2022 शिक्षक दिवस पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Teachers Day In Hindi

शिक्षक दिवस पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Teachers Day In Hindi

शिक्षक दिवस , शिक्षको को सम्मान देने का एक विशेष दिन होता है ! इस दिन छात्र अपने गुरुओ का मान सम्मान करते है और उन्हें कुछ उपहार भी देते है ! डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दुसरे राष्ट्रपति रहे है , उनके जन्मदिवस को ही भारत में हर साल 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाते है ! वैसे तो विश्व में शिक्षक दिवस मनाने की तारीख अलग – अलग है लेकिन भारत में यह 5 सितम्बर को ही मनाया जाता है ! दोस्तों शिक्षक दिवस पर टीचर्स द्वारा शिक्षक दिवस पर अक्सर निबंध पूछे जाते है ! आपकी सहायता के लिए हम यहाँ Teachers Day Par Nibandh 10 Lines शेयर कर रहे है ! उम्मीद करते है यह आपको जरुर पसंद आयेगी ! तो आइये शुरू करते है 10 Lines on Teachers Day In Hindi

शिक्षक दिवस पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Teachers Day In Hindi

  1. भारत में हर साल 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है !
  2. एक शिक्षक ही होता है जो हमें अंधकार से प्रकाश की और ले जाता है !
  3. शिक्षक दिवस भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दुसरे राष्ट्रपति रहे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है !
  4. इस दिन शिक्षको को विशेष सम्मान किया जाता है !
  5. 5 सितम्बर को राष्ट्रपति द्वारा कुछ चुने हुए शिक्षको को पुरस्कार भी दिया जाता है !
  6. शिक्षक दिवस पर छात्र अपने शिक्षको के प्रति सम्मान प्रकट करते है और उन्हें उपहार भी देते है !
  7. स्कुलो में इस दिन शिक्षको के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किये जाते है !
  8. इस दिन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है !
  9. अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस प्रतिवर्ष 5 अक्टूम्बर को मनाया जाता है !
  10. 5 सितम्बर के दिन शिक्षको को भरपूर मान और सम्मान दिया जाता है !

10 Lines on Teachers Day In English

  1. Every year 5 September is celebrated as Teacher’s Day in India.
  2. There is only a teacher who takes us from darkness to light.
  3. Teacher’s Day The birthday of Dr. Sarvepalli Radhakrishnan, the first Vice President and second President of India, is celebrated as Teacher’s Day.
  4. Special respect is given to teachers on this day.
  5. On 5th September, some selected teachers are also given awards by the President.
  6. On Teacher’s Day, students show respect to their teachers and also give them gifts.
  7. In schools, programs are organized in the honor of teachers on this day.
  8. Essay competition is also organized on this day.
  9. International Teacher’s Day is celebrated every year on 5 October.
  10. On 5th September, teachers are given full respect and respect.

Related Post : 

Leave a Comment