छठ पूजा पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Chhath Puja In Hindi

छठ पूजा पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Chhath Puja In Hindi

छठ पूजा साल में दो बार मनाया जाने वाला एक हिन्दू त्यौहार है ! इस दिन सूर्य भगवान और माता छठी की पूजा की जाती है ! अक्सर विद्यार्थियों से छठ पूजा पर निबंध पूछे जाते है ! आज की इस पोस्ट में हम छठ पूजा पर 10 लाइन निबंध शेयर कर रहे है ! तो आइये शुरू करते है 10 Lines on Chhath Puja In Hindi

 

छठ पूजा पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Chhath Puja In Hindi

  1. छठ पूजा हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार है !
  2. छठ पूजा बिहार , झारखड , उत्तरप्रदेश आदि राज्यों में प्रमुखता से मनाया जाता है !
  3. छठ साल में दो बार चेत्र मॉस और कार्तिक मॉस की शुक्ल पक्ष की षष्ठी को मनाया जाता है !
  4. इस दिन भगवान सूर्य की उपासना के साथ माता छठी की पूजा भी की जाती है !
  5. छठ पूजा चार दिनों तक चलने वाला त्यौहार है जो चतुर्थी , पंचमी , षष्ठी तथा सप्तमी तक मनाया जाता है !
  6. छठ पूजा के दिन औरते 3 दिन तक व्रत रखती है , जो 36 घंटो का निर्जला व्रत रहता है !
  7. इस त्यौहार पर प्रसाद के तौर पर फल , मिठाई तथा खस्ता बनाया जाता है !
  8. छठ पूजा का वर्णन ऋग्वेद में सूर्य पूजन तथा उषा पूजन के तौर किया गया है !
  9. छठ पूजा की शुरुआत नहाय – खाय से होती है !
  10. छठ के तीसरे दिन नदी के किनारे माता छठी की पूजा की जाती है तथा डूबता सूरज को अर्ध्य दिया जाता है , फिर अगले दिन उगते सूर्य को अर्ध्य देकर इस पूजा को समाप्त किया जाता है !

 

10 Lines on Chhath Puja In English

  1. Chhath Puja is a major festival of Hindus.
  2. Chhath Puja is celebrated prominently in the states like Bihar, Jharkhand, Uttar Pradesh etc.
  3. Twice in Chhath year, Shashti of Shukla Paksha of Chetra month and Kartik month is celebrated.
  4. On this day, along with the worship of Lord Surya, Mata Chhathi is also worshipped.
  5. Chhath Puja is a four-day long festival which is celebrated till Chaturthi, Panchami, Shashthi and Saptami.
  6. On the day of Chhath Puja, women keep a fast for 3 days, which is 36 hours of waterless fast.
  7. Fruits, sweets and crisps are made as prasad on this festival.
  8. Chhath Puja has been described in Rigveda as Surya Puja and Usha Puja.
  9. Chhath Puja begins with bathing and eating.
  10. On the third day of Chhath, Mata Chhathi is worshiped on the banks of the river and the setting sun is offered Ardhya, then the next day this worship is ended by offering Ardhya to the rising sun.

Related Post :

Leave a Comment