Maithilisharan Gupt Poem in Hindi !
मैथिलीशरण की हिंदी कविता
दोस्तों आज हम प्रस्तुत कर रहे है हिंदी जगत के जाने – माने कवी Maithilisharan Gupt Poem in Hindi ! मैथिलीशरण की हिंदी कविता – नर हो न निराश करो मन को ! यह एक ऐसी कविता है जो की आपके अंदर जोश व् ऊर्जा भर देगी ! मैथिलीशरण गुप्त का जन्म 3 अगस्त 1886 को झाँसी , उत्तर प्रदेश में हुआ ! इनके पिता का नाम सेठ रामचरण और माता का नाम काशीबाई था !
आपकी मुख्य रचनाये – साकेत , यशोधरा , जय – भारत , किसान , कुणाल गीत , झंकार , पृथ्वीपुत्र , आदि है ! मैथिलीशरण गुप्त 12 दिसंबर 1964 को दुनिया से अलविदा हो गए ! उनकी एक कविता Maithilisharan Gupt Poem in Hindi आज हम यहाँ प्रस्तुत कर रहे है !
नर हो न, न निराश करो मन को
कुछ काम करो , कुछ काम करो
जग में रहकर कुछ नाम करो
यह जन्म हुआ किस अर्थ अहो
समझो जिसमे यह व्यर्थ न हो
कुछ तो उपयुक्त करो तन को
नर हो , न निराश करो मन को
****
संभलो की सुयोग न जाय चला
कब व्यर्थ हुआ सदुपाय भला
समझो जग को न नीरा सपना
पथ आप प्रशस्त करो अपना
अखिलेश्वर है अवलम्बन को
नर हो , न निराश करो मन को !
****
जब प्राप्त तुम्हे सब तत्व यहाँ
फिर जा सकता वह सत्व कहाँ
तुम स्वत्व सुधा रस पान करो
उठके अमरत्व विधान करो
दवरूप रहो भव कानन को
नर हो , न निराश करो मन को !
****
निज गौरव का नित ज्ञान रहे
हम भी कुछ है यह ध्यान रहे
मरणोत्तर गुंजित गान रहे
सब जाय अभी पर मान रहे
कुछ हो न तजो निज साधन को
नर हो , न निराश करो मन को !
****
प्रभु ने तुमको दान किये
सब वांछित वस्तु विधान किये
तुम प्राप्त करो उनको न अहो
फिर है यह किसका दोष कहो
समझो न अलभ्य किसी धन को
नर हो , न निराश करो मन को !
****
किस गौरव के तुम योग्य नहीं
कब कौन तुम्हे सुख भोग्य नहीं
जान हो तुम भी जगदीश्वर के
सब है जिसके अपने घर के
फिर दुर्लभ क्या उसके जन को
नर हो , न निराश करो मन को !
****
करके विधि वाद न खेद करो
निज लक्ष्य निरंतर भेद करो
बनता बस उद्यम ही विधि है
मिलती जिससे सुख की निधि है
समझो धिक् निष्क्रय जीवन को
नर हो , न निराश करो मन को
कुछ काम करो , कुछ काम करो !
****
Related Post :-
दोस्तों Maithilisharan Gupt Poem in Hindi ! मैथिलीशरण की हिंदी कविता आपको कैसी लगी ! हमें कमेंट जरूर करे ! धन्यवाद !
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !