दशहरे पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Dussehra In Hindi

दशहरे पर 10 लाइन निबंध l 10 Lines on Dussehra In Hindi

भारत में हिन्दू धर्म में दीवाली के 20 दिन पहले दशहरे को बड़े धूम – धाम से मनाया जाता है ! यह एक त्योहार है जिसे बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है ! दशहरे के दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था , इसी कारण भारत में हर साल दशहरे के दिन रावण का पुतला जलाया जाता है ! फ्रेंड्स आज की इस पोस्ट में हम दशहरे पर 10 पंक्तियाँ शेयर कर रहे है उम्मीद करते है यह आपको निबंध प्रतियोगिता तथा परीक्षाओ में बहुत हेल्प करेगी ! तो आइये शुरू करते है 10 Lines on Dussehra In Hindi

 

दशहरे पर 10 लाइन निबंध l 10 Lines on Dussehra In Hindi

 

  1. दशहरा एक प्रसिद्ध त्यौहार है जिसे हिन्दू धर्म में बड़े ही धूम – धाम से मनाया जाता है !
  2. इस दिन को विजयादशमी का दिन भी कहते है !
  3. यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक माना जाता है !
  4. दशहरे के दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध किया था !
  5. हमारे देश में पहले 9 दिन तक रामलीला का आयोजन होता है और फिर दशवे दिन रावण के पुतले को जलाया जाता है !
  6. रावण के पुतले के साथ – साथ कुम्भकरण और मेघनाथ का पुतला भी जलाया जाता है !
  7. दशहरे के दिन बहुत सी जगहों पर मेले भी लगते है !
  8. यह त्यौहार आश्विन माह की दशमी को मनाया जाता है !
  9. दशहरे के दिन सरकरी अवकाश रहता है !
  10. दशहरे के दिन लोग पटाखे छोड़ते है और आतिशबाजियां भी करते है !

 

10 Lines on Dussehra In English

  1. Dussehra is a famous festival which is celebrated with great pomp in Hinduism.
  2. This day is also called Vijayadashami day.
  3. This festival is considered to symbolize the victory of good over evil.
  4. Lord Shri Ram killed Ravana on the day of Dussehra.
  5. In our country, Ramlila is organized for the first 9 days and then on the tenth day the effigy of Ravana is burnt.
  6. Along with the effigies of Ravana, the effigies of Kumbhkaran and Meghnath are also burnt.
  7. Fairs are also organized in many places on the day of Dussehra.
  8. This festival is celebrated on the tenth day of the month of Ashwin.
  9. There is a government holiday on Dussehra.
  10. On the day of Dussehra, people burst crackers and also do fireworks.

Related Post : 

 

Leave a Comment