पैसे कमाने वाला ब्लॉग कैसे बनाये – How to Start Blogging In Hindi

पैसे कमाने वाला ब्लॉग कैसे बनाये – How to Start Blogging In Hindi , Blog Kaise Banaye

क्या आप ब्लॉगिंग करने की सोच रहे है , लेकिन आपको पता नहीं है कि Blog Kaise Banaye ! दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको विस्तार से जानकारी देने वाले है कि एक पैसे कमाने वाला ब्लॉग कैसे बनाये ! दोस्तों बहुत से लोग ऐसे है जो ब्लॉगिंग कर रहे है और अच्छे पैसे कमा रहे है ! यदि आप भी घर बेठे ब्लॉगिंग के जरिये 40 से 50 हजार रूपये महीने के कमाना चाहते है और ब्लॉगिंग को as a career लेना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े ! How to Start Blogging In Hindi

दोस्तों मै भी पिछले तीन साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ , और इस पोस्ट में मै अपने ब्लॉगिंग एक्सपीरियंस को आपके साथ शेयर कर रहा हूँ ! देखा जाए तो बहुत से ऐसे लोग है जो अपना खुद का ब्लॉग तो शुरू करना चाहते है लेकिन जानकारी के अभाव में इसे शुरू नहीं कर पाते है ! उनके मन में कई तरह के सवाल होते है जिससे वे कभी ब्लॉगिंग शुरू ही नहीं कर पाते है ! आज की इस पोस्ट में हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे ! तो चलिए दोस्तों शुरू करते है एक पैसे कमाने वाला ब्लॉग कैसे बनाते है How to Start Blogging In Hindi

 

पैसे कमाने वाला ब्लॉग कैसे बनाये – How to Start Blogging In Hindi

 

दोस्तों ब्लॉगिंग को आप दो तरह से कर सकते है

  • Free प्लेटफार्म के द्वारा
  • Paid प्लेटफ़ॉर्म के द्वारा

यदि आप ब्लॉगिंग फील्ड में नए है और पहले इसे सीखना चाहते है तो आप गूगल के द्वारा दिया जाने वाला फ्री प्लेटफ़ॉर्म Blogger का use कर सकते है ! यहाँ आपको किसी भी प्रकार के इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं होती है ! Blogger में आपको Paid प्लेटफार्म वाले ब्लॉग जितने फीचर्स नहीं मिलेंगे , जिससे आपको यहाँ पर सफल होने में थोडा अधिक समय लग सकता है !

दोस्तों मेरा पर्सनल अनुभव यही है कि यदि आप जल्दी सफल होना चाहते है और अच्छे पैसे कमाना चाहते है तो आपको Paid प्लेटफ़ॉर्म का ही चयन करना चाहिए ! इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं होती है , आपको सिर्फ साल के 4 से 5 हजार रूपये खर्च करने होते है ! Paid प्लेटफ़ॉर्म मे आपको Free प्लेटफ़ॉर्म की तुलना में कई प्रकार की सुविधाए मिलती है जिससे आप अपनी वेबसाइट को अच्छे से मेन्टेन कर सकते है और अपनी पसंद के अनुसार इसका डिजाईन भी कर सकते है !

 

ब्लॉग कैसे बनाये ? Blog Kaise Banaye

नीचे बताये हुए steps को फॉलो करके आप 1 घंटे में एक अच्छा ब्लॉग तैयार कर सकते है ! तो आइये जानते है वे कोनसे steps है

1 ) ब्लॉग के लिए एक अच्छा Niche / Topic का चयन करे

ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए सबसे पहले जरुरी होता है कि आप किस टॉपिक या विषय पर ब्लॉग बनाना चाहते है ! फ्रेंड्स यहाँ पर आपको उस टॉपिक का चयन करना चाहिए जिसका आपको नोलेज हो और उस विषय में रूचि हो ! बहुत से लोग ऐसे होते है जो किसी दुसरे के ब्लॉग और उसकी अर्निंग को देखकर ब्लॉगिंग शुरू तो कर देते है लेकिन कुछ ही समय बाद वे ब्लॉगिंग करना छोड़ देते है !

दोस्तों आपको बिल्कुल भी ऐसा नहीं करना है ! सबसे पहले आपको अपने interest को खोजना है और उसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी जुटानी है ! जिस भी विषय का आप चयन करते है उस विषय पर ब्लॉग लिखते समय और उस विषय के बारे में सीखते समय आपको बोरिंग महसूस नहीं होना चाहिए ! यदि आपको अपने विषय को लेकर काम करने में मजा आता है और सीखने के लिए आप हमेशा तैयार रहते है तो निश्चय ही आप ब्लॉगिंग फील्ड में सफल होंगे ! वर्तमान में ऐसे बहुत से टॉपिक है जिस पर आप ब्लॉग बना सकते है जैसे

  • एजुकेशनल ब्लॉग
  • फाइनेंस ब्लॉग
  • टेक्निकल ब्लॉग
  • हेल्थ ब्लॉग
  • मोटिवेशनल ब्लॉग
  • एफिलिएट ब्लॉग
  • न्यूज़ ब्लॉग
  • फेशन ब्लॉग
  • फ़ूड ब्लॉग आदि

2 ) Language का चयन

एक बार जब आप अपने ब्लॉग के लिए अपनी रूचि के विषय का चयन कर लेते है तो उसके बाद आपको यह डीसाइड करना है कि आप कोनसी भाषा में अपना ब्लॉग लिखना चाहते है ! इंग्लिश ब्लॉग में हिंदी ब्लॉग के मुकाबले आप अधिक पैसे कमा सकते है लेकिन इंग्लिश ब्लॉग में बहुत ज्यादा कम्पीटीशन है जिसके कारण आपके ब्लॉग को रेंक होने में काफी ज्यादा समय लग सकता है ! दोस्तों मेरी पर्सनल राय यही है कि आपको हमेशा उस भाषा का चयन करना चाहिए जिसमे आप कम्फ़र्टेबल हो ! यदि आपको इंग्लिश अच्छे से आती है लिखने में अच्छा लगता है तो बेशक आप इंगिलश में ब्लॉग बनाये ! यदि आप हिंदी भाषा को लेकर अधिक कम्फर्ट महसूस करते है तो आपको हिंदी भाषा में ही ब्लॉग बनाना चाहिए !

3 ) Blog के नाम का चयन

दोस्तों अपने ब्लॉग का नाम का चयन आपको बहुत ही सोच – समझकर करना चाहिए ! यदि आप अपने नाम को ब्रांड बनाना चाहते है तो आप अपने नाम से भी डोमेन ले सकते है , जैसे Krishna.com ! आप जिस भी विषय पर ब्लॉग शुरू कर रहे है उस विषय का एक कीवर्ड आपके डोमेन नेम में जरुर होना चाहिए ! जैसे , यदि आप शेयर मार्केट पर ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते है तो आपके डोमेन नेम में share market शब्द जरुर होना चाहिए, जैसे sharemarkettips.com !

डोमेन नेम का चयन करते समय हमें निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए –

  • सभी को याद रखने वाला होना चाहिए
  • अधिक लम्बा नहीं होना चाहिए
  • टॉपिक से सम्बन्धित होना चाहिए
  • हो सके तो .com वाला डोमेन नेम ही ले

4 ) सही Blogging Platform का चयन

दोस्तों जल्दी success पाने के लिए एक सही ब्लॉगिंग प्लेटफार्म का चयन बहुत अहमियत रखता है ! यदि आप सीखने के उद्देश्य से ब्लॉगिंग कर रहे है तो आप Blogger.com पर जा सकते है जहाँ आपको सब कुछ फ्री मिलेगा ! फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफार्म पर आपको कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जैसे आप अपने ब्लॉग पर अच्छी पकड़ नहीं बना सकते है , अच्छे से कस्टमाइज नहीं कर सकते है आदि ! आपको जल्दी सफल और पैसा कमाना है तो आपको WordPress.org प्लेटफार्म का ही चयन करना चाहिए ! यहाँ आपको कई प्रकार के plugin मिलते है जिसकी सहायता से आप अपने ब्लॉग को अच्छे से कस्टमाइज कर सकते है और आपका अपने ब्लॉग पर पूरा कण्ट्रोल भी रहता है !

वर्डप्रेस का यूज करने के लिए आपको किसी अच्छी कंपनी की होस्टिंग खरीदनी होगी जिसका आपको हर महीने कुछ रूपये पे करने होंगे !

5 ) अच्छी Web Hosting का चयन करे

होस्टिंग एक प्रकार का ऑनलाइन सर्वर होता है जहाँ पर हमारे ब्लॉग के सभी डेटा जैसे टेक्स्ट , इमेज , विडियो , फाइल आदि स्टोर रहते है ! वर्डप्रेस को भी आप इसी सर्वर से इनस्टॉल करते है !

जब आप अपने ब्लॉग के नाम का चयन कर लेते है अर्थार्त Domain Name बुक कर लेते है उसके बाद step आता है एक अच्छी कंपनी की होस्टिंग लेने का ! मार्केट में ऐसी कई प्रकार की होस्टिंग कंपनियां है जो वेब होस्टिंग provide करती है जैसे – Hostgator , Hostinger , Cloudways , Bluehost आदि ! आपको कभी भी बहुत अधिक सस्ते के लालच में पड़कर होस्टिंग नहीं लेनी चाहिए , नहीं तो आपको आगे चलकर कई प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है !

होस्टिंग का चयन करते समय आपको निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए –

  • आपको हमेशा एक सही प्राइस वाली होस्टिंग खरीदनी चाहिए जो ज्यादा सस्ती भी न हो और अधिक महँगी भी न हो !
  • आपको कंपनी की तरफ से 24X7 सपोर्ट मिलना चाहिए !
  • जो आपकी वेबसाइट की स्पीड को मेंटेन रख सके !
  • Unlimited SSD Disk Space होना चाहिए !
  • Unlimited Band Width होना चाहिए !
  • Free SSL certificate होना चाहिए !

6 ) WordPress Install करे

जब आप होस्टिंग को buy कर लेते है तो उसके बाद आपको अपने डोमेन नेम को होस्टिंग से कनेक्ट करना होता है ! कनेक्ट करने के लिए आपको एक नेम सर्वर दिया जाता है जिसे अपडेट करना होता है ! अब आप अपने होस्टिंग के Cpanel में जाकर wordpress को इनस्टॉल करना होता है ! 2 से 4 मिनट की प्रोसेस में आपका वर्डप्रेस इनस्टॉल हो जायेगा ! अब आप वर्डप्रेस में अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है !

7 ) अच्छी WordPress theme का चयन

अपने ब्लॉग को अच्छा लुक देने के लिए आपको एक अच्छी और फ़ास्ट स्पीड वाली थीम का चयन करना चाहिए ! आप वर्डप्रेस के Appearence में जाकर free थीम का use कर सकते है ! इन्टरनेट पर हजारो फ्री वर्डप्रेस थीम मौजूद है जिसमे से आप अपनी पसंद के अनुसार थीम का चयन कर सकते है ! आप चाहे तो प्रीमियम थीम का भी चयन कर सकते है ! प्रीमियम थीम में आपको फ्री थीम के मुकाबले अधिक फीचर्स के साथ फ़ास्ट स्पीड भी मिलेगी !

8 ) SEO के लिए Plugin Install करे

SEO यानि की search engine optimization , जो की ब्लॉग पोस्ट को गूगल में रेंक कराने में काफी अधिक मददगार होता है ! seo के लिए आप चाहे तो yoast SEO या फिर Rank Math का उपयोग कर सकते है ! यह plugin आपको यह बताता है कि आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट में कहाँ कब और कैसे heading , keyword और इमेज आदि का उपयोग करना चाहिए !

9 ) Blog को Google Search Console में submit करे

अपने द्वारा लिखी हुई पोस्ट को गूगल में इंडेक्स कराने के लिए आपको अपने ब्लॉग को Google Search Consol में submit करना होता है ! दोस्तों यह काम करना बहुत ही जरुरी है क्योंकि ऐसा करने से ही आपकी पोस्ट गूगल में रैंक होगी और उस पोस्ट या जानकारी को अधिक लोग पढ़ सकेंगे !

10 ) पहला Blog Post लिखे

दोस्तों अब आपको अपने ब्लॉग के डेशबोर्ड में जाकर new option पर जाकर ब्लॉग पोस्ट को लिखना है ! उस पोस्ट को अच्छे से लिखने के बाद आपको उस पोस्ट को पब्लिश कर देना है और सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर शेयर भी करना है ! पोस्ट पब्लिश होने के कुछ समय बाद यह गूगल में इंडेक्स होगी और उसके बाद धीरे – धीरे यह गूगल में रैंक होगी , जिसके बाद लोग आपकी पोस्ट को पढेंगे !

आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट का अच्छे से seo करना है जैसे एक अच्छे से टाइटल का चयन करे , heading का use करे , इमेज और विडियो का use करे , इन्टर लिंकिंग का use करे जिससे आपकी पोस्ट जल्दी गूगल में रैंक हो सके !

11 ) उपयोगी Pages बनाये

आपको अपने ब्लॉग पर महतवपूर्ण पेजेज जरुर क्रिएट कर लेना चाहिए ! जैसे की about us , contact us , privacy policy , disclaimer आदि pages को क्रिएट करना है ! यह pages इसलिए बनाना जरुरी है ताकि लोगो को पता चल सके की यह ब्लॉग किसके द्वारा बनाया गया है और इस ब्लॉग की policy क्या है !

12 ) अपने Blog को Monetize करे

जब आप अपने ब्लॉग पर 40 से 50 पोस्ट लिख लेते है और आपका ब्लॉग 3 से 4 महीने पुराना हो जाता है तो आप Goggle Adsense के लिए अप्लाई कर सकते है ! गूगल adsense से approval मिलने के बाद आप कई प्रकार के विज्ञापन अपने ब्लॉग पर लगा सकते है और पैसे कमा सकते है ! पैसे आपके पास तभी आएंगे जब आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आने लग जाए ! एक बार जब आपके ब्लॉग पर अच्छा – खासा ट्रैफिक आने लग जाए तब आप कई तरीके से अपने ब्लॉग के माध्यम से पैसे कमा सकते है , जैसे –

  • Google Adsense के द्वारा ( विज्ञापन लगाकर )
  • Affiliate Marketing के द्वारा ( प्रोडक्ट या सर्विस सेल करके )
  • Product Sell करके
  • स्पोंसरशिप के द्वारा आदि !

फ्रेंड्स जैसा की आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना की एक ब्लॉग बनाना 1 से 2 घंटे का काम है जो ज्यादा मुश्किल नहीं है ! दोस्तों ब्लॉग तो हर कोई बना लेता है लेकिन जो सबसे मुश्किल काम होता है वो है अपने ब्लॉग पर रेगुलर अच्छी – अच्छी पोस्ट पब्लिश करना ! यदि आपको अपने विषय में रूचि है और आप बिना थके कई घंटो तक अपने ब्लॉग पर मेहनत कर सकते है और हमेशा नई – नई चीजे सीखते रहते है और थोडा धैर्य रखते है तो आप निश्चित ही एक दिन ब्लॉगिंग फील्ड ने success होंगे !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Blog Kaise Banaye लेख में आपको अच्छे से जानकारी मिल गयी होगी ! यदि आपको How to Start Blogging In Hindi के सम्बन्ध में कोई  प्रश्न है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है !

Related Post : 

Leave a Comment