समय के महत्व पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Importance of Time In Hindi

समय के महत्व पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Importance of Time In Hindi

दोस्तों समय एक ऐसी चीज है जिसे कभी ख़रीदा नहीं जा सकता ! एक बार जब यह बहुमूल्य समय गुजर जाता है फिर वह बिता हुआ समय कभी वापस नहीं आता है ! इसलिए कहते है कि हमें हमारा काम समय पर जरुर कर लेना चाहिए ! जो व्यक्ति अपने हर कार्य को समय पर कर लेता है वह समय का पालन न करने वाले लोगो की तुलना में बहुत आगे निकल जाता है ! इसलिए हमें समय का पाबंद होना बहुत जरुरी है , क्योंकि समय बड़ा बलवान होता है !

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम Samay Ke Mahatva Par 10 Line Nibandh हिंदी में शेयर कर रहे है ! यह निबंध class 2 ,3 ,4 ,5, 6, 7, 8 के बच्चो के लिए काफी अधिक सहायक सिद्ध होगा ! तो आइये शुरू करते है 10 Lines on Importance of Time In Hindi

समय के महत्व पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Importance of Time In Hindi

  1. समय ही सफलता की कुंजी है , इसलिए हमेशा समय का सदुपयोग करे !
  2. हर वह व्यक्ति जो समय का सदुपयोग करता है वह अपने लक्ष्य को जल्दी प्राप्त करता है !
  3. विद्यार्थी जीवन में समय का बड़ा महत्व है , इसलिए हमें समय पर पढाई करनी चाहिए !
  4. जो व्यक्ति समय का महत्व नहीं समझता है और उसकी क़द्र नहीं करता है वह अंत में सिर्फ पछतावा करता है !
  5. अगर आप समय का सदुपयोग नहीं करते है तो यह आपको अंधकार की और ले जाता है !
  6. जिस व्यक्ति ने अपने लक्ष्य प्राप्त किये है वह समय के महत्व को अच्छी तरह जानता है !
  7. किसी भी व्यक्ति को समय के मूल्य का एहसास तब होता है , जब वह कीमती समय को खो चूका होता है !
  8. समय का हर एक मिनट कीमती होता है , इसलिए आप 1 मिनट की कीमत उस व्यक्ति से पूछे जिसकी 1 मिनट की देरी से ट्रेन या बस छुट जाती है !
  9. समय किसी के लिए नहीं रुकता , इसलिए हमें यह कोशिश करनी चाहिए की हम समय के साथ चले !
  10. हमें अपना हर काम समय पर करने की आदत डालनी चाहिए !

10 Lines on Importance of Time In English

  1. Time is the key to success, so always make good use of time.
  2. Every person who makes good use of time achieves his goal quickly.
  3. Time is of great importance in student life, so we should study on time.
  4. The person who does not understand the importance of time and does not appreciate it, he only regrets in the end.
  5. If you do not make good use of time, it takes you towards darkness.
  6. The person who has achieved his goals knows very well the importance of time.
  7. Any person realizes the value of time when he has lost precious time.
  8. Every minute of time is precious, so you ask the price of 1 minute from the person whose train or bus gets delayed by 1 minute.
  9. Time does not stop for anyone, so we should try to move with time.
  10. We should make a habit of doing all our work on time.

Related Post : 

Leave a Comment