राष्ट्रीय पक्षी मोर पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Peacock In Hindi

राष्ट्रीय पक्षी मोर पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Peacock In Hindi

मोर हमारा राष्ट्रीय पक्षी है ! अक्सर आपने मोर को बारिश के मौसम में नाचते हुए जरुर देखा होगा ! यह नाचते हुए काफी सुन्दर और मनमोहक लगता है ! आज की इस पोस्ट में हम मोर पर 10 लाइन निबंध शेयर कर रहे है , क्योंकि स्कुलो में अक्सर मोर पर निबंध के वाक्य पूछे जाते है ! यह पोस्ट निबंध की जानकारी के लिए आपको काफी हेल्प करेगी ! तो आइये शुरू करते है 10 Lines on Peacock In Hindi

राष्ट्रीय पक्षी मोर पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Peacock In Hindi

  1. मोर हमारा राष्ट्रीय पक्षी है !
  2. भारत सरकार ने मोर को राष्ट्रीय पक्षी 26 जनवरी 1963 को घोषित किया था !
  3. मोर की गर्दन काफी लम्बी और मोटी होती है , उसके सिर पर एक कलंगी भी होती है !
  4. मोर एक सर्वाहारी पक्षी है जो फल – सब्जी के अलावा कीड़े – मकोड़े आदि भी खाता है !
  5. वर्षा ऋतू में मोर को आप नाचते हुए देख सकते है , जो काफी मनमोहक लगता है !
  6. मोर का वजन थोडा भारी होता है इसलिए यह कही जाने के लिए छोटी उडान ही भरता है !
  7. मोर की पंख को लोग शुभ मानते है , क्योंकि भगवान श्री कृष्ण ने मोर पंख को अपने मुक्त में सजाया है !
  8. लोग मोर पंख से बनी झाड़ू को मंदिर की सफाई के लिए उपयोग करते है !
  9. मोर की आवाज बहुत ही कर्करी होती है जो बहुत दूर तक सुनाई देती है !
  10. मोर की औसत उम्र लगभग 20 वर्ष होती है !

10 Lines on Peacock In English

  1. Peacock is our national bird.
  2. The Government of India declared the peacock as the national bird on 26 January
  3. The neck of a peacock is very long and thick, it also has a crest on its head.
  4. Peacock is an omnivorous bird which eats fruits and vegetables besides insects and insects etc.
  5. You can see the peacock dancing in the rainy season, which looks quite adorable.
  6. Peacock’s weight is a bit heavy, so it takes only small flight to go anywhere.
  7. People consider peacock feather auspicious, because Lord Shri Krishna has decorated the peacock feather in his free will.
  8. People use a broom made of peacock feathers to clean the temple.
  9. The peacock’s voice is very hoarse which can be heard far away.
  10. The average lifespan of a peacock is about 20

Related Post:

Leave a Comment