10 Lines on Newspaper In Hindi – समाचार पत्र पर 10 लाइन

10 Lines on Newspaper In Hindi – समाचार पत्र पर 10 लाइन

समाचार पत्रों ने देश – दुनियां में हो रही विभिन्न घटनाओ की जानकारी हम तक पहुँचाने में काफी योगदान दियां है ! वर्तमान में अधिकतर लोग अपनी सुबह की चाय NewsPaper के साथ ही शुरू करते है ! समाचार पत्र को पढने से हमारी जनरल नोलेज में वृद्धि हुई है साथ ही हमें देश – दुनियां में होने वाली घटनाओ की जानकारी भी मिल जाती है ! दोस्तों आज के इस लेख में हम समाचार पत्र पर 10 लाइन निबंध शेयर कर रहे है उम्मीद करते है यह आपको जरुर पसंद आएगा ! तो आइये शुरू करते है 10 Lines on Newspaper In Hindi / Newspaper Essay In Hindi 10 Lines

 

10 Lines on Newspaper In Hindi

  1. हमारे देश में कई प्रकार के समाचार पत्रिकाए छापी जाती है !
  2. समाचार पत्रों में खबरों का प्रकाशन होता है जिसे कागज पर छापा जाता है !
  3. समाचार पत्र प्रतिदिन हमें सुबह के समय मिलते है !
  4. समाचार पत्र से हम देश – दुनियां में हो रही घटनाओ से अवगत हो जाते है !
  5. भारत में पहला समाचार पत्र सन 1780 में कोलकाता में प्रकाशित किया गया था , जिसका नाम था “दी बंगाल गैजेट” !
  6. समाचार पत्र हमें राजनीती , स्वास्थ्य , खेल , धर्म , समाज तथा अर्थव्यवस्था आदि के बारे में सही जानकारी प्रदान करता है !
  7. समाचार पत्र एक प्रकार से हमारे नोलेज को बढ़ाने का कार्य करता है !
  8. वर्तमान में ऐसे कई समाचार पत्र है जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों में छापे जाते है !
  9. हर व्यक्ति को रोज सुबह समाचार पत्र पढने की आदत को जरुर डालना चाहिए !
  10. वर्तमान में देखा जाए तो समाचार पत्र हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है !

 

10 Lines on Newspaper In English

  1. Many types of news magazines are published in our country.
  2. Newspapers publish news which is printed on paper.
  3. We get newspapers every day in the morning.
  4. From the newspaper, we become aware of the happenings in the country and the world.
  5. The first newspaper in India was published in Kolkata in the year 1780, which was named “The Bengal Gazette”.
  6. Newspaper gives us correct information about politics, health, sports, religion, society and economy etc.
  7. Newspaper works in a way to increase our knowledge.
  8. At present there are many such newspapers which are printed in both Hindi and English.
  9. Every person must inculcate the habit of reading newspaper every morning.
  10. At present, newspaper has become an integral part of our life.

Related Post : 

Leave a Comment