Ryan Toysreview Success Story in Hindi- जो हार मान लेते है उनके लिए प्रेरणा का स्रोत है ये अरबपति बच्चा
दोस्तो आज हम बात कर रहे एक ऐसे बच्चे की जो महज 6 साल का है और करोड़ो रुपए कमा रहा है ! यह बच्चा उन लोगो के लिए प्रेरणा का स्रोत है जो अपनी नौकरी व जिंदगी से हताश है !
जीवन मे हर किसी को कभी न कभी कुछ मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है ! इनसे अधिकतर लोग लड़कर बाहर निकाल जाते है , लेकिन कुछ ऐसे भी है जो निराश होकर हारमान लेते है ! कई मामले तो आत्महत्या तक जा पहुँचते है ! वही दूसरी और रयान नाम का एक छोटा बच्चा इन लोगो के लिए प्रेरणा का स्रोत कहा जा सकता है !
यह महज 6 साल का है और करोड़ो रुपए कमा रहा है !ये बात सच है की बच्चे के माँ – बाप बेशक उसकी मदद कर रहे होंगे , लेकिन मुसीबतों से निराश होकर हारने वालो को इस बच्चे से सीखना चाहिए , की अगर ये छोटा सा बच्चा इतनी छोटी सी उम्र मे पैसे कमा सकता है तो वह भी मेहनत करके पैसे कमा सकता है ! चलिये पहले जान लेते है की ये बच्चा पैसे कैसे कमा रहा है !दरअसल इस बच्चे का एक यूट्यूब चेनल है , जिसका नाम है Ryan Toys Review !
इस परबच्चा खिलोनों को रिव्यू करता है और उनके जरिये ही हर महीने करोड़ो रुपए कमा रहा है !
बच्चे ने 2015 मे 3 साल की उम्र मे ये काम शुरू किया ! आपको बता दे की इस बचे को फोर्ब्स की सबसे अधिक कमाई करने वालेयू-ट्यूबर्स की लिस्ट मे 8 वा स्थान मिल चुका है !
रयान के यूट्यूब चेनल के करीब 1.5 करोड़ subscribers है ! इस बच्चे के विडियो पर अरबों पेज व्यूज आ चुके है , जिन पर दिखाये गए विज्ञापनो से बच्चे ने पिछले साल ही करीब 75 करोड़ रुपए कमाए है !
वॉलमार्ट के साथ साइन की डील
किसी छोटे बच्चे का वॉलमार्ट के साथ डील साइन कर लेना एक बहुत ही बड़ी बात है ! वॉलमार्ट ने बच्चे के नाम से ब्रांड भी बनाया है , जिसका नाम रायल वर्ल्ड रखा है ! अब दुनिया भर के वॉलमार्ट के 2500 से भी अधिक स्टोर्स पर रयान के खिलौने बिकेंगे ! पैसो की दिक्कत के चलते आत्महत्या करने वाले लोगो को अगर रयान जैसे बच्चो की कहानी बताई जाए तो उन्हे निश्चित रूप से प्रेरणा मिलेगी ! डिजिटल इंडिया के इस दौर मे मौके कई है ,बस उन्हे ढूंढने की जरूरत है ! यूट्यूब चेनल शुरू कर पैसे कमाना भी उनमे से एक है !
दोस्तो Ryan Toysreview Success Story in Hindiकहानी आपको कैसी लगी ! अगर ये कहानी आपको अच्छी लगी है please इसे अपने दोस्तो के साथ share जरूर करे ! धन्यवाद !
Also Read :-
- Inspiring Short Story for Kids –आज ही क्यों नहीं ?
- Motivational Short Story –अवसर की पहचान !
- एक बुढिया और बच्चे की शिक्षाप्रद कहानी
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !