भालू पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Bear In Hindi

भालू पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Bear In Hindi

हेल्लो फ्रेंड्स , कैसे है आप ? आज कि इस पोस्ट में हम भालू पर 10 लाइन निबंध हिंदी में और इंग्लिश दोनों में शेयर कर रहे है ! परीक्षाओ के दौरान आपसे कई बार भालू पर 10 लाइन लिखने के लिए बोला जाता है ! अगर आप इस प्रकार के निबंध को ढूंढ रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पुफुल साबित होगी ! यह निबंध कक्षा 2 , 3 , 4 , 5 , 6, 7 व् 8 वी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी है ! तो आइये शुरू करते है 10 Lines on Bear In Hindi

भालू पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Bear In Hindi

  1. भालू जंगलो और ध्रुवीय इलाको में पाया जाने वाला जानवर है !
  2. भालू के चार पैर , दो कान , एक नाक तथा एक छोटी पूंछ भी होती है !
  3. भालू के आगे के पैर पिछले पैरो की तुलना में थोड़े बड़े होते है जिनका प्रयोग वह अपने शिकार के लिए करता है !
  4. भालू अपने आगे के दो पैरो को हाथ की तरह इस्तेमाल करता है !
  5. संसार में भालू दो प्रकार के पाए जाते है !
  6. पहला है ग्रिजली भालू जिनका रंग भूरा होता है , तथा दूसरा ध्रुवीय भालू जिसका रंग सफ़ेद होता है !
  7. ग्रिजली भालू अधिकतर जंगलो में पाए जाते है और यह सर्वाहरी अर्थार्त मांस और घास दोनों का सेवन करते है जबकि ध्रुवीय भालू मांसाहारी होते है !
  8. भालू अधिकतर अकेले रहना पसंद करता है !
  9. भालू पेड़ पर आसानी से चढ़ सकते है और पानी में भी तैर सकते है !
  10. भालू की औसत उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष होती है !

 

10 Lines on Bear In English

  1. Bear is an animal found in forests and polar regions.
  2. Bears also have four legs, two ears, a nose and a short tail.
  3. The front legs of the bear are slightly larger than the hind legs, which it uses for its prey.
  4. The bear uses its front two legs as a hand.
  5. There are two types of bears in the world.
  6. The first is the grizzly bear whose color is brown, and the second is the polar bear whose color is white.
  7. Grizzly bears are mostly found in the forests and they are omnivores ie they eat both meat and grass whereas polar bears are carnivores.
  8. Bear mostly likes to be alone.
  9. Bears can easily climb trees and even swim in water.
  10. The average lifespan of a bear is about 25 to 30

Related Post :

Leave a Comment