गाय पर 10 वाक्य – Cow Essay In Hindi 10 Lines

गाय पर 10 वाक्य – Cow Essay In Hindi 10 Lines

दोस्तों गाय को हिन्दू धर्म में माता के रूप में पूजा जाता है ! गाय में एक ही नहीं बल्कि अनेको ऐसे गुण है जिसकी वजह से इसे माता की संज्ञा दी गई है ! गाय का दूध बहुत ही उपयोगी और पोष्टिक माना जाता है जो कि बीमारियों में काफी उपयोगी साबित होता है ! दोस्तों आज हम इस लेख में गाय पर निबंध के 10 वाक्य लिखेंगे ( Cow Par Nibandh 10 Line ) ! कक्षा 2 , 3 , 4 , 5 और 6 के विद्यार्थी इस निबंध का उपयोग अपने अध्ययन में कर सकते है ! तो आइये शुरू करते है Cow Essay In Hindi 10 lines

Cow Essay In Hindi 10 Lines / 10 Lines on Cow In Hindi and English Language

  1. गाय एक पालतू जानवर है जिसे अधिकतर गाँवो में किसानो द्वारा पाला जाता है !
  2. गाय को हिन्दू धर्म में “ गौ माता” के रूप में पूजा जाता है !
  3. गाय अलग – अलग रंग , रूप और आकार की होती है !
  4. गाय के चार पैर , दो सींग , दो कान और एक लम्बी पूछ भी होती है !
  5. गाय का दूध पोष्टिक माना जाता है क्योंकि इसमें केल्सियम और विटामिन डी अधिक मात्रा में पाया जाता है ! और इनका दूध बीमार व्यक्तियों के लिए बहुत ही लाभदायक होता है !
  6. गाय एक शाकाहारी जानवर है जो घास खाती है !
  7. गाँवो में किसान लोग गाय का पालन करते है और उनके गोबर को अपने खेतो में खाद के रूप में इस्तेमाल करते है !
  8. गाय को कामधेनु भी कहा जाता है ! इसकी लगभग भारत में 30 से अधिक प्रजातीय पाई जाती है !
  9. गाय के गोमूत्र का उपयोग कई प्रकार की बीमारियों में किया जाता है !
  10. गाय एक बहुत ही साधारण और दयालु जानवर है !

 

Cow Essay In English 10 Lines

  1. A cow is a domesticated animal that is reared mostly by farmers in villages.
  2. Cow is worshiped as “Gau Mata” in Hinduism.
  3. Cows are of different colors, forms and sizes.
  4. The cow also has four legs, two horns, two ears and a long ask.
  5. Cow’s milk is considered nutritious because it contains more calcium and vitamin D.
  6. Cow is a vegetarian animal that eats grass.
  7. In villages, farmers follow cows and use their cow dung as fertilizer in their fields.
  8. Cow is also called Kamadhenu! It is almost found in India more than 30 species.
  9. Cow cow urine is used in many types of diseases.
  10. Cow is a very simple and kind animal.

 

Related Post : 

Leave a Comment