नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफ़जई की जीवनी -Malala Yousufzai Biography

Nobel Prize Winner Malala Yousufzai Biography In Hindi  – नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफ़जई की जीवनी

नाम ( Name )       मलाला युसुफजई / Malala Yousufzai
अन्य नाम (Nick Name )    गुल मकई
जन्म ( Born )           12 जुलाई 1997
जन्म स्थान ( Birth Place )     मिंगोरा , पाकिस्तान
माता का नाम ( Mother’s Name )टूर पकाई युसुफजई
पिता का नाम ( Father’s Name )जियाउद्दीन युसुफजई
उम्र ( Age )        23 वर्ष
धर्म ( Religion )         मुस्लिम
पहचान     महिला अधिकार कार्यकर्ता के रूप में और शिक्षाविद
राष्ट्रीयता ( Nationality ) पाकिस्तानी

 

मलाला युसुफजई का जीवन परिचय ( Malala Yousufzai Introduction )

Malala Yousufzai Biography In Hindi – मलाला  युसुफजई को सबसे कम उम्र की शांति का नोबेल पुरस्कार पाने वाली शख्सियत के रूप में जाना जाता है ! उन्हें यह पुरस्कार 2014 में कैलाश सत्यार्थी के साथ संयुक्त रूप से दिया गया था ! मलाला एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी जानी जाती है ! उन्होंने बच्चो की शिक्षा विशेषकर लडकियों की शिक्षा पर अधिक जोर दिया ! उनका मानना था कि यदि लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका दिया जायेगा तो इससे समाज ही नहीं अपितु पूरा देश उन्नति करेगा !

मलाला हमेशा लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संघर्ष करती थी लेकिन उनका यह  महान कार्य तालिबानी आतंकवादी संघठन को नागवार गुजरा और उसने मलाला को जान से मारने का प्रयास  किया ! लेकिन मलाला जैसे – तैसे बच गई और वर्तमान में ब्रिटेन में रहकर अपनी पढाई को पूरा कर रही है ! मलाला युसुफजई के महान कार्य को देख संयुक्त राष्ट्र ने प्रतिवर्ष 12 जुलाई को ‘मलाला दिवस’ मानाने की घोषणा की ! आज मलाला  उन करोडो लोगो के लिए प्रेरणा बन चुकी है जो अपनी जिंदगी में कुछ करना चाहते है , समाज और देश को बदलना चाहते है !

मलाला युसुफजई प्रारंभिक जीवन ( Malala Yousufzai Initail Life )

मलाला युसुफजई का जन्म 12 जुलाई 1997 को मिंगोरा , जिला स्वात , पाकिस्तान में हुआ ! उनके पिता का नाम जियाउद्दीन युसुफजई है तथा माता का नाम टूर पकाई युसुफजई है ! मलाला युसुफजई छोटी सी उम्र से ही छोटे बच्चो की शिक्षा और जागरूकता के लिए संघर्षरत थी ! उन्होंने मात्र 11 साल की उम्र में डायरी और ब्लॉग के माध्यम से तालिबान के अत्याचारों को लिखने लगी ! मलाला ने स्वात में हो रहे तालिबान के कुकृत्यो को दुनिया की सामने उजागर करने लगी और अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने लगी ! उनके इन्ही संघर्ष के कारण मलाला छोटी उम्र में ही मिडिया की सुर्खियों में आ गई थी !

उधर तालिबानी संगठन नहीं चाहता था की कोई  उनके खिलाफ आवाज उठाये , इसलिए उन्होंने मलाला को जान से मारने का प्रयास किया ! लेकिन इसमें वो असफल रहे ! तालिबानी संगठन नहीं चाहता था की उनके क्षेत्र में लड़कियां  पढ़े और कोई उनके अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाये ! इस कारण से उस क्षेत्र में कई बच्चो को लडकियों को शिक्षा से वंचित रहना पड़ता था !  मलाला भी उन पीड़ित लडकियों में से एक थी जो बचपन में कई दिनों तक अपनी शिक्षा से वंचित रही ! आखिरकार उन्होंने तालिबान के खिलाफ आवाज उठाई और लोगो को जागरूक करने लगी !

हत्या का प्रयास

तालिबानी संगठन ने स्वात शहर पर अपना कब्ज़ा कर लिया था ! और यह फतवा जारी किया की कोई भी लड़की स्कुल नहीं जाएगी , और यदि वह  ऐसा करती है तो अपनी मौत की जिम्मेदार वह स्वयं होगी ! लेकिन मलाला युसुफजई तालिबान के इस फतवे के बावजूद स्वयं तो पढने के लिए स्कूल जाती ही थी साथ ही वह अन्य लड़कियों को भी पढने के लिए जागरूक करती थी ! एक प्रकार से उन्होंने लडकियों को शिक्षित करने का अभियान चला रखा था ! तालिबान संगठन इस बात से नाराज थे और उन्होंने मलाला को मारने के लिए अपनी हिट लिस्ट में शामिल कर लिया !

एक बार मलाला अक्टूम्बर 2012 को जब स्कूल से लौट रही थी तो कुछ अतंकवादियो ने उस पर गोलियों से हमला कर दिया ! हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गई थी ! क्योंकि उन्हें सिर और कंधे पर गोलियां लगी थी ! इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक – ए – तालिबान पाकिस्तान (TTP ) ने ली थी ! उसके बाद मलाला को पाकिस्तानी सरकार ने  इलाज के लिए ब्रिटेन भेजा वहां उसे डॉक्टरो द्वारा बचा लिया गया !

पुरस्कार और सम्मान ( Malala Yousufzai Awards )

  • पाकिस्तान का राष्ट्रीय युवा शांति पुरस्कार – 2011 : मलाला युसुफजई को प्रतिकूल परिस्थितियों में भी शांति को बढ़ावा देने का प्रयास करने तथा साहसिक और उत्कृष्ट सेवाओ के लिए 19 दिसंबर 2011 को पाकिस्तानी सरकार द्वारा राष्ट्रिय युवा शांति पुरस्कार दिया गया !

 

  • अंतराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार – 2013 : मलाला को किड्स राइट्स संगठन ने 2013 में अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया !

 

  • साखारफ ( सखारोव ) पुरस्कार – 2013 : मलाला को 2013 में युरोसंसद द्वारा वौचारिक स्वतंत्रता के लिए साखारफ पुरस्कार प्रदान किया ! छोटे बच्चो की शिक्षा के संघर्ष में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया !

 

  • मैक्सिको का समानता पुरस्कार – 2013 : मानवाधिकारो की रक्षा के लिए मलाला युसुफजई को इक्वेलिटी एंड नॉन डिस्क्रिमिनेशन का अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया !

 

  • संयुक्त राष्ट्र संघ का ह्यूमन राइट्स अवार्ड – 2013 : मानवाधिकार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु हर पांच साल में दिया जाने वाला यह पुरस्कार मलाला को 2013 में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा दिया गया !

 

  • नोबेल पुरस्कार : 10 दिसम्बर 2014 को नार्वे में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय समाजसेवी कैलाश सत्यार्थी के साथ मलाला युसुफजई को संयक्त रूप से यह पुरस्कार प्रदान किया गया ! महज 17 वर्ष की उम्र में यह पुरस्कार प्राप्त करने वाली मलाला विश्व की ऐसी पहली सख्सियत है !

 

दोस्तों कैसी लगी Malala Yousufzai Biography In Hindi . अगर आप Malala Yousufzai Story In Hindi से इंस्पायर हुए है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे !

 

Related Post : 

Leave a Comment