Teachers Day Essay In Hindi For Students : शिक्षक दिवस पर निबंध

Teachers Day Essay In Hindi For Students : शिक्षक दिवस पर निबंध

 

Shikshak Diwas Par Nibandh In Hindi  : जैसा की आप सभी जानते है भारत में हर वर्ष 5 सितम्बर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस ( Teachers Day Essay ) के रूप में मनाया जाता है ! यह वह दिन होता है जब सभी छात्र अपने शिक्षको के प्रति सम्मान प्रकट करते है और उन्हें बधाई देते है ! आज इस लेख में हम शिक्षक दिवस पर भाग लेने वाले छात्रों के लिए एक बहुत ही शानदार और सरल भाषा में निबंध लेकर आये है !

Also Read : 

छात्र शिक्षक दिवस के मौके पर इस निबंध का प्रयोग अपनी प्रतियोगिता में करके अपना कद और बढ़ा सकते है ! तो आइये शुरू करते है Shikshak Diwas Essay In Hindi / Teachers Day Essay In Hindi For Students / Teachers Day Essay In Hindi 2021

 

Teachers Day Essay In Hindi For Students/Teachers Day Essay In Hindi 2021

 

शिक्षक दिवस की उत्पति

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितम्बर , 1888 को हुआ था ! डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान भारतीय दार्शनिक और शिक्षक थे ! वो भारत के सबसे पहले उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति बने ! डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सबसे पहले एक बहुत बड़े शिक्षक थे और शिक्षा के प्रति उनकी बहुत गहरी सोच और विश्वास था ! राधाकृष्णन जी एक प्रसिद्ध राजनितिक विद्वान् थे !

वो भारत के सभी शिक्षको के लिए बहुत ही बड़ी मिशाल थे ! जब डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के द्वितीय राष्ट्रपति बने थे तब उनके कई दोस्तों और छात्रो ने उनसे अनुरोध किया कि वे उन्हें अनुमति दे कि वे 5 सितम्बर को उनका जन्मदिन पालन कर सके ! लेकिन डॉ. राधाकृष्णन ने कहाँ कि यह दिन मेरे लिए खास तब होगा जब आप मेरे जन्मदिन को शिक्षको के लिए शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जायेगा ! राधाकृष्णन जी स्वयं एक बहुत बड़े शिक्षक थे इसलिए वे चाहते थे कि उनके जन्मदिन को पुरे भारत में शिक्षक दिवस के रूप में जाना जाये !

5 सितम्बर को उन सभी शिक्षको को सम्मान दिया जाए और उन्हें यह महसूस कराया जाए कि उनका हमारे जीवन में क्या महत्व है ! तभी से हर साल 5 सितम्बर को डॉ. राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है !

 

गुरु शिष्य का सम्बन्ध

गुरु शिष्य परम्परा भारत कि संस्कृति का एक अहम् और बहुत ही पवित्र हिस्सा है जिसके कई स्वर्णिम उदहारण इतिहास में मौजूद है ! एक शिक्षक उस माली के समान होता है जो एक बगीचे को अलग – अलग रूप रंग के फूलो से सजाता है ! शिक्षक छात्रों को काँटों पर भी मुस्कुराकर चलने के लिए प्रेरित करते है !

आज शिक्षा को प्रत्येक घर तक पहुँचाने के लिए बहुत सारे सरकारी प्रयास किये जा रहे है ! शिक्षको को भी वह अधिकार मिलना चाहिए जिसके वे हक़दार होते है ! एक गुरु ही शिष्य में अच्छे चरित्र का निर्माण करता है ! एक शिक्षक ही देश के लिए अच्छे और होनहार व्यक्ति , अच्छा ज्ञान और विद्या दे सकता है ! एक शिक्षक हमें ज्ञान ही नहीं देता है वह हमारे व्यक्तिगत विकास , विश्वास और कौशल के स्तर को भी सुधारता है ! शिक्षक हमें इस तरह से काबिल बनाते है जिससे हम किसी भी मुसीबत का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहे !

 

शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है

भारत में हर वर्ष 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है ! भारत देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर शिक्षको के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए पुरे भारत में शिक्षक दिवस को 5 सितम्बर को मनाया जाता है ! शिक्षक दिवस एक बहुत बड़ा दिन होता है जो हमें अपने शिक्षको या गुरुजनों की आज्ञा का पालन करना सिखाता है !

हमारे शिक्षको की हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है आज के समय में हम जो कुछ भी है वह सब एक शिक्षक के बताये हुए ज्ञान से है ! पुरे विश्व में शिक्षक दिवस का पालन बहुत ही ख़ुशी और उत्साह के साथ छात्रों द्वारा किया जाता है ! शिक्षक दिवस को अलग – अलग देशो में अलग – अलग तिथियों को मनाया जाता है ! गुरु का प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में बहुत अधिक महत्व है !

समाज में उनका अपना एक विशिष्ट स्थान होता है ! डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान दार्शनिक और शिक्षक थे ! उन्हें अध्यापन से बहुत गहरा प्रेम था ! उनमे एक आदर्श अध्यापक के सभी गुण विद्यमान थे ! इस दिन पुरे देश में भारत सरकार द्वारा श्रेष्ठ शिक्षको को पुरस्कार भी प्रदान किया जाता है !

विश्व शिक्षक दिवस जिसे इंटरनेशनल टीचर्स डे के नाम से भी जाना जाता है , को हर साल 5 अक्टूम्बर को मनाया जाता है ! विश्व शिक्षक दिवस को सन 1994 से मनाया जाता है ! विश्व शिक्षक दिवस का उद्देश्य है कि पुरे विश्व में शिक्षको के लिए समर्थन जुटाना और यह सुनिश्चित करना की भविष्य की पीढियों की जरुरतो को शिक्षक द्वारा पूरा करना जारी रहेगा और इसी लक्ष्य के साथ सन 1994 से हर साल 5 अक्टूम्बर को विश्व शिक्षक दिवस मनाया जाता है !

लेकिन भारत में शिक्षक दिवस विश्व शिक्षक दिवस से अलग है ! भारत में हम शिक्षक दिवस हर साल बहुत ही उत्साह के साथ 5 सितम्बर को मनाते है ! हर साल पुरे भारत के स्कुलो और कालेजो में 5 -सितम्बर को हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस पर उन्हें सम्मान और श्रदांजली देते हुए इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है !

 

शिक्षक दिवस का महत्व ( Importance of Teachers Day In Hindi )

शिक्षको का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान होता है हर साल 5 सितम्बर को पुरे भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है ! वास्तव में 5 सितम्बर को डॉ. राधाकृष्णन की जयंती के रूप में मनाया जाता है ! पहले राधाकृष्णन जी एक महान विद्वान् और शिक्षक थे लेकिन बाद में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और उसके बाद भारत के दुसरे राष्ट्रपति भी बने ! पुरे देश में इस दिन सभी शिक्षको को सम्मान दिया जाता है  और उनके महान कार्यो की प्रशंसा की जाती है !

यह सत्य है कि शिक्षक इस समाज के लिए रीढ़ की हड्डी होते है ! शिक्षको का विद्यार्थी के चरित्र को अच्छा बनाने में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है ! शिक्षक अपने छात्रों को ध्यानपूर्वक और ईमानदारी से अपने बच्चो की तरह शिक्षा प्रदान करता है ! यह बिल्कुल सत्य कथन होता है कि शिक्षक का स्थान माता – पिता से भी बढ़कर होता है ! माता – पिता बच्चो को जन्म देते है और शिक्षक उन्हें सही ढांचे में ढालकर उनका भविष्य उज्जवल बनाते है ! हमें कभी भी किसी भी स्थिति में अपने शिक्षको को नहीं भूलना चाहिए ! हमारे माता – पिता हमें प्रेम देते है और हमारी अच्छे से देखभाल करते है लेकिन शिक्षक हमें सफलता के रास्ते पर भेजने की हर कोशिश करते है !

शिक्षक हमारे जीवन  में शिक्षा के महत्व और जरुरत को समझाते है ! शिक्षक प्रत्येक विद्यार्थी के लिए प्रेरणादायक स्त्रोत होते है और उनके अनमोल विचार हम सभी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते है ! हमारे जीवन को आकार देने में सबसे बड़ा हाथ हमारे शिक्षको का होता है ! माता – पिता के बाद शिक्षक ही हमारे मार्गदर्शक होते है ! एक शिक्षक ही हमें सही और गलत में फर्क करना सिखाता है !

एक शिक्षक जो जलता हुआ दीपक है जो खुद जलकर दुसरो की जिंदगियो को को उजाले से भर देता है ! एक शिक्षक अपना पूरा जीवन विद्यार्थियों को अच्छा ज्ञान और सही रास्ता दिखाने में लगा देता है ! शिक्षक हमें हमेशा सफल होने का रास्ता दिखाते है और हमारे चरित्र का निर्माण करते है ! शिक्षक हमें जीवन में एक जिम्मेदार और अच्छा इन्सान बनने में हमारी मदद करते है !

शिक्षक दिवस हमारे लिए बहुत महत्व रखता है क्योंकि इस दिन हम अपने शिक्षको को बता सकते है कि उनका अनमोल योगदान हमारे जीवन में क्या महत्व रखता है ! इस दिन शिक्षको और छात्रों का रिश्ता और भी गहरा हो जाता है ! हम शिक्षक के प्रति अपनी भावनाओ को बता सकते है !

हमारे मन में जो भी हमारे शिक्षक के प्रति प्यार और सम्मान है वो हम शिक्षक दिवस पर दिखा सकते है ! पूरा साल शिक्षको को बहुत परिश्रम करना पड़ता है ! शिक्षको को ढेर सारे काम और जिम्मेदारी रहती है इसलिए शिक्षक दिवस वो एक दिन होता है जब वो सभी कामो से मुक्त होकर अपने छात्रों द्वारा किये गए आयोजनो का आनंद लेते है !

 

शिक्षक दिवस की तैयारियां

शिक्षक दिवस के दिन स्कुलो में पढाई बंद रहती है ! स्कुलो में उत्सव , धन्यवाद और स्मरण की गतिविधियाँ होती है ! बच्चे व् शिक्षक दोनों ही सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेते है ! स्कुल कोलेजो सहित अलग – अलग संस्थाओ में शिक्षक दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाते है !

छात्र विभिन्न प्रकार से अपने गुरुओ का सम्मान करते है तो वही पर शिक्षक गुरु – शिष्य परम्परा को कायम रखने का संकल्प लेते है ! स्कुलो और कोलेजो में पुरे दिन उत्सव का माहोल रहता है ! पुरे दिन रंगारंग कार्यक्रम और सम्मान का दौर चलता रहता है ! इस दिन को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर याद करके मनाया जाता है !

 

शिक्षक दिवस मनाने का तरीका

हर साल 5 सितम्बर को सारे भारत देश के स्कुलो और कॉलेजो में छात्रों द्वारा शिक्षक दिवस मनाया जाता है ! इस दिन को सभी छात्र ख़ुशी और उत्साह के साथ मनाते है ! छात्र अपने शिक्षको को खुश करने के लिए कई मनोरंजक कार्यक्रमों का भी आयोजन करते है जैसे शिक्षको के लिए कई मजेदार खेलो और ड्रामा का आयोजन किया जाता है !

बच्चे शिक्षको की लम्बी उम्र की कामना करते है और उन्हें बधाई देते है ! स्कुल के सीनियर बच्चो के माध्यम से वे और भी बहुत से कार्यक्रमों का भी आयोजन करते है जैसे – शिक्षको के लिए गाने गाते है , डांस करते है और शिक्षक दिवस पर भाषण भी देता है ! विद्यार्थी शिक्षक को कई तरह के उपहार भी देते है जैसे – पेन , फ्लावर बुकेक , ग्रीटिंग कार्ड्स आदि !

बड़े बच्चे शिक्षको के खाने का भी आयोजन करते है ! इसी प्रकार से शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षको का दिल से आदर और सम्मान करते हुए उन्हें बधाइयाँ देनी चाहिए और उन्हें यह एहसास कराते रहना चाहिए कि उनका हमारे जीवन में क्या महत्व है !

सीनियर बच्चे इस बात का ध्यान रखते है कि शिक्षक दिवस के पुरे दिन शिक्षको को केवल खुशियाँ डी जाए और उन्हें गुस्सा या नाराज होने का कोई भी मौका न दिया जाए ! हमारे शिक्षक हमें आशीर्वाद देते है कि हम भविष्य में एक अच्छे नागरिक बने !

 

उपसंहार

आज बहुत से शिक्षक अपने ज्ञान की बोली लगाने लगे है ! वर्तमान परिप्रेक्ष्य में देखा जाए तो गुरु – शिष्य की परम्परा कही न कही कलंकित हो रही है ! आज के समय में आये दिन शिक्षको द्वारा विद्यार्थियों और विद्यार्थियों द्वारा शिक्षको के साथ दुर्व्यवहार की खबरे सुनने को मिलती है !

इन्हें देखकर हमारी संस्कृति की इस अमूल्य गुरु – शिष्य परम्परा पर प्रश्नचिन्ह नजर आने लगते है ! विद्यार्थियों और शिक्षको दोनों का ही दायित्व है कि वे महान परम्परा को बेहतर ढंग से समझे और एक अच्छे समाज के निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करे !

 

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Teachers Day Essay In Hindi For Students निबंध आपको जरुर पसंद आया होगा ! अगर Importance of Teachers Day In Hindi लेख आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे ! धन्यवाद !

 

Related Post : 

Leave a Comment