Best 3 Independence Day Speech Hindi 2021 – स्वतंत्रता दिवस पर भाषण

Independence Day Speech Hindi – स्वतंत्रता दिवस पर भाषण

जैसा की हम सभी जानते है 15 अगस्त का दिन हमारे लिए बेहद खास है क्योंकि इस दिन हमारा भारत देश अंग्रेजो की गुलामी से आजाद हुआ था ! इस दिन स्कुल और कॉलेजों में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ! स्टूडेंट्स इस दिन भाषण प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेते है ! दोस्तों आज कि इस पोस्ट में हम आपके लिए जबरदस्त भाषण लेकर आये है जिनका प्रयोग आप अपने विद्यालय या कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता में कर सकते है ! तो आइये शुरू करते है Independence Day Speech Hindi

 

स्वतंत्रता दिवस पर भाषण – Independence Day Speech Hindi

 

Independence Day Speech Hindi

भाषण # 1

मेरे सभी आदरणीय अध्यापको , यहाँ आये हुए सभी अतिथिगण एवं मेरे प्यारे भाई – बहनों सभी को मेरा नमस्कार ! स्वतंत्रता दिवस के इस महान अवसर पर आज हम सभी इस राष्ट्रिय पर्व को मनाने के लिए एकत्रित हुए है ! जैसा की हम सभी जानते है 15 अगस्त , 1947 को हमारा देश ब्रिटिश शासन से आजाद हुआ था ! आजादी के इस पहले दिन को याद करने के लिए हम सभी हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाते है !

हमारे देश के ऐसे कई महापुरुष है जिन्होंने इस देश को स्वतंत्रता दिलाने में अपनी कुर्बानियां दी है ! हमे गर्व होना चाहिए कि आज हम उन शहीदों की बदोलत आजादी की साँस ले रहे है ! आज इस स्वतन्त्र भारत में हमें वो सब अधिकार मिले है जिनके हम हक़दार है !

गुलाम भारत का इतिहास सबकुछ बयां करता है कि कैसे हमारे पूर्वजो ने कठिन संघर्ष किया और अंग्रेजो के क्रूर शासन की यातनाओ को सहा है ! देश की आजादी कुछ ही दिनों के संघर्ष का परिणाम नहीं थी बल्कि यह लगभग सौ सालो के कठिन संघर्ष का परिणाम थी ! भारत देश की आजादी के लिए सबसे पहले आवाज उठाने वाले ब्रिटिश सेना में काम करने वाले मंगल पांडे थे , जिन्होंने ही 1857 की क्रांति की अलख जगाई थी !

इसके बाद अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना पूरा जीवन देश की आजादी में न्योछावर कर दिया ! देश की आजादी के लिए बहुत ही कम उम्र में शहीद होने वाले भगतसिंह , सुखदेव , राजगुरु , चंद्रशेखर आजाद , खुदीराम बोस आदि की शहादत को हम कभी नहीं भूल सकते ! कैसे हम नेताजी और गांधीजी के संघर्ष को भूल सकते है ! गाँधी जी एक ऐसी महान आत्मा थे जिन्होंने देश को अहिंसा का पाठ पढाया , और अहिंसा के माध्यम से ही लोगो को आजादी का रास्ता दिखाया ! और अंततः 15 अगस्त 1947 को वह दिन भी जब हमें अंग्रेजो के शासन से आजादी मिली !

वर्तमान में हमारे देश ने तकनिकी , शिक्षा , खेल , वित् आदि के क्षेत्र में उलेखनीय प्रगति की है जो कि बिना आजादी के संभव नहीं थी ! खेलो में भी लोगो की भागेदारी बढ़ी है जिससे कि आज भारत ओलम्पिक में भी स्वर्ण पदक जीत रहा है ! हमारे बुजुर्गो ने तो कड़े संघर्ष के बाद हमें आजादी दिला दी , परन्तु अब हमारा भी यह कर्तव्य बनता है कि हम भी अपने देश के प्रति ईमानदार और कर्तव्यपरायण रहे ! देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमे हमेशा किसी भी आपात स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए !

 

Independence Day Speech In Hindi for Students

भाषण # 2

आदरणीय अध्यापकगण , अतिथिगण एवं मेरे प्यारे भाई एवं बहनों , सभी को सुबह का नमस्कार ! मेरा नाम मयंक श्रीवास्तव है और मै कक्षा 10th का छात्र हूँ ! जैसा की हम सभी जानते है आज का दिन हमारे लिए बेहद खास है क्योंकि यह वह दिन है जब हमें अंग्रेजो के क्रूर शासन से आजादी मिली ! आज हम यहाँ आजादी का 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए है ! हम सभी भारतीयों के लिए यह महान और महत्वपूर्ण दिन है ! कई सालो तक हमारे पूर्वजो ने अंग्रेजो के क्रूर शासन को सहा है जिनकी बदौलत आज हम आजादी की साँस ले रहे है !

हमें अपने पूर्वजो और उन महान स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत को कभी नहीं भूलना चाहिए , जिनके कारण आज हम यहाँ आजादी से रह रहे है ! आजादी से पहले हमारे पास अपने अधिकार नहीं थे , हमें अंग्रेजो के आदेशो का पालन करना पड़ता था , अगर कोई उनके आदेशो की अवहेलना करता तो उन्हें कठोर दण्ड दिया जाता था ! हमें उन लोगो का शुक्रगुजार होना चाहिए ,जिन्होंने अपनी कुर्बानी हमें अपना अधिकार दिलाने और काम करने की आजादी में दे दी !

भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी है नेताजी सुभाष चन्द्र बोस , भगत सिंह , गांधीजी , बाल गंगाधर तिलक , तात्या टोपे , रानी लक्ष्मी बाई आदि कई अनगिनत स्वतंत्रता सेनानी रहे है जिन्होंने देश की खातिर अपनी कुर्बानी दी है ! यह ऐसे देशभक्त रहे है जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी देश को आजादी दिलाने में लगा दी !

आजादी के बाद आज हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देश है जहाँ लोगो को सरकार चुनने की आजादी है ! आज देश हर क्षेत्र में चाहे वह तकनिकी क्षेत्र हो , चिकित्सा , खेल , वित् आदि के क्षेत्र में उलेखनीय प्रगति कर रहा है !

भारत हमारी मातृभूमि है और हम इसके नागरिक है ! हमें हमेशा इस देश को बुरे लोगो से बचाने का प्रयास करना चाहिए ! यह हम सब की जिम्मेदारी है कि हम ईमानदारी और मेहनत से काम करके अपने देश को तरक्की की और ले जाए !

 

Speech on Independence Day 15 August In Hindi

भाषण # 3

सभी माननीयो को , आदरणीय अध्यापकगण और मेरे प्यारे सहपाठियों को सुबह का नमस्कार ! आज हम सभी यहाँ आजादी का 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए है ! इस खास अवसर आज में बहुत खुश हूँ क्योकि मुझे आप लोगो के बिच भाषण देने का अवसर मिला ! मै अपने कक्षा अध्यापक का शुक्रगुजार हूँ जिन्होंने मुझे अपने देश की आजादी पर अपने विचार प्रकट करने के लिए अवसर प्रदान किया !

आज हम सब यहाँ उपस्थिति है और इस राष्ट्रिय पर्व का आनंद ले रहे है ,कुछ सालो पहले हमें ऐसा करने की आजादी नहीं थी ! ऐसा इसलिए संभव हुआ है क्योंकि हमारे पूर्वजो और अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों ने स्वतंत्रता की खातिर अपने प्राणों का बलिदान दिया था ! उनके कठिन संघर्ष की बदौलत हमें 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली ! आज हम 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस इसलिए मनाते है ताकि हम उन शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट कर सके ! हमारे पास अपने पूर्वजो के संघर्ष और बलिदान की एवज  में देने को कुछ नहीं है ! हमलोग केवल उनको और उनके संघर्ष को याद रख सकते है ! वो हमेशा हमारे दिल में रहेंगे !

स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रिय त्यौहार है इस दिन सभी सरकारी और गैर सरकरी संस्थाओ का अवकाश रहता है ! यह दिन और भी खास हो जाता है जब भारत का प्रधानमंत्री लाल किले पर ध्वज को सलामी देता है और देश के लोगो को संबोधित करता है ! हमें हमेशा इस देश का नागरिक होने के लिए गर्व महसूस होना चाहिए और हमेशा देश के लिए बेहतर योगदान देने का प्रयास करना चाहिए ! इसी के साथ में अपने भाषण को समाप्त करता हूँ ! जय हिन्द , जय भारत !

Related Post : 

Leave a Comment