रानी लक्ष्मीबाई पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Rani Lakshmi Bai

रानी लक्ष्मीबाई पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Rani Lakshmi Bai In Hindi

रानी लक्ष्मीबाई एक ऐसी वीरांगना थी जिन्होंने अपने देश की आजादी के लिए अंग्रेज सेना का डटकर मुकाबला किया और अन्तः वीरगति को प्राप्त हुई ! रानी लक्ष्मीबाई को एक बहादुर और निडर स्त्री के रूप में पहचाना जाता है ! दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम Rani Lakshmi Bai Par 10 Line Nibandh शेयर कर रहे है , उम्मीद करते है यह आपको निबंध प्रतियोगिता और exams में आपको काफी हेल्प करेगा ! तो आइये शुरू करते है 10 Lines on Rani Lakshmi Bai In Hindi

 

रानी लक्ष्मीबाई पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Rani Lakshmi Bai In Hindi

  1. रानी लक्ष्मीबाई का बचपन का नाम मणिकर्णिका था , जिन्हें हम झाँसी की रानी के नाम से जानते है !
  2. रानी लक्ष्मीबाई का जन्म वाराणसी जिले में एक मराठी ब्राह्मण परिवार में 19 नवम्बर 1835 में हुआ !
  3. इनके पिता का नाम मोरोपंत ताम्बे और माता का नाम भागीरथी बाई था !
  4. रानी लक्ष्मीबाई में बचपन से ही देशभक्ति का जज्बा था , जिसके चलते उन्होंने घुड़सवारी , तलवारबाजी और तीरंदाजी को बचपन में ही सीख लिया था !
  5. वह बचपन से ही अंग्रेजो द्वारा भारतीयों पर होने वाले अत्याचारों को देखती थी और अंग्रेजो को भारत से खदेड़ना चाहती थी !
  6. रानी लक्ष्मीबाई का विवाह झाँसी के राजा गंगाधर राव के साथ हुआ , जिसके बाद उन्हें झाँसी की रानी कहाँ जाने लगा !
  7. रानी लक्ष्मीबाई और गंगाधर राव को शादी के बाद एक पत्र रत्न की प्राप्ति हुई लेकिन दुर्भाग्यवश उनके पुत्र की 4 महीने बाद ही मृत्यु हो गई !
  8. लक्ष्मीबाई और गंगाधर राव की शादी के लगभग दो साल बाद 21 नवम्बर 1853 को गंगाधर राव का निधन हो गया !
  9. अपने पति की मृत्यु के बाद लक्ष्मीबाई ने अपने राज्य की बागडोर संभाली !
  10. रानी लक्ष्मीबाई अंग्रेजो से लड़ते – लड़ते वीरगति को प्राप्त हुई , लेकिन उन्होंने अपना राज्य अंग्रेजो को नहीं सौपा ! रानी लक्ष्मीबाई का निधन 18 जून 1858 को हुआ !

 

10 Lines on Rani Lakshmi Bai In English

  1. Rani Laxmibai’s childhood name was Manikarnika, who we know as Rani of Jhansi.
  2. Rani Lakshmibai was born on 19 November 1835 in a Marathi Brahmin family in Varanasi district.
  3. His father’s name was Moropant Tambe and mother’s name was Bhagirathi Bai.
  4. Rani Laxmibai had the spirit of patriotism since childhood, due to which she learned horse riding, fencing and archery in her childhood.
  5. Since childhood, she used to see the atrocities on Indians by the British and wanted to drive the British out of India.
  6. Rani Laxmibai was married to Gangadhar Rao, the king of Jhansi, after which where did she go to the queen of Jhansi.
  7. Rani Lakshmibai and Gangadhar Rao received a letter Ratna after marriage but unfortunately their son died after 4
  8. Gangadhar Rao died on 21 November 1853, almost two years after the marriage of Lakshmibai and Gangadhar Rao.
  9. After the death of her husband, Lakshmibai took over the reins of her kingdom.
  10. Rani Laxmibai fought with the British and attained Veergati, but she did not hand over her kingdom to the British. Rani Laxmibai died on 18 June

Related Post :

Leave a Comment