हिंदी दिवस पर 10 लाइन निबंध | Hindi Diwas 10 Lines In Hindi

हिंदी दिवस पर 10 लाइन निबंध | Hindi Diwas 10 Lines In Hindi

हर देश की अपनी एक राष्ट्रीय भाषा होती है ! सभी को अपनी राष्ट्रीय भाषा पर गर्व होता है ! हमारे देश भारत में वेसे तो सेकड़ो भाषाए बोली जाती है , लेकिन हिंदी भाषा को राष्ट्रीय भाषा का दर्जा प्राप्त है ! जिस दिन हिंदी को राष्ट्रीय भाषा का दर्जा प्राप्त हुआ उसी दिन को हम राष्ट्रीय हिंदी दिवस के रूप में मानते है ! दोस्तों स्कुलो में छात्रों से अक्सर Hindi Diwas पर 10 लाइन निबंध के रूप में पूछा जाता है ! आज की इस पोस्ट में हम 10 Lines on Hindi Diwas In Hindi शेयर कर रहे है !

हिंदी दिवस पर 10 लाइन निबंध | Hindi Diwas 10 Lines In Hindi

  1. भारत में प्रतिवर्ष 14 सितम्बर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता है !
  2. 14 सितम्बर 1949 को भारत में हिंदी को राष्ट्रीय भाषा का दर्जा प्राप्त हुआ !
  3. हिंदी दिवस मनाने का उद्देश्य यह है कि विश्व में हिंदी भाषा का प्रचार – प्रसार किया जा सके !
  4. इस दिन स्कुलो और कोलेजो में निबंध प्रतियोगिता , कवी सम्मलेन तथा वाद – विवाद आदि प्रतियोगिताये होती है !
  5. भारत विविधताओ का देश है , यहाँ कई प्रकार की भाषाए बोली जाती है , परन्तु देश की 70 प्रतिशत से अधिक आबादी हिंदी भाषा का प्रयोग करती है !
  6. हिंदी भाषा अंग्रेजी तथा चीनी भाषा के बाद तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है !
  7. हिंदी दिवस पर भाषा के विकास पर अहम् योगदान देने वाले लोगो को पुरस्कार प्रदान किये जाते है !
  8. गाँधी जी ने अपने एक कथन में कहा था कि – “ राष्ट्रीय व्यवहार में हिंदी का प्रयोग देश की एकता और उन्नति के लिए आवश्यक है !”
  9. हमें अपनी राष्ट्रीय भाषा हिंदी को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए !
  10. हमें हर जगह हिंदी भाषा का प्रयोग करना चाहिए और इस पर हमें गर्व भी होना चाहिए !

हिंदी दिवस पर 10 लाइन निबंध | Hindi Diwas 10 Lines In English

  1. National Hindi Day is celebrated every year on 14 September in India.
  2. Hindi got the status of national language in India on 14 September
  3. The purpose of celebrating Hindi Diwas is that Hindi language can be promoted in the world.
  4. On this day, essay competitions, poetry conferences and debates etc. are held in schools and colleges.
  5. India is a country of diversities, many types of languages ​​are spoken here, but more than 70 percent of the country’s population uses Hindi language.
  6. Hindi language is the third most spoken language after English and Chinese language.
  7. On Hindi Day, awards are given to the people who have made significant contribution to the development of the language.
  8. Gandhiji had said in one of his statements that – “The use of Hindi in national practice is necessary for the unity and progress of the country!”
  9. We should take necessary steps to promote our national language Hindi.
  10. We should use Hindi language everywhere and we should also be proud of it.

FAQs: 

Q : हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans : 14 सितम्बर

Q : विश्व हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans : 10 जनवरी

Q : हिंदी दिवस क्यों मनाया जाता है ?

Ans : 14 सितमबर ,1949 को हिंदी को आधिकारिक दर्जा प्राप्त होने पर हिंदी दिवस मनाया जाता है !

Related Post : 

Leave a Comment