भालू पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Bear In Hindi
हेल्लो फ्रेंड्स , कैसे है आप ? आज कि इस पोस्ट में हम भालू पर 10 लाइन निबंध हिंदी में और इंग्लिश दोनों में शेयर कर रहे है ! परीक्षाओ के दौरान आपसे कई बार भालू पर 10 लाइन लिखने के लिए बोला जाता है ! अगर आप इस प्रकार के निबंध को ढूंढ रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पुफुल साबित होगी ! यह निबंध कक्षा 2 , 3 , 4 , 5 , 6, 7 व् 8 वी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी है ! तो आइये शुरू करते है 10 Lines on Bear In Hindi
भालू पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Bear In Hindi
- भालू जंगलो और ध्रुवीय इलाको में पाया जाने वाला जानवर है !
- भालू के चार पैर , दो कान , एक नाक तथा एक छोटी पूंछ भी होती है !
- भालू के आगे के पैर पिछले पैरो की तुलना में थोड़े बड़े होते है जिनका प्रयोग वह अपने शिकार के लिए करता है !
- भालू अपने आगे के दो पैरो को हाथ की तरह इस्तेमाल करता है !
- संसार में भालू दो प्रकार के पाए जाते है !
- पहला है ग्रिजली भालू जिनका रंग भूरा होता है , तथा दूसरा ध्रुवीय भालू जिसका रंग सफ़ेद होता है !
- ग्रिजली भालू अधिकतर जंगलो में पाए जाते है और यह सर्वाहरी अर्थार्त मांस और घास दोनों का सेवन करते है जबकि ध्रुवीय भालू मांसाहारी होते है !
- भालू अधिकतर अकेले रहना पसंद करता है !
- भालू पेड़ पर आसानी से चढ़ सकते है और पानी में भी तैर सकते है !
- भालू की औसत उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष होती है !
10 Lines on Bear In English
- Bear is an animal found in forests and polar regions.
- Bears also have four legs, two ears, a nose and a short tail.
- The front legs of the bear are slightly larger than the hind legs, which it uses for its prey.
- The bear uses its front two legs as a hand.
- There are two types of bears in the world.
- The first is the grizzly bear whose color is brown, and the second is the polar bear whose color is white.
- Grizzly bears are mostly found in the forests and they are omnivores ie they eat both meat and grass whereas polar bears are carnivores.
- Bear mostly likes to be alone.
- Bears can easily climb trees and even swim in water.
- The average lifespan of a bear is about 25 to 30
Related Post :
- बन्दर पर 10 लाइन निबंध !
- ऊंट पर निबंध 10 लाइन !
- हॉकी पर 10 लाइन निबंध !
- मेरा प्रिय खेल कबड्डी पर 10 लाइन निबंध !
- राष्ट्रीय पक्षी मोर पर 10 लाइन निबंध !
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !