महात्मा गाँधी पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Mahatma Gandhi In Hindi

 महात्मा गाँधी पर 10 लाइन निबंध l 10 Lines on Mahatma Gandhi In Hindi

महात्मा गाँधी जी भारत में राष्ट्र पिता के रूप में जाने जाते है ! उन्होंने अहिंसा और सत्य के द्वारा देश की आजादी में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है ! महात्मा गाँधी को लोग बापू भी कहते है ! फ्रेंड्स आज की इस पोस्ट में हम Mahatma Gandhi Par 10 Line Nibandh हिंदी और अंग्रेजी दोनों में शेयर कर रहे है उम्मीद करते है यह निबंध आपके लिए काफी हेल्पफुल होगा ! तो आइये शुरू करते है 10 Lines on Mahatma Gandhi In Hindi

 

महात्मा गाँधी पर 10 लाइन निबंध l 10 Lines on Mahatma Gandhi In Hindi

  1. महात्मा गाँधी का पूरा नाम मोहन दास करमचंद गाँधी है !
  2. इनका जन्म 02 अक्टूम्बर , 1869 को पोरबंदर गुजरात में हुआ !
  3. महात्मा गाँधी के पिता का नाम करमचंद गाँधी व् माता का नाम पुतली बाई था !
  4. महात्मा गाँधी का विवाह मात्र 15 वर्ष की आयु में कस्तूरबा के साथ हुआ था !
  5. गाँधी जी ने कानून की पढाई यूनिवर्सिटी ऑफ़ लन्दन से की !
  6. गाँधी जी को अहिंसा का पुजारी भी कहा जाता है क्योंकि इन्होने अहिंसा के द्वारा देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था !
  7. उन्होंने 1930 में दांडी यात्रा करके नमक सत्याग्रह आन्दोलन शुरू किया !
  8. “अंग्रेजो भारत छोड़ो” व् “करो या मरो” का नारा भी महात्मा गाँधी जी दिया था !
  9. 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर गांधीजी की हत्या कर दी थी !
  10. 30 जनवरी को गाँधी जी की याद में शहीद दिवस मनाया जाता है !

 

10 Lines on Mahatma Gandhi In English

  1. The full name of Mahatma Gandhi is Mohan Das Karamchand Gandhi.
  2. He was born on 02 October 1869 in Porbandar, Gujarat.
  3. Mahatma Gandhi’s father’s name was Karamchand Gandhi and mother’s name was Putli Bai.
  4. Mahatma Gandhi was married to Kasturba at the age of only
  5. Gandhiji studied law from the University of London.
  6. Gandhiji is also called the priest of non-violence because he had made an important contribution to the independence of the country through non-violence.
  7. He started the Salt Satyagraha movement in 1930 by traveling to Dandi.
  8. Mahatma Gandhi had also given the slogans of “British leave India” and “Do or die”.
  9. Nathuram Godse shot and killed Gandhiji on 30 January
  10. Martyr’s Day is celebrated in the memory of Gandhiji on 30th January.

Related Post : 

Leave a Comment