मेरे प्रिय मित्र पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on My Best Friend In Hindi

मेरे प्रिय मित्र पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on My Best Friend In Hindi

दोस्तों एक प्रिय मित्र का हमारी लाइफ में होना बहुत जरुरी है ! एक मित्र ऐसा होना चाहिए जिससे हम अपने सुख – दुःख सभी बातो को साझा कर सके ! हर किसी का अपना एक मित्र अवश्य होता है जिससे वह अपने मन की बात कह सके ! बिना मित्र के जीवन नीरस सा नजर आता है ! कहते है कि एक अच्छा दोस्त हजार लाइब्रेरी के समान होता है , इसलिए जब भी आप अपने मित्र का चयन करे तब सोच – समझकर करे ! फ्रेंड्स आज की इस पोस्ट में हम 10 Lines on My Best Friend In Hindi शेयर कर रहे है !

मेरे प्रिय मित्र पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on My Best Friend In Hindi

  1. मेरा नाम रमेश है और मेरे प्रिय मित्र का नाम सूरज है !
  2. हम दोनों एक ही स्कुल में कक्षा 8वी में पढ़ते है !
  3. मेरे प्रिय मित्र सूरज का स्वभाव काफी सरल है और वह मृदुभाषी है !
  4. वह पढाई में भी होशियार है , इसलिए सभी शिक्षक और क्लास के सहपाठी उनसे बहुत प्यार करते है !
  5. स्कुल में हम दोनों एक साथ , एक जगह बैठते है !
  6. वह पढाई में मेरी बहुत मदद करता है !
  7. हम दोपहर को खाना एक साथ ही खाते है और साथ ही खेलते है !
  8. जब भी हम कही घुमने जाते है तब हम दोनों साथ ही जाते है !
  9. सूरज और मै अपनी परेशानी को एक दुसरे की साथ साझा करते है !
  10. हम दोनों एक – दुसरे की विपरीत परिस्थितियों में मदद करते है !

10 Lines on My Best Friend In English

  1. My name is Ramesh and my dear friend’s name is Suraj.
  2. We both study in class 8th in the same school.
  3. My dear friend Suraj’s nature is very simple and he is soft spoken.
  4. He is also smart in studies, so all the teachers and class mates love him very much.
  5. In school, both of us sit together in the same place.
  6. He helps me a lot in studies.
  7. We eat lunch together and play together.
  8. Whenever we go for a walk, we both go together.
  9. Suraj and I share our problems with each other.
  10. We both help each other in adverse situations.

Related Post :

Leave a Comment