जानिए कौन है मीराबाई चानू – Saikhom Mirabai Chanu Biography In Hindi

जानिए कौन है मीराबाई चानू l Saikhom Mirabai Chanu Biography In Hindi

हाल ही में टोक्यो में चल रहे ओलम्पिक में मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में देश को रजत पदक के रूप में पहला मेडल दिलाकर गौरवान्वित किया है ! मीराबाई चानू ने 49 किग्रा में 202 किग्रा वेट उठाकर रजत पदक अपने नाम किया ! कई सालो से वेटलिफ्टिंग में देश को मेडल का इंतजार था जो टोक्यो ओलम्पिक में मीराबाई चानू ने पूरा किया ! मीराबाई चानू वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला है , इसके अलावा भी उन्होंने विश्व चेम्पियनशिप तथा राष्ट्रमंडल खेलो में भी कई पदक जीते है ! उनकी इन उपलब्धियों के कारण उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से भी सम्मानित किया जा चूका है ! दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की Mirabai Chanu Kaun Hai. तो आइये शुरू करते है Saikhom Mirabai Chanu Biography In Hindi

 

साईखोम मीराबाई चानू का जीवन परिचय l Saikhom Mirabai Chanu Biography In Hindi

 

नाम ( Name )  साईखोम मीराबाई चानू / Mirabai Chanu
जन्म ( Born )    8 अगस्त , 1994
आयु ( Age )   27 वर्ष
जन्म स्थान ( Birth Place ) मणिपुर , भारत
राष्ट्रीयता ( Nationality )  भारतीय
पिता ( Father )साईखोम कृति
माता ( Mother )साईखोम ओंगबी टोम्बी लेइमा
कोच ( Coach )कुंजरानी देवी
पेशा ( Profession )Weightlifting
उपलब्धि ( Achievement )भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित
 

मीराबाई चानू : प्रारंभिक जीवन ( Mirabai Chanu Earlier Life )

मीराबाई चानू का जन्म मणिपुर के इम्फाल में 8 अगस्त , 1994 को एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ ! उनके पिता का नाम साईखोम कृति है जो की पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट में काम करते है तथा उनकी माता का नाम साईखोम ओंगबी टोम्बी लेइमा जो एक शॉप को चलाती है ! इसके अलावा उनके परिवार में उनकी दो बहने और एक भाई भी है ! मीराबाई चानू साल 2014 से ही लगातार वेटलिफ्टिंग में 48 किग्रा प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है !

मीराबाई चानू बचपन से ही वेटलिफ्टिंग में रूचि रखती थी , इसलिए वह छोटी उम्र में ही लकडियो के गुच्छे उठाकर अभ्यास किया करती थी !

मीराबाई चानू : करियर ( Mirabai Chanu Career )

मीराबाई चानू ने ग्लास्को में आयोजित 2014 में राष्ट्रमंडल खेलो में 48 किग्रा श्रेणी में रजत पदक जीता तथा इसके बाद गोल्ड कोस्ट में हुए खेलो में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया ! इसके बाद उन्होंने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की जो संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित विश्व चेम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतना ! टोक्यो में चल रहे ओलम्पिक में 24 जुलाई 2021 को 49 किग्रा श्रेणी में कुल 202 किलो का भार उठाकर रजत पदक अपने नाम किया ! भारोतोलन में रजत पदक जीतने वाली मीराबाई चानू देश की प्रथम महिला है ! इससे पहले 2000 में सिडनी ओलम्पिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने कांस्य पदक जीता था , परन्तु मीराबाई कहानी रजत पदक में पहला स्थान रखती है !

मीराबाई चानू : पुरस्कार व् सम्मान ( Mirabai Chanu Awards )

अपने खेल में उल्लेखनीय योगदान के कारण मीराबाई चानू को 2018 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया था ! हाल ही में टोक्यो ओलम्पिक में रजत पदक जीतने पर मणिपुर के मुख्यमंत्री द्वारा 20 लाख रूपये देने की घोषणा की गई !

 

Related Post : 

Leave a Comment