ब्लॉग ( Blog ) और ब्लॉगिंग ( Blogging ) क्या है ? What Is Blogging

ब्लॉग ( Blog ) और ब्लॉगिंग ( Blogging ) क्या है ? What Is Blogging In Hindi

आज के समय में इन्टरनेट की दुनियां में ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जिनसे लोग लाखो रूपये earn कर रहे है ! Blogging भी ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है ! वर्तमान में ऐसे बहुत बहुत से Blogger है जो ब्लॉगिंग करके महीने के लाखो रूपये कमाते है ! दोस्तों ब्लॉगिंग एक ऐसा प्लेटफोर्म है जिसमे बहुत ज्यादा पोटेंशियल है और आप लॉन्ग टाइम में इससे पेसिव इनकम जनरेट कर सकते है ! लोग ब्लॉगिंग को करियर के रूप में अपना रहे है क्योकि यह आपको नौकरी से ज्यादा पैसे कमा के दे सकता है ! दोस्तों अगर आप Blog aur Blogging Kya Hai के बारे में नहीं जानते है तो आज इस पोस्ट में हम आपको विस्तार से जानकारी देने का प्रयास करेंगे ! तो आइये जानते है What Is Blogging In Hindi / Blogging Kya Hai

ब्लॉग और ब्लॉगिंग क्या है ? What Is Blogging In Hindi

 

ब्लॉग क्या है ? ( What Is Blog In Hindi )

ब्लॉग एक प्रकार की वेबसाइट होती है जिसमे ब्लॉगर द्वारा अपने विचार , अनुभव , जानकारी आदि को टेक्स्ट , इमेज और विडियो के माध्यम से लोगो के साथ शेयर की जाती है ! यह एक रेगुलर अपडेट होने वाली वेबसाइट होती है जिसमे इन्फोर्ममेटिव चीजे जरुरतमंद लोगो तक पहुंचाई जाती है ! इसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगो तक अपने विचार को पहुँचाना होता है और इस फील्ड में अपने आपको सफल बनाना होता है !

जो ब्लॉगर होते है वे अपनी जानकारियों को पोस्ट के रूप में लिखते है और फिर इसे ब्लॉग के जरिये पब्लिश करते है जिससे इसे कोई भी व्यक्ति इन्टरनेट के जरिये पढ़ सकता है ! हम यह भी कह सकते है कि ब्लॉग एक प्रकार की डिजिटल डायरी होती है जहाँ लोग अपनी जरुरी चीजो को ऑनलाइन सर्च करते है और पढ़ते है !

ब्लॉगिंग क्या है ? ( What Is Blogging In Hindi )

जब कोई ब्लॉगर अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर कोई पोस्ट या कंटेंट पब्लिश करता है तो यह कार्य Blogging कहलाती है ! आप को जिस भी विषय में नोलेज है उस विषय में आप अपना ब्लॉग बनाकर उस पर पोस्ट पब्लिश कर सकते है ! यह एक रेगुलर किया जाने वाला कार्य होता है जिसे ब्लॉगिंग करना कहाँ जाता है ! ब्लॉगिंग के जरिये आप अच्छे पैसे भी कमा सकते है ! वर्तमान में बहुत से लोग ब्लॉगिंग के फील्ड में आ रहे है क्योंकि उन्हें इसमें अच्छा भविष्य दिखाई देता है ! कुछ लोग ब्लॉगिंग को पार्ट कर रहे है तो कुछ लोग इसे फुल टाइम भी कर रहे है !

ब्लॉगर कौन होता है ? ( Blogger Meaning In Hindi )

ब्लॉगर उस व्यक्ति को कहते है जो अपने ब्लॉग में रेगुलर नई – नई जानकारियां और पोस्ट शेयर करता है ! अर्थार्त ब्लॉग के मालिक को ही हम ब्लॉगर कहते है , जिसका अपने ब्लॉग पर पूरा नियंत्रण होता है ! ब्लॉगर के द्वारा हर रोज नई – नई जानकारियां रिसर्च के साथ पब्लिश की जाती है जिससे लोग पढ़ सके और उनकी हेल्प हो सके ! एक ब्लॉगर का कार्य अपने ब्लॉग को अच्छे से डिजाईन करना , उस पर कंटेंट लिखना , उसका SEO करना , Linking करना और उसे शेयर करना होता है !

ब्लॉगिंग के प्रकार ( Types of Blogging In Hindi )

Personal Blogging  : यह वह ब्लॉगर होते है जो ब्लॉगिंग को एक हॉबी के तौर पर शुरू करते है ! उनके पास जो अनुभव और जानकारियाँ होती है उन्हें वे लोगो के साथ शेयर करते है ! वे अपनी स्वयं की या अन्य चीजो के बारे में जानकारी लोगो को देते है ! उनका मकसद ब्लॉगिंग से पैसा कमाना नहीं होता है !

Professional Blogging : यह वह ब्लॉगर होते है जो अपने ब्लॉग के माध्यम से जानकारी लोगो को शेयर करते है और पैसे भी कमाते है ! इनका मकसद सही जानकारी लोगो तक पहुँचाना होता है और पैसा कमाना होता है !

Micro Blogging : यह वह ब्लोगिंग होती है जिस पर किसी ब्लॉगर द्वारा किसी विशेष टॉपिक पर जानकारी दी जाती है ! अर्थार्त किसी फील्ड के छोटे से हिस्से के बारे में जानकारी देना ही माइक्रो ब्लॉगिंग है !

Corporate Blogging : यह वह ब्लॉगिंग होती है जिसे किसी संस्था यह व्यक्ति द्वारा प्राइवेट या बिज़नेस कार्य के लिए बनाया जाता है ! जिसका उद्देश्य अपने बिज़नेस के बारे में लोगो को जानकारी देना होता है और आपसी संवाद करना होता है !

Collaborative Blogging : यह वह ब्लॉगिंग होती है जिसमे ब्लॉग पोस्ट एक या एक से अधिक समूह द्वारा पब्लिश की जाती है ! राजनीती या बॉलीवुड में इस तरह की ब्लॉगिंग की जाती है !

Genre Blogging : यह वह ब्लॉगिंग होती है जिसमे किसी विशेष टॉपिक पर ब्लॉगर द्वारा जानकारी शेयर की जाती है ! जैसे फाइनेंस , फ़ूड , फेशन , राजनीती , सवास्थ्य आदि !

Media Type Blogging : इस प्रकार की ब्लॉगिंग में ब्लॉगर द्वारा लोगो को इमेज या विडियो आदि शेयर किये जाते है जिसे हम Vlog भी कहते है !

Affiliate Blogging : इस प्रकार की ब्लोगिगिंग में ब्लॉगर अच्छे पैसे कमाते है ! क्योंकि इसमें किसी वस्तु या प्रोडक्ट का रिव्यु करना होता है और उस प्रोडक्ट की लिंक को शेयर किया जाता है जिससे उस लिंक के जरिये उस प्रोडक्ट को खरीदने पर ब्लॉगर को कमाई होती है !

Event Blogging : एक प्रकार से सीजनल ब्लॉगिंग होती है जिससे अच्छे पैसे कमाए जा सकते है ! जैसे दिवाली या न्यू इयर पर ब्लॉगिंग करना !

ब्लॉगिंग कौन कर सकता है ?

ब्लॉगिंग करने के लिए किसी विशेष योग्यता या शिक्षा की आवश्यकता नहीं रहती है इसे कोई भी व्यक्ति शुरू कर सकता है ! जिसे किसी भी फील्ड का थोडा सा भी ज्ञान है वह ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है ! यदि आप सिर्फ पैसे कमाने के उद्देश्य से ब्लॉगिंग फील्ड में आते ही तो आप कुछ ही दिनों में ब्लॉगिंग को छोड़ दोगे , क्योंकि ऐसा आपने किसी की इनकम देखकर शुरू किया था ! आप ब्लॉगिंग तभी शुरू करे जब आपको नई जानकारी को सीखना और लिखने का शोक हो !

कौन से विषय पर ब्लॉग बनाये

जो लोग ब्लॉगिंग फील्ड में आना चाहते है उनके मन में यह सवाल रहता है कि वह किस विषय पर अपने ब्लॉग को शुरू करे ! दोस्तों मेरी पर्सनल राय यही है कि आप किसी दुसरे के ब्लॉग को देखकर अपना विषय न चुने ! सबसे पहले आपको यह देखना है कि आपका इंटरेस्ट किस फील्ड में है ! यदि आप अपने interest के विषय को चुनते है तो आप इसमें बोर नहीं होंगे और एक दिन आप सफल जरुर होंगे ! वर्तमान में ब्लॉगिंग के कई विषय है जिनमे आप अपनी इंटरेस्ट का विषय चुन सकते है जैसे –

  • मोटिवेशन
  • फाइनेंस
  • स्वास्थ्य
  • फ़ूड
  • फेशन
  • खेल
  • राजनीती
  • समाचार
  • बिज़नेस
  • टेक
  • गेमिंग आदि !

 ब्लॉगिंग करने के फायदे ( Benefits of Blogging In Hindi )

दोस्तों यदि आप पेशन के साथ ब्लॉगिंग करते है तो इससे आप पैसे के साथ – साथ बहुत सी चीजे प्राप्त कर सकते है !

  • ब्लॉगिंग करने से आपको नई – नई चीजे सीखने को मिलती है !
  • ब्लॉगिंग से आप अपनी लिखने की स्किल्स को सुधारते है !
  • ब्लॉगिंग से आप पेसिव इनकम जनरेट कर सकते है !
  • इससे आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ता है !
  • इन्टरनेट की दुनियां में आपकी पहचान बनती है !
  • लोग आपको जानने लग जाते है !
  • यह Audience Build करने में मदद करता है !
  • आप अपने बोस खुद होते है !
  • काम करने की आजादी मिलती है !

क्या आप ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते है ?

जो लोग ब्लॉगिंग करने की सोच रहे है उनके मन में यह सवाल अक्सर उठता है कि हम ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमा सकते है ! ऐसे कोनसे तरीके है जिनसे हम पैसे कमा सकते है ! जी हाँ दोस्तों यदि आप जूनून के साथ ब्लॉगिंग करते है और अच्छी मेहनत करते है तो इससे आप अच्छे पैसे कमा सकते है ! बहुत से ऐसे लोग है जो ब्लॉगिंग करके महीने के लाखो रूपये कमा रहे है ! दोस्तों इस फील्ड में आपको थोडा धेर्य रखने की जरुरत है ! यदि आप पेशनेट होकर ब्लॉगिंग करते है तो मै विश्वास दिलाता हूँ कि आप एक जॉब से ज्यादा पैसे कमा सकते है ! अब जानते है की वे कोनसे तरीके से जिनसे हम ब्लॉगिंग में पैसे कमा सकते है –

  • गूगल एडसेन्स ( विज्ञापन ) के द्वारा
  • एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा
  • खुद का की प्रोडक्ट या सर्विस सेल करके
  • स्पोंसर्ड पोस्ट के द्वारा
  • ऑनलाइन कोर्स बेचकर

ब्लॉगिंग में कितना पैसा कमा सकते है ?

दोस्तों ब्लॉगिंग एक ऐसा फील्ड है जिसमे पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं है ! अमित अग्रवाल , हर्ष अग्रवाल आदि ऐसे कई ब्लॉगर है जो साल के करोडो रूपये कमाते है जिन्हें “Father of Indian Blogging” भी कहा जाता है ! यदि आप पेशन और धेर्य के साथ ब्लॉगिंग करते है तो आने वाले 1 से 2 साल में आप भी इससे अच्छा पैसा बना सकते है ! जब भी आप ब्लॉगिंग शुरू करे तो जिस विषय पर आप ब्लॉग शुरू करना चाहते है उस पर थोडा रिसर्च करे और रेगुलर अपने ब्लॉग को अपडेट करते रहे !

किस भाषा में ब्लॉग बनाये ?

बहुत से लोगो के मन में यह शंका रहती है की वे किस भाषा में अपना ब्लॉग शुरू करे अंग्रेजी या फिर हिंदी ! दोस्तों मै आपको यहाँ बताना चाहूँगा कि आप जिस भाषा में कम्फ़र्टेबल हो उसी भाषा में अपना ब्लॉग बनाये ! यदि आपको इंग्लिश अच्छे से आती है तो आप इंग्लिश में अपना ब्लॉग बना सकते है यदि आप हिंदी में कम्फर्ट है तो हिंदी भाषा में अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है !

वर्तमान में हिंदी ब्लॉग इन्टरनेट पर बहुत कम है जिससे यहाँ कम्पीटीशन भी कम है ! गूगल भी हिंदी कंटेंट को बढ़ावा दे रहा है ! इंग्लिश ब्लॉग में हिंदी ब्लॉग के मुकाबले अधिक पैसा है क्योंकि यहाँ CPC अधिक मिलता है लेकिन इंग्लिश ब्लॉग में कम्पीटीशन काफी ज्यादा है और इसमें सफल होने में थोडा अधिक समय लग सकता है !

दोस्तों यदि आप ब्लॉगिंग करने की सोच रहे हो तो आपको इसे तुरंत शुरू कर देना चाहिए ! क्योंकि यह एक ऐसा प्लेटफोर्म है जिससे आप लाखो रूपये कमा सकते हो ! यदि आपके पास समय कम है तो आप अपने जॉब के साथ – साथ पार्ट टाइम भी ब्लॉगिंग कर सकते है , फिर जब आप इससे अच्छे पैसे कमाने लग जाओ तब जॉब को छोड़कर फुल टाइम भी अपना सकते है !

दोस्तों उम्मीद है What Is Blogging In Hindi पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी ! अगर हमारा यह लेख Blogging Kya Hai आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले ! यदि आपके मन में ब्लॉगिंग से रिलेटेड कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है !

Related Post : 

 Successful Blogger कैसे बने l 

 

Leave a Comment