मिल्खा सिंह की जीवनी ! Biography of Milkha Singh In Hindi

Biography of Milkha Singh In Hindi / Milkha Singh Biography In Hindi – मिल्खा सिंह एक ऐसा नाम जिसे शायद ही कोई भारतीय न जानता हो ! उन्होंने अपनी मेहनत और इच्छाशक्ति के दम  पर खेल जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है ! फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह ने अपने करियर में कई सारे रिकॉर्ड तोड़े है और कई सारे मेडल भी हासिल किये है ! खेल जगत में अपने अतुलनीय योगदान के कारण उन्हें देश का चोथा सर्वोच्च सम्मान पद्म श्री से भी नवाजा गया है ! दोस्तों आज के इस लेख में हम मिल्खा सिंह के जीवन परिचय के बारे चर्चा करेंगे ! तो आइये जानते Biography of Milkha Singh In Hindi

 

Biography of Milkha Singh In Hindi ! मिल्खा सिंह की जीवनी

 

मिल्खा सिंह जीवन परिचय ( Milkha Singh Introduction )

नाम ( Name ) मिल्खा सिंह / Milkha Singh
उपनाम ( Nickname )उड़न सिख
जन्म ( Born )   20 नवंबर , 1929 ,
जन्म स्थान ( Birth Place )  गोविन्दपुरा , पंजाब
पत्नी ( Wife )  निर्मल कौर
बच्चे ( Childrens ) 1 बेटा और 3 बेटियां
मृत्यु ( Death ) 18 जून , 2021
आयु ( Age )   91 वर्ष
नागरिकता ( Nationality )भारतीय
क्षेत्र ( Field ) एथलीट
पुरस्कार ( Award )पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित

 

मिल्खा सिंह : प्रारंभिक जीवन ( Milkha Singh Earlier Life )

मिल्खा सिंह का जन्म 20 नवंबर 1929 को गोविन्दपुरा , पंजाब  ( जो की वर्तमान में पाकिस्तान के अधिकार क्षेत्र में आता है ) में हुआ ! वह एक सिख जाट परिवार से ताल्लुक रखते थे ! मिल्खा सिंह अपने माँ – बाप की 15 संतानों में से एक थे , उनके कई भाई – बहन बचपन में ही गुजर गए थे ! 1947 में हुए भारत – पाकिस्तान विभाजन के समय दंगो में मिल्खा सिंह ने अपने माता – पिता को खो दिए थे ! वह एक शरणार्थी के तौर पर अपना जीवन यापन कर रहे थे और एक ट्रेन के द्वारा वे पाकिस्तान से दिल्ली आ गए जहाँ उसकी बड़ी बहन रहती थी ! कुछ दिन मिल्खा सिंह ने अपनी बहन के घर रहकर अपना वक्त गुजारा ! इसके बाद उन्होंने पुनर्स्थापित बस्ती में भी अपना जीवन गुजारा ! अपने इस भयानक बचपन को गुजारने के बाद मिल्खा सिंह ने कुछ कर गुजरने की ठानी ! बचपन में वह घर से स्कुल और स्कुल से घर की 10 किलोमीटर की दुरी दोड़ कर पूरी करते थे ! अपने भाई की प्रेरणा पर मिल्खा सिंह ने सेना में भर्ती होने का निर्णय लिया और 1952 में वह सेना में शामिल हो गया !

 

मिल्खा सिंह : वैवाहिक जीवन ( Milkha Singh Marriage Life )

मिल्खा सिंह की पत्नी का नाम निर्मल कौर है जो की एक भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम की कप्तान थी ! निर्मल कौर और मिल्खा सिंह की पहली मुलाकात चड़ीगढ़ में हुई ! साल 1962 में मिल्खा सिंह ने निर्मल कौर से शादी रचाई ! शादी के बाद उनके 4 बच्चे हुए जिनमे 1 बेटा और 3 तीन बेटियां है !

 

मिल्खा सिंह का खेल करियर ( Milkha Singh Career )

  • सेना में भर्ती होने के बाद उन्होंने 200 मी. और 400 मी. दोड़ में खुद को साबित किया ! और कई प्रतियोगिताओ में सफलता हासिल की !
  • उन्होंने 1956 में हुए मेलबर्न ओलम्पिक खेलो में भारत का प्रतिनिधित्व किया , ज्यादा अनुभव नहीं होने की वजह से वह यहाँ कोई पदक नहीं जीत पाए लेकिन जीवन में आगे कैसे बढ़ना है ये वह अच्छी तरह जान गए थे !
  • 1958 में कटक में आयोजित राष्ट्रिय खेलो में 200 मी. और 400 मी. में मिल्खा सिंह ने नए कीर्तिमान रचे और एशियन खेलो में 200 मी. तथा 400 मी. प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया ! इस प्रकार वह व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल जितने वाले स्वतन्त्र भारत के पहले धावक बन गए !
  • अपने खेल में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण मिल्खा सिंह को सेना में जूनियर कमीशंड ऑफिसर के पद पर प्रमोशन कर सम्मानित किया गया !
  • मिल्खा ने 1960 में रोम में हुए ग्रीष्म ओलम्पिक तथा 1964 में टोक्यो ग्रीष्म ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था ! इसके बाद जनरल अयूब खान ने उन्हें ‘उड़न सिख’ उपनाम दिया !
  • 1960 में रोम ओलम्पिक में मिल्खा सिंह ने 400 मी. में 40 साल पुराना रिकॉर्ड जरुर तोड़ा था लेकिन वे पदक जीतने से वंचित रह गए क्योंकि उन्हें चोथा स्थान प्राप्त हुआ था ! जिसके बाद मिल्खा सिंह काफी निराश हो गए थे और सन्यास लेने का मन बना लिया था ! लेकिन काफी समझाने के बाद वह फिर से मैदान पर उतरे !
  • 1962 में जकार्ता में हुए एशियन खेलो में इस महान एथलीट ने 400 मी. और 4 X 400 मीटर रिले दोड़ में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया !
  • 1 जुलाई , 1912 को उन्हें भारत का सबसे सफलतम धावक माना गया जिन्होंने ओलंपिक्स खेलो में लगभग 20 पदक अपने नाम किये थे !

 

मिल्खा सिंह : उपलब्धि (Milkha Singh Records and Achievements )

  • मिल्खा सिंह ने 1958 के एशियाई खेलो में 200 मी. और 400 मी, की स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता !
  • इन्होने 1958 में राष्ट्रमंडल खेलो में 200 मी. और 400 मी. स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता !
  • 1959 में उनके अतुलनीय योगदान के कारण देश का सर्वोच्च पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया !
  • 1959 में एशियाई खेलो में 400 मी. रेस में गोल्ड मेंडल जीता !
  • 1962 के एशियाई खेलो में 400 मी. की रेस में स्वर्ण पदक प्राप्त किया !
  • 1962 के एशियाई खेलो की 4 X 400 मी. की रिले प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया !
  • 1964 में कलकत्ता राष्टीय खेलो की 400 मी. रेस में रजत पदक प्राप्त किया !

 

मिल्खा सिंह पर बनी फिल्म ( Milkha Singh Movie )

भारत के प्रसिद्द और महान धावक मिल्खा सिंह ने अपने जीवन के संघर्ष और सफलता की कहानी को अपनी बेटी सोनियां सवल्का के साथ मिलकर अपनी जीवनी “ The Race of My Life” लिखी थी ! मिल्खा सिंह की इस जीवनी से प्रभावित होकर बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक राकेश मेहरा ने उनकी जीवनी पर एक फिल्म बनाई ! इस फिल्म का नाम था “भाग मिल्खा भाग” जिसे 12 जुलाई 2013 को रिलीज किया गया था ! मिल्खा सिंह के जीवन पर बनी फिल्म को लोगो ने काफी सराहा और 2014 में इस फिल्म को बेस्ट एंटरटेनमेंट का अवार्ड भी मिला था !

 

मिल्खा की मृत्यु ( Milkha Singh Death )

मिल्खा सिंह काफी दिनों से covid – 19 महामारी से ग्रस्त थे ! 18 जून , 2021 को चड़ीगढ़ के पीजीआईएम्आर अस्पताल में उन्होंने अंतिम साँस ली ! इनकी मृत्यु के 5 दिन पहले उनकी पत्नी निर्मल कौर का निधन भी कोरोना के चलते ही हुआ था ! मिल्खा सिंह की मृत्यु पर कई बड़ी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया और देश को एक महान धावक के रूप में अपूर्णीय क्षति होना बताया !

 

Related Post :

 

 

 

Leave a Comment