दुर्गा पूजा पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Durga Pooja In Hindi

दुर्गा पूजा पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Durga Pooja In Hindi

दुर्गा पूजा हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार है जिसे नवरात्री के नाम से भी जाना जाता है ! यह त्यौहार भारत में 10 दिन तक बड़े धूम – धाम से मनाया जाता है ! पश्चमी बंगाल में दुर्गा पूजा महोत्सव काफी ज्यादा लोकप्रिय है ! दोस्तों अक्सर स्कुलो में दुर्गा पूजा पर कई छोटे और बड़े निबंध पूछे जाते है ! आज की इस पोस्ट में हम Durga Pooja Par 10 Line Nibandh शेयर कर रहे है , उम्मीद करते है इस निबंध से आपको काफी ज्यादा सहायता मिलेगी ! तो आइये शुरू करते है 10 Lines on Durga Pooja In Hindi

 

दुर्गा पूजा पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Durga Pooja In Hindi

  1. भारत में अनेक त्यौहार बडी धूम – धाम से मनाया जाता है , दुर्गा पूजा भी उन त्योहारों में से एक है !
  2. यह त्यौहार 10 दिन तक लगातार चलता है जिसे नवरात्री के नाम से भी जाना जाता है !
  3. दुर्गा पूजा पर्व पर माँ दुर्गा ने नौ रूपों की पूजा की जाती है !
  4. इस पर्व पर हर जगह बड़े – अब्दे पंडालो में माँ दुर्गा का विराजमान किया जाता है !
  5. दुर्गा महोत्सव में शहरो में कई जगह डांडिया तथा गरबा नृत्य का भी आयोजन किया जाता है !
  6. यह त्यौहार साल में दो बार चेत्र और अश्विन मॉस में मनाया जाता है !
  7. दुर्गा पूजा के समापन के पश्चात् दशहरे को मनाया जाता है !
  8. दुर्गा पूजा महोत्सव बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतिक के रूप में मनाया जाता है !
  9. बंगाल में इस त्यौहार को बड़ी धूम – धाम से मनाया जाता है !
  10. दुर्गा पूजा महोत्सव भारत में स्त्रियों के सम्मान और देवी शक्ति के रूप को दर्शाता है !

 

10 Lines on Durga Pooja In English

  1. Many festivals are celebrated with great pomp in India, Durga Puja is also one of those festivals.
  2. This festival lasts continuously for 10 days which is also known as Navratri.
  3. Nine forms are worshiped by Maa Durga on Durga Puja festival.
  4. On this festival, Mother Durga is seated everywhere in big-abde pandals.
  5. Dandiya and Garba dance are also organized in many places in the cities during Durga Mahotsav.
  6. This festival is celebrated twice a year in the month of Chetra and Ashwin.
  7. Dussehra is celebrated after the end of Durga Puja.
  8. Durga Puja festival is celebrated to mark the victory of good over evil.
  9. In Bengal, this festival is celebrated with great pomp.
  10. Durga Puja Festival shows the respect of women in India and the form of Goddess Shakti.

 

Related Post :

Leave a Comment