पर्यावरण पर 10 लाइन का निबंध l Environment Essay In Hindi 10 Lines

पर्यावरण पर 10 लाइन का निबंध l Environment Essay In Hindi 10 Lines

Environment Essay In Hindi 10 Lines : दोस्तों आज के इस लेख में हम Paryavaran Par Nibandh 10 Line शेयर कर रहे है ! यह निबंध कक्षा 1 , 2 , 3 और 4 के लिए बहुत हेल्प करेगा ! आप हमारे इस निबंध का उपयोग अपनी सहायता के लिए कर सकते है ! तो आइये शुरू करते है 10 Lines On Environment In Hindi

Environment essay In Hindi 10 Lines / Environment essay In Hindi and English 10 Lines

  1. हमारे चारो और के आवरण को ही पर्यावरण कहा जाता है ! पर्यावरण में जीव – जंतु , हवा , पानी , नदियाँ , पहाड़ , वनस्पति आदि सभी को शामिल किया गया है !
  2. हर साल 5 जून को पुरे विश्व में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है ! इस दिन लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते है !
  3. एक स्वस्थ समाज और देश के लिए पर्यावरण का स्वस्थ होना बहुत आवश्यक है !
  4. कुछ लोगो ने अपने निजी स्वार्थ की खातिर हमारे पर्यावरण को बहुत अधिक नुकसान पहुँचाया है !
  5. पेड़ो की कटाई , प्लास्टिक का उपयोग , उद्योगों से निकलने वाली जहरीली गेसे आदि ने पर्यावरण को प्रदूषित किया है !
  6. पर्यावरण को बचाने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड – पौधे लगाने होंगे !
  7. प्लास्टिक के उपयोग को बंद करना होगा !
  8. कारखानों और उद्योगों से निकलने वाली धुआं और कचरे का सही तरह से निस्तारण करना होगा !
  9. पर्यावरण प्रदूषित होने से अनेक प्रकार की समस्या उत्पन्न होती जैसे – धरती का तापमान बढ़ता है , वनस्पति का नुकसान होता है , नदियाँ प्रदूषित होती है आदि !
  10. हमें पर्यावरण को बचाने और स्वच्छ बनाने में योगदान देना चाहिए और इसके प्रति लोगो को जागरूक भी करना चाहिए !

Environment Essay In English 10 Lines

  1. The cover of our foursome is called environment! Animals, animals, air, water, rivers, mountains, vegetation, etc. are included in the environment.
  2. World Environment Day is celebrated every year on June 5 all over the world! Many programs are organized on this day to make people aware.
  3. Healthy environment is very important for a healthy society and country.
  4. Some people have done a lot of damage to our environment for the sake of their personal interest.
  5. The cutting of trees, the use of plastics, poisonous gases emanating from industries have polluted the environment.
  6. To save the environment, we have to plant more trees.
  7. The use of plastic has to be discontinued.
  8. Smoke and waste from factories and industries must be disposed of properly.
  9. Many types of problems arise due to the environment being polluted, such as the temperature of the earth rises, vegetation is damaged, rivers are polluted, etc..
  10. We should contribute to save and clean the environment and also make people aware about it.

Related Post : 

Leave a Comment