लाल बहादुर शास्त्री के अनमोल विचार – Lal Bahadur Shastri Quotes In Hindi

लाल बहादुर शास्त्री के अनमोल विचार – Lal Bahadur Shastri Quotes  In Hindi

नाम ( Name )     लाल बहादुर शास्त्री / Lal Bahadur Shastri
जन्म ( Born )     2 अक्टूम्बर , 1904 , वाराणसी ( उतरप्रदेश )
मृत्यु ( Death )    11 जनवरी , 1966 , ताशकंद , सोवियत संघ
पिता का नाम (Father’s Name ) शारदा प्रसाद श्रीवास्तव
माता का नाम ( Mother’s Name ) रामदुलारी देवी
पत्नी ( Wife )   ललिता देवी
राष्ट्रीयता ( Nationality )     भारतीय
व्यवसाय ( Profession )    राजनेता , स्वतंत्रता सेनानी
उपलब्धि ( Achievement ) भारत के दुसरे प्रधानमंत्री , “जय जवान , जय किसान’ का नारा दिया !

 

 Lal Bahadur Shastri Quotes / Lal Bahadur Shastri Salogan In Hindi

 


Quote 1 : It is very important to raise economic issues in our country, because with those issues, we can fight our biggest enemy poverty and unemployment.

In Hindi : हमारे देश में आर्थिक मुद्दे उठाने बेहद जरुरी है , क्योंकि उन्ही मुद्दों से हम अपने सबसे बड़े दुश्मन गरीबी और बेरोजगारी से लड़ सकते है !


Quote 2 : We all have to work with the same dedication and the same determination in our respective regions, which inspires and encourages a warrior in the battlefield and it is not just to speak but to act in reality.

In Hindi : हम सभी को अपने – अपने क्षेत्रो में उसी समर्पण उसी उत्साह और उसी संकल्प के साथ काम करना होगा , जो रणभूमि में एक योद्धा को प्रेरित और उत्साहित करती है और यह सिर्फ बोलना नहीं है बल्कि वास्तविकता में करके दिखाना है !


Quote 3 : We want freedom for the country, not by exploiting others, nor by showing harm or harm to other countries, I want such freedom for my country so that other countries can learn something from my country.

In Hindi : हम देश के लिए आजादी चाहते है दुसरे लोगो का शोषण करके नहीं और न ही दुसरे देशो को हानि या फिर निचा दिखाकर , मै  अपने देश के लिए ऐसी आजादी चाहता हूँ ताकि दुसरे देश मेरे देश से कुछ सिख सके !


Quote 4 : True democracy to society can never be achieved with violence and untruth.

In Hindi : समाज को सच्चा लोकतंत्र कभी भी हिंसा और असत्य से हासिल नहीं किया जा सकता है !


Quote 5 : Success in science and scientific work does not come from the provision of unlimited or large resources, but from choosing the problems and objectives wisely and cautiously and above all, what is needed is continuous hard work and dedication.

In Hindi : विज्ञानं और वैज्ञानिक कार्यो में सफलता असीमित या बड़े संसाधनों का प्रावधान करने से नहीं मिलती बल्कि यह समस्याओ और उद्देश्यों को बुद्धिमानी और सतर्कता से चुनने से मिलती है और सबसे बढ़कर जो चीज चाहिए वो है निरंतर कठोर परिश्रम और समर्पण !


Quote 6 : I am not as simple as I look.

In Hindi : मै जैसा दिखता हूँ उतना साधारण मै हूँ नहीं !


Quote 7 : Eliminating corruption is not an easy task. It is very difficult to get hold of it, but I say with the whole claim that if we do not deal with this problem seriously, we will fail to fulfill our duties.

In Hindi : भ्रष्टाचार को ख़त्म करना कोई आसान काम नहीं है . इसे पकड़ना बहुत मुश्किल है , लेकिन में पुरे दावे के साथ कहता हूँ कि यदि हम इस परेशानी से गंभीरता के साथ नहीं निपटेंगे तो हम अपने कर्तव्यो का निर्वाह करने में असफल रहेंगे !


Quote 8 : I think the basic idea of ​​the administration is to keep the society united so that it can develop and move towards its goals.

In Hindi : मेरी समझ से प्रशासन का मूल विचार यह है कि समाज को एकजुट रखा जाए ताकि वह विकास कर सके और अपने लक्ष्यों की तरफ बढ़ सके !


Quote 9 : We believe in peace and peaceful development not only for ourselves but for the whole world.

In Hindi : हम सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि समस्त विश्व के लिए शांति और शांतिपूर्ण विकास में विश्वास रखते है !


Quote 10 : Those who govern should see how people react to the administration. Therefore, the public is the chief.

In Hindi : जो शासन करते है उन्हें देखना चाहिए कि लोग प्रशासन पर किस तरह प्रतिक्रिया करते है . अतः जनता ही मुखिया होती है !


Quote 11 : Nothing is greater than establishing unity and solidarity among the people who are required for our strength and stability.

In Hindi : हमारी ताकत और स्थिरता के लिए हमारे सामने जो जरुरी काम है उनमे लोगो में एकता और एकजुटता स्थापित करने से बढ़ कर कोई काम नहीं !


Quote 12 : Loyalty to the country comes first of all loyalty and it is complete loyalty because no one can wait to see what they get in return.

In Hindi : देश के प्रति निष्ठां सभी निष्ठाओ से पहले आती है और यह पूर्ण निष्ठां है क्योंकि इसमें कोई प्रतीक्षा नहीं कर सकता कि बदले में उसे क्या मिलता है !


Quote 13 : Our path is straightforward and clear. Establish a socialist democracy with freedom and prosperity for all in our country, and the relation of world peace and friendship with all other countries.

In Hindi : हमारा रास्ता सीधा और स्पष्ट है . अपने देश में सबके लिए स्वतंत्रता और सम्पन्नता के साथ समाजवादी लोकतंत्र की स्थापना और अन्य सभी देशो के साथ विश्व शांति और मित्रता का सम्बन्ध रखना है !


Quote 14 : Protecting freedom is not just the job of soldiers. For this the entire country will have to be strong.

In Hindi : आजादी की रक्षा केवल सैनिको का काम नहीं है ! इसके लिए पुरे देश को मजबूत होना होगा !


Quote 15 : If any one person is left to be called untouchable in some form, then India will have to bow its head in shame.

In Hindi : यदि कोई एक व्यक्ति भी ऐसा रह गया जिसे किसी रूप में अछूत कहा जाए तो भारत को अपना सर शर्म से झुकाना पड़ेगा !


Quote 16 : The law should be respected so that the basic structure of our democracy remains intact and, it becomes even stronger.

In Hindi : कानून का सम्मान किया जाना चाहिए ताकि हमारे लोकतंत्र की बुनियादी संरंचना बरकरार रहे और , यह और भी मजबूत बने !


Quote 17 : People can never get true democracy and swaraj through violence and untruth.

In Hindi : लोगो को सच्चा लोकतंत्र और स्वराज कभी – भी हिंसा और असत्य से प्राप्त नहीं हो सकता !


Quote 18 : When freedom and integrity are in danger, the only duty is to counter that choice with full force, we have to stand together and stand firm for any kind of expected sacrifice.

In Hindi : जब स्वतंत्रता और अखंडता खतरे में हो , तो पूरी शक्ति से उस चुनोती का मुकाबला करना ही एकमात्र कर्तव्य होता है , हमें एक साथ मिलकर किसी भी प्रकार के अपेक्षित बलिदान के लिए दृढ़तापूर्वक तत्पर रहना है !


दोस्तों उम्मीद करता हूँ लाल बहादुर शास्त्री के अनमोल विचार – Lal Bahadur Shastri Quotes  In Hindi लेख आपको अच्छा लगा होगा , हमें कमेंट करके जरुर बताये !

Related Post :

 

Leave a Comment