Exam Top Kaise Kare in Hindi – 12 th Topper कैसे बने !

Exam Top Kaise Kare in Hindi –  12 th Topper कैसे बने !

12th / 10th Me Top Kaise Kare / Exam Top Kaise Kare –  स्टूडेंट्स से सबसे पहला मेरा सवाल यह है कि आप पढाई क्यों करेंगे ? किसलिए करेंगे ? आप तब – तक मन से पढाई नहीं कर सकते जब – तक की आपके मन में कुछ करने का , कुछ बनने का जुनून न हो ! यदि आपके मन में कुछ करने का , कुछ बनने का लक्ष्य है, तो आप अपने आप पढाई करने लग जाओगे ! किसी को आपसे कहना नहीं पड़ेगा ! इसलिए लक्ष्य जरुर बनाये की भविष्य में आप क्या बनना चाहते हो !

Exam Top Kaise Kare In Hindi –

आजकल हर जगह बहुत ही कॉम्पिटिशन का माहौल है ! हर कोई एक – दूसरे से आगे निकलना चाहता है ! यह तो आप जानते ही है की इस भारी कॉम्पिटिशन में उन लोगो की कोई वैल्यू नहीं है ,जो पढाई में सिर्फ Average होते है ! और बहुत से ऐसे Students है जो गूगल पर यह सर्च करते रहते है कि Topper Kaise Bane और वे अपने Seniors से भी पूछते रहते है कि Exam Me Topp Kaise Kare ! क्योंकि आज के इस Competition के माहौल में हर कोई Exam Me Top करना चाहता है ! कोई भी नहीं चाहता कि वह सिर्फ Average ही बन कर रह जाए !

इसलिए इस Competition के माहौल में हर स्टूडेंट्स और उसके पेरेंट्स यही चाहते है कि वो अपनी Exam Me Top Kare ! अब मै यह तो नहीं कहूंगा की एग्जाम में टॉप करना बिल्कुल ही आसान है हां इतना जरूर कहूंगा कि उतना मुश्किल भी नहीं है ,जितना हम मानते है ! आप एक बात सोच सकते है कि जो लोग Exam में Top करते है वो भी आप जैसे ही होते है !

उनको भी एक दिन में उतना ही समय मिलता है ! जितना आप को मिलता है ! फिर वे ऐसा क्या करते है कि वे Exam में Top कर जाते है ,और आप नहीं कर पाते है ! ऐसा क्यों ? ऐसा सिर्फ इसलिए होता है क्योंकि वे लोग अनुशासन में रहकर एक Systematic तरीके से Study करते है और हमेशा Exam को Top करते है !

दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम आपको ऐसे तरीके बताएँगे जिन्हे अपनाकर आप परीक्षा में अच्छे मार्क्स प्राप्त कर सकते है ! यदि आपको अपनी परीक्षा में Top करना है तो आपको परीक्षा में टॉप करने के लिए 20 सबसे अच्छे तरीके / Exam Top Karne Ke Top 20 Tips फॉलो करने होंगे ! अगर आप ऐसा करते है तो यकीन मानिये आपको Exam में Top करने से कोई नहीं रोक सकता ! तो चलिए शुरू करते है Exam Top Kaise Kare in Hindi –

1.   1st Day से ही Study करना शुरू कर दे :

यदि आप चाहते हो कि आप हमेशा अपनी क्लास में टॉप आये ! तो इसके लिए आपको शुरू से ही नियमित रूप से रोजाना मेहनत करनी पड़ेगी ! अक्सर होता क्या है कि बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स है जो पहले तो पढाई पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते और फिर जब Exam का समय नजदीक आ जाता है !तब एकदम से पढाई करने लग जाते है जो कि सही नहीं है ! इसलिए यदि आप वाकई में टोपर बनना चाहते हो तो जैसे ही आपकी Classes शुरू हो तभी से पढाई शुरू कर दे !

2. Daily Class Attend करे :

बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स है जो नियमित Class Attend नहीं करते है ! इससे उनको सबसे बड़ा नुकसान यह होता है कि वे कभी किसी टॉपिक पे अपनी पकड़ नहीं बना पाते है! और असफल हो जाते है ! आपको रोजाना न सिर्फ स्कुल / कॉलेज जाना चाहिए बल्कि Class भी Attend करनी चाहिए ! यदि आप नियमित रूप से कक्षाएं लेते है तो आपको एग्जाम के समय ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी ! और आप अच्छे मार्क्स भी प्राप्त कर लेंगे !

3. नियमित रूप से रोजाना Study करे :

यदि आप वाकई में Exam Top करना चाहते है तो इसके लिए आपको शुरू से ही नियमित रूप से रोजाना Study करनी पड़ेगी ! इसके लिए आप रोज स्कूल जाए और आपको जिस दिन क्लास में जो पढ़ाया जाता है उसे तुरंत ही घर आकर उसी दिन कम से कम एक या दो बार Revise जरूर करे ! और हर सप्ताह से पढाये हुए टॉपिक का पुनः Revision करे ! इससे आप उस टॉपिक को भूलेंगे नहीं , और यह  लम्बे समय तक याद रहेगा !

4. Teacher से सवाल पूछने में घबराये नहीं :

कहते है  कि जो स्टूडेंट्स क्लास में टीचर से सवाल पूछते है वो कुछ समय के लिए ही मुर्ख होते है  लेकिन जो स्टूडेंट्स टीचर से सवाल नहीं पूछते वो हमेशा मुर्ख रहते है ! इसलिए कोई सवाल यदि आपको समझ में नहीं आ रहा है तो बेझिझक आप अपने टीचर से दुबारा समझाने के लिए बोल सकते है !

5.  Friends के साथ Group Discussion करे :

यदि आपको कोई टॉपिक समझ में नहीं आया या फिर समझ में तो आ गया मगर आप उसे और अच्छे से समझना चाहते है तो Group Discussion आपके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है ! क्योंकि हम अपने दोस्तों के साथ काफी ज्यादा खुले हुए होते है और उनसे जो चाहे पूछ सकते है !

Group Discussion इस लिए भी काफी बेहतर है क्योंकि जब आप किसी चीज के बारे में लोगो से चर्चा करते है ,तो उस टॉपिक के बारे में काफी सारी अलग – अलग जानकारियां निकल कर आती है जो शायद आपको पता नहीं होगी ! बाकि और भी कई माइनो में Group Discussion आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है ! इसलिए इसे जरूर आजमाए !

6.  हमेशा लिख कर याद करे :

लिख कर याद करना पढाई करने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है जो कि ज्यादातर विद्यार्थियों द्वारा Follow नहीं किया जाता है ! यदि आप लिखकर पढ़ते है तो  यकीन मानिये इससे आपको किसी चीज को याद रखने में काफी मदद मिलेगी !  यदि आप रटने की बजाय लिख कर याद करोगे तो उस चीज को इतनी आसानी से नहीं भूल पाओगे , जितनी आसानी से आप रटी हुई चीज को भूल जाते हो !

7. Study के लिए Time Table बनाये :

सही तरीके से पढाई करने के लिए आपको Time Table जरूर बना लेना चाहिए ! क्योंकि हर कोई स्टूडेंट्स टाइम टेबल तो जरूर बना लेता है और शुरू – शुरू में जोश – जोश में उसे फॉलो भी करता है , मगर लगभग 60 पर्सेंट लोग इसे पहले सप्ताह के अंत तक भूल जाते है कि हमने कभी Time Table भी बनाया था ! यानी की अपने टाइम टेबल को फॉलो करना बंद कर देते है ! बमुश्किल कुछ स्टूडेंट्स ही होते है जो Time Table को रेगुलर फॉलो करते है !  यदि आप चाहते हो की आप एग्जाम में टॉप करे तो एक अच्छा टाइम टेबल जरूर बनाये और उसे ईमानदारी से फॉलो भी करे !

8. बड़ो से सलाह ले :

यदि आप वाकई में Topper बनना चाहते है तो यह तरीका भी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है ! क्योंकि आपसे बड़े लोग जैसे कि आपके बड़े भाई ,आपके मम्मी – पापा , आपके Seniors या फिर और कोई जिन्हे आप जानते है ,आप उनसे भी इस बारे में सलाह ले सकते है ! और उनसे पूछ सकते है कि Exam में अच्छे नंबर लाने के लिए क्या करू ! निश्चित ही वे लोग आपकी जरूर सहायता करेंगे !

9. Short Notes बनाये :

मैं यहाँ उन Notes की बात नहीं कर रहा हूँ जो आपको क्लास रूम में Teacher द्वारा बनवाये जाते है ! बल्कि उन नोट्स की बात कर रहा हूँ जो कि आपको खुद से बनाने है ! अब चूँकि Teacher द्वारा बनवाये गए Notes बहुत बड़े होते है तो Exam Time में सिर्फ 1 – 2 दिन में ही आप उन नोट्स को Detail से नहीं पढ़ सकते ! इसलिए आपको Short Notes बनाना जरुरी है ताकि आप सिर्फ उन 1 – 2 दिन में ही आसानी से अपने पुरे Syllabus का Revision कर सके !

10. स्वास्थ्य का ध्यान रखना :

यदि हम जो कुछ भी पढ़ते है वो हमारे समझ में जल्दी आ जाये और उसे हम जल्दी से याद कर ले तो इसके लिए हमारे स्वास्थ्य का अच्छा होना बहुत मायने रखता है क्यों की अगर हम Healthy रहेंगे तो हम जो कुछ भी पढ़ेंगे वो जल्दी समझ में आने के साथ – साथ जल्दी याद भी होगा !

11. Exam के समय तनाव ना ले :

जैसा की हम सभी जानते है तनाव या Tension में किया गया कोई भी काम अक्सर खराब हो जाता है ! इसलिए हमें अपने Exam का Tension कभी नहीं लेना चाहिए ! बल्कि हमें तो अपना सारा ध्यान सब्जेक्ट को अच्छे से तैयार करने पर Focus करना चाहिए ! ताकि हम Exam में अच्छे मार्क्स हासिल कर सके !

12. सुबह जल्दी उठकर अध्ययन करना :

सुबह का समय अध्ययन के लिए सबसे Best  माना जाता है ! क्योंकि यह वह वक्त होता है जब आसपास का वातावरण एकदम शांत होता है और ऐसे शनर वातावरण में पढ़ी हुई चीजे बहुत जल्दी याद हो जाती है ! इसलिए हमें सुबह जल्दी उठने की आदत डालनी चाहिए !

13. Plan के साथ सभी विषयो की Priority सेट करे :

प्लान बना कर पढ़ना अच्छे मार्क्स लाने के लिए काफी जरुरी है ! लेकिन उसके साथ – साथ यह भी करना जरुरी है कि किस सब्जेक्ट के टॉपिक को पहले पढ़ना शुरू करे ! अगर आप खुद नहीं समझ पा रहे हो कि कैसे टॉपिक को विभाजित कर पढ़ना है तो इसके लिए आप अपने टीचर से पूरी मदद ले ! और साथ – साथ गत वर्ष के प्रश्न पत्र के आधार पर तैयारी शुरू करे ! इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि Exam से पहले वह सारे Topic कवर हो जायेंगे जिनके पूछे जाने कि उम्मीद ज्यादा है !

14. तैयारी पर ध्यान दे :

अच्छी तरह सभी पेपर्स की तैयारी करना Exam Stress को कम करता है ! इसलिए यदि आपकी तैयारी ठीक ढंग से नहीं हो रही हो , तो फिर से रूटीन बनाये !  ताकि सभी विषयो को ठीक से कवर किया जा सके ! यदि 10 दिन का समय है और आपको 20 टॉपिक पढ़ने है तो प्रतिदिन 2 टॉपिक को कवर करे ! ध्यान रखे कि दिनभर के 24 घंटो में से 18 या 20 घंटे पढ़ने का अव्यवहारिक टाइम टेबल बनाने की भूल बिल्कुल ना करे ! ज्यादा से ज्यादा 12 घंटे का रोज का पढ़ने का समय रखे ! इसमें में बिच – बिच में आराम जरुरी है !

15. जागरूक अध्ययन :

अधिक पढ़ने से जरुरी नहीं है कि आपको ज्यादा अंक मिल जायँगे ! परीक्षा में बेहतर सफलता तभी मिलती है , जब जागरूकता के साथ अध्ययन किया जाए ! इसके लिए पिछले वर्षो के प्रश्न पत्रों की मदद ली जा सकती है ! दरअसल , टेक्स्ट बुक में बहुत सी बाते जानकारी के लिए दी जाती है उसका परीक्षा में उतना वास्ता नहीं होता ! एक जागरूक विद्यार्थी को इसकी पहचान होनी चाहिए ! और परीक्षा की तैयारी के मद्देनजर इसे ध्यान देकर पढ़ना चाहिए ! यदि आप ऐसा नहीं करते है तो परीक्षा की तैयारी के अंतिम दिनों में आप क्या पढ़े और क्या नहीं पढ़े की स्थिति में ही पड़े रहेंगे और बेवजह तनाव में भी आ जायेंगे !

16. जंप न करे :

कई बार छात्र ऐसा करते है कि जो टॉपिक उन्हें आसान लगता है उसे पहले ख़त्म करने की कोशिश करते है ! और जो टॉपिक उन्हें कठिन लगता है उसे बाद के लिए छोड़ देते है ! ऐसा करते हुए परीक्षा का समय नजदीक आ जाता है ,और उस कठिन अध्याय के लिए समय कम मिलता है ,जिसकी तैयारी वो सही तरीके से नहीं कर पाते ! इसलिए परीक्षा के लिए यह सुझाव दिया जाता है कि कठिन चीजों की तैयारी पहले कर ले !

17. अच्छा भोजन खाये :

अच्छे नंबर के लिए आपको अच्छा खाना भी होगा ! आपकी डाइट ऐसी होनी चाहिए जिसमे प्रोटीन की मात्रा अधिक से अधिक हो ! खाने में हरी सब्जिया , ताजा फल आदि का सेवन करे ! सुप , ग्रीन टी और फ्रेश जूस आपके डाइट चार्ट में हो ! तथा जंक फ़ूड से हमेशा दुरी बनाये रखे !

18. Gadgets से दूर रहे :

आजकल हर घर में मोबाइल , टीवी , कंप्यूटर होते ही है ! कुछ दिनों के लिए इन  चीजों को अपने से दूर  कर दे ! खासकर बच्चो को गेमिंग आदि का कुछ ज्यादा ही शौक होता है , तो आप इस तरफ खुद को आकर्षित न करे ! और मोबाइल तथा कंप्यूटर में बिताये जाने में समय में कटौती करे !

19. पढाई के लिए सही जगह का चुनाव करे :

पढाई करने के लिए एक उपयुक्त एवं शांत जगह का चुनाव करना बहुत जरुरी है ! पढाई का स्थान ऐसा होना चाहिए जहाँ पर पूरी एकाग्रता और शांत मन से बैठकर पढ़ा जा सके ! यदि घर छोटा हो या घर में ऐसा कोई उपयुक्त स्थान ना हो तो घर के बाहर किसी शांत जगह , किसी दोस्त के घर या किसी पुस्तकालय में जाकर पढ़ना ज्यादा अच्छा होगा !

20. स्वयं को Motivate रखे :

परीक्षा भवन में जाने से पहले स्वयं को प्रोत्साहित ( Motivate ) करे ! हमेशा सकारात्मक सोचे ! जीवन की उन घटनाओ को याद करे !  जब आप सफल हुए थे ! अपने आप को विश्वास दिलाये कि आप पहले भी कठिन परिस्थितियों में सफल हो चुके है ! इस परीक्षा में भी आप जरूर अच्छे अंको के साथ सफल होंगे ! इस प्रकार के सकारात्मक विचारो से आपका मनोबल बढ़ेगा और आप परीक्षा में अधिक बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Exam Top Kaise Kare in Hind आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा ! अगर  Exam Top Karne Ke Top 20 Tips  आर्टिकल आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ! धन्यवाद !

Realated Post :

Leave a Comment