही इंकार कर दिया ! सचिन ने इस मैच में 320 रन और पूरी प्रतियोगिता में एक हजार से भी ज्यादा रन बनाये !
युवावस्था में सचिन अपने कोच के साथ घंटो अभ्यास करते थे ! उनके कोच स्टम्प्स पर एक रूपये का सिक्का रख देते थे ! और जो गेंदबाज सचिन को आउट करता , वह सिक्का उसी को मिलता ! और यदि सचिन बिना आउट हुए पुरे समय बल्लेबाजी करने में सफल हो जाते , तो ये सिक्का उन्हें मिलता था !
Sachin के अनुसार उस समय उनके दवारा जीते गए 13 सिक्के आज भी उन्हें सबसे प्रिय है ! सचिन ने अपना पहला प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच मुंबई के लिए 14 वर्ष की उम्र में खेला !
सचिन तेंदुलकर वैवाहिक जीवन ( Sachin Tendulkar Marriage Life ) :
सचिन तेंदुलकर की पत्नी का नाम अंजलि तेंदुलकर है ! जो कि एक शिशु रोग विशेषज्ञ है ! कहा जाता है कि सचिन की अंजलि से मुलाकात एयरपोर्ट पर हुई थी ! और इनकी रिलेशनशिप 5 साल तक चली , इसके बाद उन्होंने 24 मई , 1995 को शादी कर ली ! सचिन बचपन से ही शर्मीले स्वभाव के थे ! इस कारण उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर ज्यादा बाते शेयर नहीं की है ! सचिन के एक कड़की और एक लड़का है ! लड़की का नाम सारा तेंदुलकर है , तथा लड़के का नाम अर्जुन तेंदुलकर है !
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण ( Debut in International Cricket ) :
सचिन ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में प्रदार्पण 15 नवम्बर ,1989 को पाकिस्तान के खिलाफ कराची में किया ! तथा सचिन ने अपना पहला एकदिवसीय क्रिकेट मैच भी पाकिस्तान के खिलाफ 18 दिसंबर, 1989 को खेला था ! टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक बनाकर उन्होंने सुनील गावस्कर , डॉन ब्रेडमेन और विवियन रिचडर्स जैसे क्रिकेट के पूर्व महारथियों के स्थापित कीर्तिमान तोड़ दिए !
वह एकदिवसीय क्रिकेट में 18000 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाडी है ! वह दो बार भारतीय टीम के कप्तान भी बने ! टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाडी तेंदुलकर ने मात्र 16 वर्ष की उम्र में 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में अपने क्रिकेट जीवन की शुरुआत की !
अद्भुत बल्लेबाजी करते हुए 20 वी सदी के अंत तक लगभग 11 वर्षो के पेशेवर खेल जीवन में उन्होंने 54.84 रन का खासा ऊँचा टेस्ट बल्लेबाजी औसत बनाये रखा ! जो कि ग्रेग चेपल , विवियन रिचडर्स , जावेद मियादाद , ब्रायन लारा और सुनील गावस्कर जैसे धुरंधरों के रन औसत से कही अधिक है !
5 फुट 5 इंच लम्बे तेंदुलकर अपने कद की कमी को अपने पैरो के फुर्तीलेपन से पूरा करते है ! क्रिकेट इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में से एक सर डोनाल्ड ब्रेडमैन ने तेंदुलकर की यह कहते हुए प्रशंसा की कि पिछले 50 वर्षो में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले बेशुमार बल्लेबाजों में सिर्फ तेंदुलकर ही उनकी शैली के निकट पहुँच सके है !
सचिन के विश्व कीर्तिमान ( Sachin Tendulkar World Record ) :
- अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक (टेस्ट +एकदिवसीय मैच ) पूरा करने वाले विश्व के एकमात्र बल्लेबाज !
- सबसे ज्यादा वन डे मैच ( 463 मैच ) खेलने का रिकॉर्ड !
- वन दे मैचों में सबसे ज्यादा रन ( 18426 रन ) बनाने का रिकॉर्ड !
- वन डे मैचों में सबसे ज्यादा 49 शतक बनाने का रिकॉर्ड !
- वन डे क्रिकेट इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर !
- वन डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज का रिकॉर्ड !
- वन डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच का रिकॉर्ड !
- विश्वकप क्रिकेट मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड !
- विश्वकप में सबसे ज्यादा शतक , अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड !
- 1996 और 2003 विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज !
- टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 51 शतक बनाने का रिकॉर्ड !
- सबसे ज्यादा 200 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड !
- टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन ( 15921 ) बनाने का कीर्तिमान !
- टेस्ट क्रिकेट में 13000 , 14000 और 15000 रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज !
- अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों ( टेस्ट , वन डे एवं टी – ट्वेंटी ) में सबसे ज्यादा रन ( 34357 रन ) बनाने का कीर्तिमान !
सचिन तेंदुलकर आई पी एल ( Sachin Tendulkar IPL Match Record ) :
सचिन का आईपीएल में भी शानदार रिकॉर्ड रहा है ! वह मुंबई इंडियंस की तरफ से मैच खेलते थे ! सचिन ने अपने आईपीएल करियर में कुल 78 मैच खेले है ! जिसमे उन्होंने कुल 2334 रन बनाये है ! इसमें एक शतक तथा 13 अर्धशतक भी शामिल है ! इनका स्ट्राइक रेट 119.82 का रहा है ! इस दौरान इन्होने 295 चौके व् 29 छक्के भी लगाए है !
सचिन तेंदुलकर पुरस्कार व् सम्मान ( Sachin Tendulkar Awards ) :
- 2013 में सचिन को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ भारत रत्न ‘ दिया गया ! इस सम्मान को पाने वाले वह सबसे कम उम्र के व्यक्ति और सर्वप्रथम खिलाडी है !
- 1997 – 98 में ‘राजीव गाँधी खेल रत्न‘ पुरस्कार से सम्मानित पहले क्रिकेट खिलाडी बने !
- 2008 में ‘पद्म विभूषण ‘ से भी सम्मानित किये जा चुके है !
- 1994 में ‘अर्जुन पुरस्कार ‘ से सम्मानित !
- 1999 में ‘पद्म श्री ‘ , भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से भी सम्मानित !
- 2001 में ‘महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार ‘, जो की महाराष्ट्र राज्य का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है !
- 1997 – इस साल के विज्डन क्रिकेटर !
- 2003 – क्रिकेट विश्वकप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट !
- 2004 ,2007, 2010 – आईसीसी विश्व वनडे एकादश में शामिल !
- 2009 , 2010 , 2011 – आईसीसी विश्व टेस्ट एकादश में शामिल !
- 2010 – लन्दन में पीपुल्स च्वॉइस अवार्ड सम्मानित !
- 2010 – विज्डन लीडिंग द ईयर !
- 2010 – वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के लिए आईसीसी पुरस्कार , सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी !
- 2010 – एलजी पीपुल्स च्वाइस अवार्ड !
- 2010 – भारतीय वायु सेना द्वारा मानद ग्रुप कैप्टेन की उपाधि !
- 2011 – बीसीसीआई द्वारा वर्ष के सर्वश्रेष्ठ भारतीय !
- 2011 – कैस्ट्रॉल वर्ष के इंडियन क्रिकेटर !
- 2012 – सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की मानद आजीवन सदस्यता !
- 2012 – ऑस्ट्रेलिया के आदेश के मानद सदस्य , ऑस्ट्रेलिया सरकार द्वारा दिया गया !
- 2012 , अप्रैल में भारतीय संसद में राज्यसभा मनोनीत सदस्य !
- 2013 – भारतीय पोस्टल सर्विस ने तेंदुलकर का एक डाक टिकट जारी किया और वह मदर टेरेसा के बाद दूसरे भारतीय बने ! जिनके लिए ऐसा डाक टिकट उनके अपने जीवनकाल में जारी किया गया !
- 2020 – लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड से सम्मानित !
सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट से सन्यास ( Sachin Tendulkar Retirement ) :
क्रिकेट की दुनिया का भगवान कहा जाने वाला ! करोड़ो प्रशंसकों के दिलो पर राज करने वाला मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर ने 23 दिसंबर 2012 को वनडे क्रिकेट से सन्यास ( Retirement ) की घोषणा की ! तथा 16 नवम्बर 2013 को अपना अंतिम टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 74 रनो की मैच विजयी पारी खेलने के बाद क्रिकेट की दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया ! यह दिन सचिन के प्रशंसकों को निराश करने वाला दिन था ! आज भी इस महान खिलाडी को प्रशंसक खेल के मैदान में बहुत मिस करते है !
Note : About Sachin Tendulkar Biography in Hindi आर्टिकल में अगर आपको कोई त्रुटि लगे तो प्लीज हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताए ! ताकि हम इसमें सुधार कर सके !
दोस्तों Biography of Sachin Tendulkar in Hindi आपको कैसी लगी ! अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ! धन्यवाद् !
Also Read :
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !