Republic Day Speech For Students In Hindi I गणतंत्र दिवस पर भाषण
मान्यवर अतिथिगण , प्रधानाचार्य , अध्यापक , अध्यापिकाए , मेरे सीनियर और मेरे सहपाठी , सुबह की नमस्ते ! मेरा नाम …! मै कक्षा …. में पढता / पढ़ती हूँ ! अपने इस महान उत्सव गणतंत्र दिवस पर भाषण ( Republic Day Speech ) देना मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है ! सबसे पहले , मै अपने कक्षा अध्यापक को इस महान भारतीय पर्व गणतंत्र दिवस पर मुझे बोलने का मौका देने के लिए सहृदय अभिनन्दन करता / करती हूँ !
मेरे प्रिय साथियों हम आज यहाँ अपने राष्ट्र का सबसे विशेष उत्सव मनाने के लिए एकत्र हुए है ! हम प्रतिवर्ष 26 जनवरी को भारतीय संविधान के लागु होने और भारत को एक गणतंत्र देश के रूप में घोषित होने के कारण गणतंत्र दिवस मनाते है ! मुझे भारत का नागरिक होने पर बहुत गर्व है ! इस दिन हम अपने गणतंत्र देश के लिए दिल से सम्मान प्रदर्शित करने के लिए भारत के राष्ट्रिय ध्वज को फहराते और राष्ट्रीय गान गाते है ! ये पुरे देश में स्कुलो , कालेजो , विश्वविध्यालयो , शेक्षणिक संस्थाओ और भी बहुत से संस्थानों पर मनाया जाता है !
26 जनवरी , 1950 को भारतीय संविधान लागु हुआ था ! 1947 से 1950 के बिच का समय परिवर्तन का समय था और किंग जार्ज प्रथम राज्य के प्रमुख वही लार्ड माउन्टबेटन और सी. राजगोपालचार्य जी भारत के गवर्नर बने थे ! भारत सरकार अधिनियम 1935 को भारतीय संविधान के 26 जनवरी , 1950 के अस्तित्व में आने के बाद भारत में सरकारी कागजातों के रूप में रख दिया था ! 1949 में भारत के संविधान को संवैधानिक समिति द्वारा 26 नवम्बर को ग्रहण किया गया था ! हालाँकि इसे लोकतान्त्रिक सरकारी प्रणाली के साथ बाद में 1950 को देश को एक पूरी तरह से स्वतन्त्र गणराज्य के रूप में घोषित किया गया था !
26 जनवरी को विशेष रूप से इसलिए चुना गया क्योंकि इस समान दिन पर 1930 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारतीय स्वतंत्रता अर्थार्त पूर्ण स्वराज्य घोषित किया गया था ! 1950 में संविधान को ग्रहण करने के बाद , गणतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद बने थे ! भारतीय सेनाओ ( तीनो सेनाओ द्वारा ) राष्ट्रीय राजधानी ( नई दिल्ली ) के साथ – साथ देश के राज्यों की राजधानियों में भी एक भव्य परेड का आयोजन किया जाता है ! राष्टीय राजधानी की परेड रायसीना हिल ( राष्ट्रपति भवन ) से शुरू होकर राजपथ से होते हुए पुराने इण्डिया गेट पर समाप्त होती है ! भारतीय सेना के साथ , देश के राज्य भी अपने देश की संस्कृति और परम्पराओ को दिखाने के लिए परेड में भाग लेते है !
इस दिन पर हमारा देश , मुख्य अतिथि ( किसी दुसरे देश का राजा , प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति ) को 26 जनवरी पर “अतिथि देवो भव” की परम्परा को निभाते हुए आमंत्रित करता है ! भारत के राष्ट्रपति , भारतीय सेनाओ के कमांडर – इन चीफ , भारतीय सेनाओ द्वारा सलामी लेते है ! भारत के प्रधानमंत्री , अमर जवान ज्योति , इंडिया गेट पर शहीद हुए भारतीय सैनिको को पुष्प अर्पित करके श्रदांजलि देते है ! गणतंत्र दिवस का उत्सव 29 जनवरी तक लगातार जारी रहता है जो बीटिंग रिट्रीट समारोह के साथ समाप्त होता है ! इस दिन पर प्रत्येक भारतीय संविधान के लिए अपना सम्मान प्रदर्शित करते है ! इसी के साथ मै अपने शब्दों को विराम देता हूँ ! जय हिन्द , जय भारत
Related Post :
- शिक्षक दिवस पर भाषण !
- झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई पर निबंध !
- Essay on Holi Festival in Hindi- होली पर निबंध !
- परीक्षा में सफलता कैसे पाएँ !
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !