Rakesh Jhunjhunwala Success Story in Hindi – सफलता की कहानी

Rakesh Jhunjhunwala Success Story, Biography, Net Worth 

rakesh jhunjhunwala success story


Name                                –           Rakesh Jhunjhunwal / राकेश झुनझुनवाला


Date OF Birth                   –          5 जुलाई , 1960


Age                                  –            60 वर्ष


Birth Place                       –            मुंबई , महाराष्ट्र


Nationality                         –          भारतीय


Education                           –         Chartered Accountant ( C A )


Business                           –      Owner of Rare Enterprises , Film Producer ,

Investor & Trader


Wife                                 –       Rekha Jhunjhunwala


Net Worth           –  In 2020 Approx 3 बिलियन अमरीकी डॉलर ( 19465 Crore INR )


Achievements                –   फ़ोर्ब्स द्वारा 2019 में 53 वे सबसे अमीर  भारतीय


Rakesh Jhunjhunwala Success Story- 

Rakesh Jhunjhunwala Success Story , Biography, Net Worth in Hindi – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैसे राकेश झुनझुनवाला  जी ने 5000 रूपये से शुरू किया अपना स्टॉक मार्किट का बिजनेस आज लगभग 20000 करोड़ रूपये से भी ज्यादा हो गया है ! राकेश झुनझुनवाला भारतीय शेयर बाजार के जादूगर  कहे जाते है ! उन्हें भारतीय शेयर बाजार का वॉरेन बफेट भी कहा जाता है ! वे एक बेहतर निवेशक  के साथ – साथ एक अच्छे इंसान भी है !

तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैसे एक मध्यम वर्ग के आदमी ने 5000 रूपये से 20000  करोड़ की पूंजी शेयर मार्किट से जमा की और कैसे वह इस मुकाम तक पहुंचे ! तो चलिए शुरू करते है Rakesh Jhunjhunwala Biography In Hindi –

राकेश झुनझुनवाला : जीवन परिचय ( Rakesh Jhunjhunwala Introduction ) :

शेयर बाजार के किंग राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई , 1960 को मुंबई में हुआ ! जब राकेश 15 -16 साल के थे तब इनके पिताजी शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करते थे ! अपने पिताजी को देखकर राकेश के मन में भी शेयर बाजार के प्रति रूचि जागने लगी थी ! एक दिन राकेश ने अपने पिताजी से पूछ ही लिया कि शेयर बाजार में भाव ऊपर – निचे कैसे होते है !

तो राकेश के पिताजी ने कहा – अख़बार पढ़ा करो , जिस कंपनी के बारे में न्यूज आयी है , उस कंपनी के शेयर के भाव ऊपर निचे होंगे ! उस दिन राकेश को शेयर मार्केट के बारे में पहली सीख मिली थी ! उसी उम्र से राकेश की रूचि भी शेयर बाजार में बढ़ने लगी ! वे अलग – अलग कंपनियों के बारे में पढ़ने लगे और जानकारी लेने लगे !

उन्होंने अपनी स्नातक की डिग्री सिडनिहैम कॉलेज से पूरी की ! इसके बाद राकेश ने अपने पिता से स्टॉक मार्केट में जाने की इच्छा जताई , तो उनके पिता ने कहा कि तुम्हे जो करना है करो लेकिन पहले प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त करो ! इसके बाद उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट (C A ) की पढाई पूरी की !

राकेश झुनझुनवाला : शुरुआती संघर्ष ( Rakesh Jhunjhunwala Initially Struggle ) :

जब राकेश ने अपनी C. A. की पढाई पूरी की तो उन्होंने अपने पिताजी से कहा कि मुझे शेयर बाजार में जाना है ! तो उसके पिताजी ने कहा कि तुम शेयर बाजार में अपनी किस्मत आजमा सकते हो , लेकिन इसके लिए मै तुम्हे पैसे नहीं दूंगा , और तुम अपने दोस्तों से भी पैसे उधार नहीं लोगे !

इस तरह राकेश 1985 में शेयर मार्केट में आ गए जब BSE Sensex 150 अंक पर था ! वे शेयर मार्केट में तो आ गए , पर उनके पास इन्वेस्टमेंट करने के लिए पैसे नहीं थे ! तो उन्होंने जितना हो सके उतना अपनी बचत से जमा करके लगभग 5000 रूपये से अपना पहला निवेश किया !

राकेश झुनझुनवाला : पहला बड़ा मुनाफा ( Rakesh Jhunjhunwala First Big Benefit ) :

राकेश झुनझुनवाला ने अपनी काबिलियत और मेहनत के दम पर 1986 में अपना पहला बड़ा मुनाफा ( Profit ) कमाया ! उन्होंने टाटा टी कंपनी के 5000 शेयर्स जो 43 रूपये प्रति शेयर के हिसाब से ख़रीदे और उन्हें 3 महीने बाद ही 143 रूपये प्रति शेयर के हिसाब से बेच दिए ! जिसके कारण राकेश ने 5 लाख रूपये का मुनाफा कमाया ! उसके बाद 1986 से 1989 के बीच राकेश ने 20 से 25 लाख रूपये का लाभ कमाया !

राकेश ने 2002 -03 में टाइटन कंपनी के 6 करोड़ शेयरों को 3 रूपये प्रति शेयर के हिसाब से ख़रीदा और बाद में उन शेयरों कि कीमत 390 रूपये प्रति शेयर हो गई ! जिसके कारण उनका निवेश 2100 करोड़ के पार चला गया !

राकेश झुनझुनवाला : कुल सम्पति ( Rakesh Jhunjhunwala Net Worth ) :

राकेश झुनझुनवाला जी की 2020 में अनुमानित कुल सम्पति 3 बिलियन अमरीकी डॉलर है ! अगर भारतीय रूपये में बात करू तो यह 19465 करोड़ रूपये है ! तथा फ़ोर्ब्स द्वारा जारी की गई सबसे अमीर  व्यक्तियों की सूची में झुनझुनवाला जी भारत के 53 वे सबसे अमीर भारतीय थे !  झुनझुनवाला जी अपनी आय का एक बहुत बड़ा हिस्सा गरीबो और जरुरतमंदो के लिए भी दान देते है ! इस प्रकार वह एक निवेशक होने के साथ – साथ महान परोपकारी भी है !

राकेश झुनझुनवाला जी मुंबई में स्थित अपने घर में रहता है , जो  कि बहुत ही लग्जरी बताया जाता है ! और उनकी अनुमानित सम्पति का मूल्य लगभग 82 करोड़ है ! इनके पास बहुत सी लग्जरी कारे भी है ! उनके पास मौजूद कारे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कारो में से है ! इनके स्वामित्व वाले ब्रांडो में बीमडब्ल्यू , मर्सिडीज बेंज , ऑडी आदि है !

राकेश झुनझुनवाला : सफलता ( Rakesh Jhunjhunwala Success ) :

राकेश झुनझुनवाला जी ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर वो मुकाम हासिल कर लिया है कि आज उन्हें किसी परिचय की जरुरत नहीं !  वो शेयर बाजार के किंग माने जाते है ! आज वे Aptech Limited और हंगामा डिजिटल मिडिया एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के चैयरमेन है ! हालाँकि शेयर बाजार में उन्हें कई बार बहुत बड़े नुकसान भी हो चुके है ! लेकिन उन गलतियों से ही उन्होंने सीख ली और आगे बढ़ते गए !

राकेश झुनझुनवाला : सफलता का मंत्र ( Rakesh Jhunjhunwala Success Tips ) :
  • खुद की गलती से सीखो और किसी भी स्टॉक में पैसा लगाने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करो !
  • थोड़ी देर के लिए स्टॉक में इन्वेस्टमेंट करने से थोड़ा ही फायदा हो सकता है और जब आप लम्बे समय तक इन्वेस्टमेंट करते हो तो इससे आपको ज्यादा फायदा होगा !
  • निवेश करते समय निवेशक का खुद पर भरोसा होना बहुत ही जरुरी है !
  • बाय राईट , होल्ड टाइट !
  • मुनाफे को अधिकतम करे और नुकसान को कम करने पर ध्यान दे !
  • उनका कहना है कि लालची निवेशक शेयर बाजार में कभी पैसा नहीं कमा सकते !
  • राकेश जी कहना है कि निवेशक को उन कम्पनियो में निवेश करना चाहिए जिनके पास मजबूत प्रबंधन और प्रतिस्पर्धी लाभ है !
  • उनका कहना है कि नुकसान के लिए तैयार रहना चाहिए ! नुकसान शेयर बाजार निवेशक के जीवन का हिस्सा है !
  • राकेश झुनझुनवाला जी कहते है कि आप बिना जूनून के सफल नहीं हो सकते ! इसलिए यदि आप शेयर बाजार में पैसा कमाना चाहते हो तो आपको जुनूनी होना पड़ेगा !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Rakesh Jhunjhunwala Success Story आपको जरूर पसंद आयी होगी ! अगर Rakesh Jhunjhunwala Biography In Hindi आपको अच्छी लगी है तो प्लीज इसे शेयर जरूर करे ! और हमें कमेंट भी करे ! धन्यवाद !

Also Read : 

Leave a Comment