स्वच्छ भारत अभियान पर 10 लाइन ! 10 Lines on Swachh Bharat Abhiyan

स्वच्छ भारत अभियान पर 10 लाइन ! 10 Lines on Swachh Bharat Abhiyan In Hindi

दोस्तों आज के इस लेख में Swachh Bharat Abhiyan Par Nibandh 10 Lines शेयर कर रहे है ! यह निबंध class 2 , 3 , 4 , 5 व् 6 के विद्यार्थियों के लिए बहुत ही हेल्पफुल होगा ! जब भी आपके टीचर ने स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध लिखने को कहे तो आप हमारे इस निबंध में दिए हुए निबंध लेख का सहारा ले सकते है ! तो आइये शुरू करते है 10 Lines on Swachh Bharat Abhiyan In Hindi

10 Lines on Swachh Bharat Abhiyan In Hindi

  1. स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2 अक्टूम्बर , 2014 को की !
  2. यह अभियान महात्मा गाँधी की 145वी जयंती पर शुरू किया गया !
  3. इस अभियान की शुरुआत दिल्ली के राजघाट से की गई !
  4. स्वच्छ अभियान का नारा है – “एक कदम स्वच्छता की ओर”
  5. स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य समाज और देश को स्वच्छ और साफ़ – सुथरा बनाना है !
  6. इस अभियान के तहत गाँव और सार्वजनिक स्थानों पर शोचालयो का निर्माण किया जा रहा है !
  7. इस अभियान से लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है !
  8. हर गाँव और पंचायत स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है !
  9. यदि हमारा समाज और देश स्वच्छ होगा तो हम एक खुशहाल जिंदगी जियेंगे !
  10. हमें एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए स्वच्छ भारत अभियान में सरकार  की मदद करनी चाहिए !

 

10 Lines on Swachh Bharat Abhiyan In English

  1. The Swachh Bharat Abhiyan was launched by the Prime Minister of India, Shri Narendra Modi on 2 October
  2. This campaign was started on the 145th birth anniversary of Mahatma Gandhi.
  3. This campaign started from Rajghat in Delhi.
  4. The slogan of Swachh Abhiyan is – “One step towards cleanliness”.
  5. The objective of Swachh Bharat Abhiyan is to make the society and the country clean and tidy.
  6. Under this campaign, showrooms are being constructed in villages and public places.
  7. People are being made aware of cleanliness through this campaign.
  8. Cleanliness campaign is being carried out at every village and panchayat level.
  9. If our society and country will be clean, then we will live a happy life.
  10. We should help the government in the Swachh Bharat Abhiyan by playing the role of a responsible citizen.

 

Related Post : 

Leave a Comment