[ 17 Tips ] Successful Blogger कैसे बने l How To Become a Successful Blogger

How To Become a Successful Blogger In HIndi / Successful Blogger Kaise Bane / Professional Blogger Kaise Bane

आजकल हर कोई ब्लॉगिंग करना चाहता है और पैसे कमाना चाहता है लेकिन उनमे क्या सभी ब्लॉगर success हो पाते है ? नहीं , क्योंकि Blogger बनना और Successful Blogger बनना दोनों में अंतर है ! बहुत से लोग ऐसे होते है जो किसी दुसरे सफल ब्लॉगर को देखकर ब्लॉगिंग करना शुरू तो कर देते है लेकिन कुछ समय बाद ही वे ब्लॉगिंग करना छोड़ देते है ! ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उन्होंने किसी दुसरे को देखकर और जल्दी पैसे कमाने के लालच से अपना ब्लॉग शुरू किया था जो कि उसके ब्लॉगिंग में फ़ैल होने का सबसे प्रमुख कारण था !

अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हो तो जाहिर सी बात है या तो ब्लॉगिंग कर रहे हो या फिर ऐसा करने की सोच रहे हो ! दोस्तों यदि आप एक Successful Blogger बनना चाहते है तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े जिसमे हम बात करने वाले है कि एक Successful Blogger Kaise Bane ? दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको वो हर चीज बताने वाले है जो एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए जरुरी होती है ! तो आइये शुरू करते है How To Become a Successful Blogger In HIndi

 

Successful Blogger कैसे बने l How To Become a Successful Blogger In HIndi

 

1 ) अपने Blog के लिए सही Niche / Topic का चुनाव करना

दोस्तों यदि आप ब्लॉगिंग करने की सोच रहे है तो इसके लिए सबसे जरुरी और पहला कार्य यह होता है कि आप अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा सा टॉपिक डीसाइड करे ! टॉपिक का चुनाव करने से आशय मेरा यह है कि आपको अपना ब्लॉग कोनसी केटेगरी में शुरू करना है ! कभी भी किसी दुसरे ब्लॉगर को देखकर उनके जैसा ब्लॉग न बनाये ! क्योंकि ऐसा करने से आपके सफल होने के चांस बहुत कम हो जायेंगे !

दोस्तों बहुत से लोग ऐसे होते है जो दुसरे सफल ब्लॉगर को देखकर और उसकी अर्निंग को देखकर ब्लॉग तो शुरू कर देते है लेकिन कुछ समय बाद उसका उसमे interest नहीं होने से वे consistency नहीं रख पाते है जिसकी वजह से फ़ैल हो जाते है और ब्लॉगिंग करना छोड़ देते है ! दोस्तों आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है आपको पहले अपना interest खोजना होगा कि आप कोनसी केटेगरी में बेहतर कर सकते है उसके बाद ही आप ब्लॉगिंग करना शुरू करे !

मै यहाँ आपको कुछ Topic बता रहा हूँ आप अपने interest के हिसाब से अपने टॉपिक का चुनाव कर सकते है –

  • Technical Blog
  • Educational Blog
  • Motivational Blog
  • Personal Finance Blog
  • Health Blog
  • Beauty Tips Blog
  • Personality Development Blog
  • News Blog

 

2 ) अच्छा Domain Name चूज करे

एक बार जब आप अपने ब्लॉग का टॉपिक डीसाइड कर लेते है तो उसके बाद आपको एक अच्छा सा डोमेन नेम का चयन करना चाहिए ! डोमेन नेम ऐसा होना चाहिए जिसमे आपके टॉपिक का कोई कीवर्ड आता हो ,साथ ही हो सके तो .com या फिर .in वाले डोमेन नेम का ही चयन करना चाहिए ! जब भी आप डोमेन नेम चुने उससे पहले गहन रिसर्च करे और एक यूनिक डोमेन नेम का ही चयन करे ! डोमेन नेम किसी अन्य वेबसाइट से मिलता जुलता हुआ नहीं होना चाहिए , क्योंकि आपको अपने ब्लॉग को आने वाले समय में एक ब्रांड बनाना है !

 

3 ) अच्छी Web Hosting का चयन

डोमेन नेम चयन कर लेने के बाद यह बहुत ही जरुरी है कि आप एक अच्छी वेब होस्टिंग का चयन करे ! आपको कभी भी किसी सस्ते के लालच में आकर कोई चिप प्राइस वाली होस्टिंग नहीं खरीदनी चाहिए , क्योंकि ऐसी होस्टिंग आगे चलकर आपकी वेबसाइट को स्लो कर सकती है जिसका नुकसना आपको उठाना पड़ सकता है ! एक अच्छी होस्टिंग का चयन इसलिए जरुरी होता है क्योंकि अच्छी होस्टिंग से आपकी ब्लॉग वेबसाइट की स्पीड अच्छी बनी रहती है जिससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग बढती है !

दोस्तों यदि आप बिना कोई पैसे खर्च किये ब्लॉगिंग करना चाहते है तो उसके लिए आप ब्लॉगर का फ्री वाला प्लेटफ़ॉर्म यूज कर सकते है ! यहाँ आपको होस्टिंग खरीदने की आवश्यकता भी नहीं रहेगी ! एक बार जब आपका ब्लॉग चल जाए तो फिर आप एक अच्छी सी होस्टिंग खरीदकर वर्डप्रेस पर शिफ्ट हो सकते है !

 

4 ) अच्छी Theme का यूज करे

यदि आपके ब्लॉग वेबसाइट पर एक अच्छी और seo फ्रेंडली थीम होगी तो आपके ब्लॉग की स्पीड अच्छी रहेगी जिससे आपके ब्लॉग की गूगल में रैंकिंग बढ़ेगी ! एक अच्छी थीम का चयन आपको अपने प्रतियोगी से दो कदम आगे ले जा सकती है ! इसलिए हमेशा एक अच्छी थीम का चयन करे !

 

5 ) Language सलेक्ट करे

ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले आपको यह सोचना होगा कि आपको किस भाषा में ब्लॉग लिखना है ! यदि आपको इंग्लिश अच्छी आती है तो आप इंग्लिश ब्लॉग बना सकते है , यदि आपको हिन्दी भाषा में लिखना पसंद है तो आप हिंदी में ब्लॉग शुरू कर सकते है ! आप चाहे तो Hinglish भाषा का भी यूज कर सकते है जिसमे आपको लिखना तो हिंदी में होता है लेकिन वर्ड अंग्रेजी के होते है जैसे aapka kya naam hai !

 

6 ) Consistency मेंटेन रखना

फ्रेंड्स यदि आप एक Successful Blogger बनना चाहते है तो ब्लॉगिंग में कंसिस्टेंसी रखना बहुत ही जरुरी है ! यदि आप कंसिस्टेंसी नहीं रख पाते है तो उम्मीद है शायद ही आप ब्लॉगिंग फील्ड में success हो सके ! मेरा यहाँ कंसिस्टेंसी से मतलब यह नहीं है कि आप रोज कि दो – तीन ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करो ! भले ही आप सप्ताह में तीन ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करो लेकिन कंसिस्टेंसी के साथ करे !

 

7 ) High – Quality कंटेंट

ब्लॉगिंग में सक्सेस होने के लिए यह बहुत ही जरुरी है कि आप high – quality कंटेंट पब्लिश करे ! भले ही आप अपने ब्लॉग में कम पोस्ट पब्लिश करे लेकिन जो भी करे एक से बढ़कर और हाई क्वालिटी वाली पोस्ट ही पब्लिश करे ! दोस्तों ऐसी बहुत सी लाखो ब्लॉग वेबसाइट है जो लोगो को कंटेंट उपलब्ध करवाती है , वर्तमान में यदि आपको इस कॉम्पिटीशन में आगे निकलना है तो हाई क्वालिटी कंटेंट बहुत जरुरी है !

 

8 ) SEO का ज्ञान

SEO का पूरा नाम है Search Engine Optimization . एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए SEO का नोलेज होना बहुत ही जरुरी है , बिना SEO नोलेज के आप ब्लॉगिंग फील्ड में सफल नहीं हो सकते है ! एक SEO का कार्य यह होता है कि वह आपकी पोस्ट को गूगल के पहले पेज में रैंक करवाए ! यदि आपको seo के बारे में अच्छा नोलेज होगा तो आप जल्दी ही अपनी ब्लॉग पोस्ट को गूगल में रैंक करवा सकते है जिससे आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आयेगा और आपकी अर्निंग भी अच्छी होगी !

SEO दो तरह से होता है एक होता है On Page Seo और दूसरा होता है Off Page Seo ! दोनों ही तरीके आपकी ब्लॉग पोस्ट को रैंक करवाने में उपयोगी होते है ! यदि आप seo के बारे में जानना चाहते है और सीखना चाहते है तो गूगल पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जो seo के बारे में सीखाती है , आप चाहे तो youtube से भी जानकरी ले सकते है !

 

9 ) Lenghty कंटेंट लिखे

हमेशा आपको लंबा कंटेंट लिखना चाहिए जो कम से कम 15 सो से 2 हजार वर्ड के बिच होना चाहिए ! यदि आप जल्दी – जल्दी ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने के चक्कर में बहुत ही छोटा कंटेंट लिखते है जिसे हम थिन कंटेंट कहते है , तो इससे आपका ब्लॉग को रैंक करने में बहुत अधिक समय लग जायेगा , हो सके तो आपको गूगल adsense का approvel भी ना मिले !

लम्बा कंटेंट लिखने से मेरा आशय यह नहीं है कि आप अपने ब्लॉग पोस्ट में बिना वजह की बाते भी लिख दो ! आपको अपनी पोस्ट में वह सब पॉइंट शामिल करना चाहिए जो आपकी ब्लॉग पोस्ट से रिलेटेड है !

 

10 ) अपने Blog को बिज़नेस की तरह ट्रीट करे

आपको हमेशा short – term के बारे में न सोचकर long – term के बारे में सोचना चाहिए और अपनी ब्लॉग वेबसाइट को एक बिज़नेस की तरह ट्रीट करना चाहिए ! वर्तमान में जितने भी ब्लॉगर सफल है वे अपने ब्लॉग को बिज़नेस मानते है और पूरा समय देते है तभी तो वे ईतने सफल है और लाखो रूपये कमा रहे है ! यदि आप भी लाखो रूपये कमाना चाहते है और अपने ब्लॉग को एक ब्रांड बनाना चाहते है तो हमेशा अपने ब्लॉग को एक बिज़नेस की तरह लीजिये !

 

11 ) कॉपी ना करे

बहुत से लोग यह सोचकर ब्लॉगिंग शुरू करते है कि वे किसी सफल ब्लॉगर की वेबसाइट से कंटेंट कॉपी करके अपने ब्लॉग में पब्लिश कर देंगे और जल्दी ही सफल हो जायेगा ! यदि आप भी ऐसा सोचते है तो आप गलत है क्योंकि ऐसा करने से आपको कभी – भी success नहीं मिलेगी ! आपको हमेशा यूनिक कंटेंट लिखना और पब्लिश करना होगा तभी आप सफल हो सकते है ! आपको ऐसे कई टूल्स मिल जायेंगे जो आपको बता देंगे की आपका कंटेंट यूनिक है या नहीं !

 

12 ) Keyword Research करे

की – वर्ड रिसर्च करना बहुत जरुरी होता है बिना की – वर्ड रिसर्च के आप एक Successful Blogger नहीं बन सकते है ! बहुत से ब्लॉगर ऐसे होते है जो की – वर्ड रिसर्च नहीं करते है और जो भी उनके मन में आये वो पोस्ट लिख देते है और पब्लिश कर देते है ! दोस्तों आप चाहे कितना ही अच्छा कंटेंट लिख ले यदि आप की – वर्ड रिसर्च नहीं करते है तो आपको ब्लॉगिंग में सफलता नहीं मिल सकती , क्योंकि बिना की- वर्ड रिसर्च के आपका ब्लॉग पोस्ट गूगल में रैंक ही नहीं होगा जिससे आपके ब्लॉग पर कोई ट्रैफिक नहीं आयेगा ! शुरू में आपको Long Tail Key Word पर अधिक फोकस करना चाहिए ताकि आपके ब्लॉग पर कुछ ट्रैफिक आ सके !

 

13 ) हमेशा ईमानदार रहे

यदि आप ब्लॉगिंग फील्ड में सफलता प्राप्त करना चाहते है तो आपको हमेशा अपने ब्लॉग के प्रति ईमानदार रहना होगा ! आपको कभी भी किसी दुसरे ब्लॉग से कॉपी पेस्ट नहीं करना है ! ईमानदारी के साथ आपको एक अच्छी और यूनिक पोस्ट तैयार करनी है और उसका अच्छे से seo करके और एक अच्छी इमेज डाल के पब्लिश करना है जिससे की आपका ब्लॉग जल्दी ही गूगल में रैंक होगा !

 

14 ) अपने Visitors को पहचाने

एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए आपको अपने विजिटर्स को पहचानना होगा और जानना होगा कि जिस टॉपिक पर आपका ब्लॉग है उससे रिलेटेड विजिटर्स कोनसे है और किस उम्र के है तथा वे आपसे क्या चाहते है ! यदि आप अपने यूजर को पहचान जाते है तो यूजर एंगेजमेंट अच्छा हो जायेगा जिससे विजिटर आपकी साईट पर अधिक देर तक रुकेंगे , जिससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ेगी !

 

15 ) Social Media पर शेयर करे

आजकल हर कोई अपना अधिकतर समय सोशल मिडिया जैसे फेसबुक , ट्विटर , instagram , linkedin आदि पर अधिक व्यतीत कर रहा है ! अतः यह बहुत जरुरी है कि आप अपने ब्लॉग पोस्ट को इन सोशल साइट्स पर अकाउंट बनाकर शेयर करे , जिससे आपके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आ सके !

 

16 ) Comment का Reply करे

यदि आपके ब्लॉग पर आने वाले कमेंट का जवाब आप देते है तो इससे आपके रीडर्स का आप पर विश्वास बढेगा और उनको यह अहसास होगा कि आप उनकी क़द्र करते है ! इसलिए हमेशा अपने ब्लॉग पोस्ट पर आने वाले हर कमेंट का रिप्लाई जरुर दे !

 

17 ) धैर्य रखना

दोस्तों ब्लॉगिंग फील्ड ऐसा बिल्कुल भी नही है कि आपने आज से ब्लॉगिंग शुरू की आप दो दिन बाद ही सफल हो जाओ और पैसे कमाने लग जाओ ! ब्लॉगिंग फील्ड में आपको अधिक धैर्य की जरुरत पड़ती है ! यदि आप धैर्य रखते है और लगातार कम से कम 1 से साल तक अच्छी मेहनत करते है तो आपको निश्चित ही शानदार रिजल्ट मिलेंगे और आप लाखो रूपये भी कमा पाओगे !

 

दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि Successful Blogger Kaise Bane लेख में आपको वह सब जानकरी मिल गई होगी जो आप जानना चाहते है ! यदि आपको How To Become a Successful Blogger In HIndi लेख अच्छा लगा है तो प्लीज इसे शेयर जरुर करे !

Related Post : 

 

 

 

 

Leave a Comment