जल संरक्षण पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Water Conservation In Hindi

 जल संरक्षण पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Water Conservation In Hindi

जल ही जीवन है ! जल के बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते है ! मनुष्य , जीव – जंतु , पैड –पौधे आदि सभी के लिए जल अमृत समान है ! अतः हमारे लिए यह बेहद जरुरी है कि जल के विदोहन को रोककर उसका उचित संरक्षण किया जाए ! वर्तमान में भारत में कई क्षेत्र ऐसे है जहाँ जल अर्थात पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है , जो की चिंता का विषय है ! अतः हमारा यह कर्तव्य है कि हम जल का संरक्षण करे , जिससे भावी पीढ़ी के लिए उपलब्ध हो सके ! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम 10 Lines on Water Conservation In Hindi शेयर कर रहे है !

जल संरक्षण पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Water Conservation In Hindi

  1. पानी प्रकृति द्वारा प्रदान किया गया सर्वोत्तम संसाधन है !
  2. पानी मनुष्यों , जीव – जंतु , पेड –पौधों आदि सभी के लिए बहुत अधिक आवश्यक है !
  3. वर्तमान समय में लोग पानी का विदोहन करते है और नदियों आदि के पानी को दूषित करते है !
  4. अगर आज हमने पानी का संरक्षण नहीं किया तो आने वाली पीढियां पानी के लिए तरसेगी !
  5. भारत के कई क्षेत्र ऐसे है जहाँ पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है !
  6. पृथ्वी के दो तिहाई भाग में पानी है किन्तु समुद्रो का पानी खारा होने से यह पिने योग्य नहीं है !
  7. जब हम ब्रश करते है , नहाते हिया , कपडे धोते है तब हमें अनावश्यक रूप से जल को बर्बाद नहीं कर चाहिए !
  8. हमें पानी को बचाने के लिए इस प्रकार से संरक्षण करना चाहिए , जिससे वर्षा के जल को संरक्षित किया जा सके !
  9. कभी भी बेवजह नल आदि को चालू न छोड़े , जरुरत न होने पर उन्हें तुरंत बंद कर दे !
  10. हमें आज से ही जल को बचाने का संकल्प लेना चाहिए और अन्य लोगो को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए !

10 Lines on Water Conservation In English

  1. Water is the best resource provided by nature.
  2. Water is very essential for humans, animals, plants etc.
  3. At present people exploit water and contaminate the water of rivers etc.
  4. If we do not conserve water today, then the coming generations will yearn for water.
  5. There are many areas of India where there is a serious water problem.
  6. There is water in two-thirds of the earth, but due to the salty nature of the sea water, it is not drinkable.
  7. When we brush, take a bath, wash clothes then we should not unnecessarily waste water.
  8. To save water, we should conserve in such a way that rain water can be conserved.
  9. Never leave taps etc. running unnecessarily, turn them off immediately if not needed!
  10. We should take a pledge to save water from today itself and inspire others to do the same.

Related Post : 

Leave a Comment