Mahadevi Verma Poems in Hindi – महादेवी वर्मा की कविताये
महादेवी वर्मा – जीवन परिचय
महादेवी वर्मा का जन्म 26 मार्च 1907 को उत्तरप्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में हुआ था ! घर में आई कन्या को देवी के रूप मानते हुए उनके बाबा ने इनका नाम ‘महादेवी वर्मा ‘ रखा !इनके पिता श्री गोविन्द प्रसाद वर्मा जी एक विद्यालय में प्राध्यापक थे , और इनकी माता हेमरानी देवी देवी पूजा पाठ में तल्लीन रहने वाली थी , जिनकी वेद – पुराण तथा संगीत में रूचि थी !
कवयित्री महादेवी वर्मा को हिंदी साहित्य में उनकी कविताओं , संस्मरण ,रेखाचित्रों और उत्कृष्ट रचनाओं के लिए जाना जाता है ! महादेवी वर्मा न केवल एक प्रसिद्ध कवयित्री थी बल्कि एक कुशल समाज सुधारक भी थी ! उन्होंने महिलाओं को शिक्षित करने के लिए कई क्रांतिकारी कदम उठाये ! उनके लेखो और कविताओं में बात यह थी की वह सदैव अनुकूल शब्दों का प्रयोग करती थी ! महादेवी वर्मा की बहुत सी प्रसिद्ध रचनाये है जिनमे कुछ रचनाये हम यहाँ प्रस्तुत कर रहे है –
महादेवी वर्मा की कविताये – Mahadevi Verma Poems in Hindi
Mahadevi Verma Poem – मिटने का अधिकार
वे मुस्कुराते फूल , नहीं
जिनको आता है मुरझाना ,
वे तारो के दीप , नहीं
जिनको भाता है बुझ जाना
Mahadevi Verma Poem –
जीवन दीप
किन उपकरणों का दीपक,
किसका जलता है तेल ?
किसकी वृति , कोन करता
इसका ज्वाला से मेल ?
शुन्य काल के पुलिनो पर
जाकर चुपके से मौन
इसे भहा जाता लहरों में
वह रहस्यमय कौन ?
कुहरे सा धुंधला भविष्य है ,
है अतीत ताम घोर ,
कौन बता देगा जाता यह
किस असीम की और ?
पावस की निशि में जुगनू का
ज्यों आलोक – प्रसार !
इस आभा में लगता तम का
और गहन विस्तार !
इन उताल तरंगो पर सह
झंझा के आघात ,
जलना ही रहस्य है बुझना
है नैसर्गिक बात !
Mahadevi Verma Poem –
बताता जा रे अभिमान
बताता जा रे अभिमान
कण – कण उर्वर करते लोचन
स्पंदन भर देता सूनापन
जग का धन मेरा दुःख निर्धन
तेरे वैभव की भिक्षुक या
कहलाऊ रानी !
बताता जा रे अभिमान
दीपक सा जलता अंतस्तल
संचित कर आंसू के बादल
लिपटी है इससे प्रलयनिल ,
क्या यह दीप जलेगा तुझसे
भर हिम का [पानी ?
बताता जा रे अभिमान
चाहा था तुझमे मिटना भर
दे ड़ाला बनना मिट- मिटकर
यह अभिशाप दिया है या वर ,
पहली मिलन कथा हूँ या मै
चिर – विरह कहानी !
बताता जा रे अभिमान
Also Read:-
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !