खरगोश पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines About Rabbit In Hindi

खरगोश पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines About Rabbit In Hindi

खरगोश अपनी तेज रफ़्तार के कारण जाना जाता है ! आजकल लोग घरो में भी खारोगोश को पालते है ! ये दिखने में काफी प्यारे होते है ! खरगोश की कई प्रजातियाँ होती है ! जंगली खरगोश अधिकतर जंगल में पाए जाते है ! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम खरगोश के बारे में 10 ऐसी बाते जानेंगे जो शायद आपने अभी तक नहीं सुनी होगी ! तो आइये शुरू करते है 10 Lines About Rabbit In Hindi / 10 Lines On Rabbit In Hindi

खरगोश पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines About Rabbit In Hindi

  1. खरगोश एक प्रकार का शाकाहारी और स्तनधारी पालतू जानवर है !
  2. खरगोश अधिकतर अपने भोजन में फल और सब्जियां खाते है !
  3. इनका पसंदीदा भोजन गाजर है !
  4. खरगोश दिखने में काफी प्यारे होते है , इसलिए लोग इन्हें अपने घरो में भी पालते है !
  5. खरगोश अपने जन्म के समय देख नहीं पाते है , क्योंकि इनकी आंखे जन्म के 10 से 12 दिन बाद खुलती है !
  6. खारोगोश के चार पैर , दो बड़े कान ,दो नीली आंखे और नाक पर मुछे होती है !
  7. ये बहुत ही समझदार और चालाक होते है !
  8. खरगोश की विश्व में लगभग 8 प्रकार की प्रजातियाँ पायी जाती है !
  9. खरगोश का वजन लगभग 2 किलो होता है , तथा इनके 28 दांत होते है !
  10. खरगोश का जीवनकाल लगभग 8 से 10 वर्ष का होता है !

10 Lines About Rabbit In English 

  1. Rabbit is a type of herbivorous and mammalian pet animal.
  2. Rabbits mostly eat fruits and vegetables in their diet.
  3. Their favorite food is carrot!
  4. Rabbits are very cute to look at, that is why people keep them in their homes too!
  5. Rabbits are not able to see at the time of their birth, because their eyes open 10 to 12 days after birth.
  6. The rabbit has four legs, two big ears, two blue eyes and whiskers on its nose.
  7. They are very intelligent and clever!
  8. About 8 types of rabbit species are found in the world.
  9. Rabbit weighs about 2 kg and has 28 teeth.
  10. The lifespan of a rabbit is about 8 to 10 years.

FAQs : 

Q : खरगोश के बारे में विशेष बात क्या है ?

Ans :खरगोश एक चतुर और समझदार प्राणी है !

Q :खरगोश के कितने दांत होते है ?

Ans : 28

Q : खरगोश का जीवनकाल कितने वर्ष का होता है ?

Ans : लगभग 8 से 10 वर्ष

Related Post :

Leave a Comment