शेर पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Lion In Hindi

शेर पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Lion In Hindi

शेर अपने विशालकाय शरीर , बल , दहाड़ आदि के स्वभाव के कारण जाना जाता है ! शेर को जंगल का राजा भी कहते है , क्योंकि जंगल के अन्य जानवर शेर से डरते है , कि शेर कही उनका शिकार न कर ले ! भारत में वर्तमान में शेर की संख्या दिनों दिन कम होती जा रही है जो कि एक चिंता का विषय है ! अगर कही शेर को देखना है तो हम उसे या तो चिड़ियाघर में देख सकते है या फिर किसी बड़े जंगल या अभ्यारण में देख सकते है ! दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम शेर पर 10 लाइन निबंध शेयर कर रहे है जो आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित होगा ! तो आइये शुरू करते है 10 Lines on Lion In Hindi

शेर पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Lion In Hindi

  1. शेर अपने शक्तिशाली स्वभाव के कारण जाना जाता है !
  2. शेर को जंगल का राजा भी कहते है !
  3. शेर एक मांसाहारी जानवर है !
  4. शेर के चार पैर , दो आंख , दो कान और एक लम्बी पूंछ होती है !
  5. शेर के शरीर पर अधिक बाल पाए जाते है !
  6. शेर की दहाड़ इतनी भयानक होती है कि जंगल के जानवर डरकर उनसे दूर भाग जाते है !
  7. शेर के दांत नुकीले होते है जिसका उपयोग वह जानवरों का शिकार करने के लिए करता है !
  8. शेर की औसत आयु लगभग 20 वर्ष होती है तथा वजन 250 किलोग्राम तक होता है !
  9. शेर एक दिन में लगभग 18 से 20 घंटे सोता है !
  10. दुनियां में लगभग शेरो की 10 प्रजातियाँ पाई जाती है उनमे से अधिकतर प्रजाति दक्षिण अफ्रीका में पाई जाती है !

10 Lines on Lion In English

  1. Lions are known for their powerful nature.
  2. The lion is also called the king of the jungle.
  3. Lion is a carnivorous animal.
  4. A lion has four legs, two eyes, two ears and a long tail.
  5. More hair is found on the body of lion.
  6. The roar of a lion is so terrible that the animals of the forest run away from them in fear.
  7. Lions have sharp teeth, which they use to hunt animals.
  8. The average life of a lion is about 20 years and the weight is up to 250
  9. A lion sleeps about 18 to 20 hours a day.
  10. There are about 10 species of lions in the world, most of them are found in South Africa.

Related Post : 

Leave a Comment