How To Score Good Marks In Exam In Hindi – परीक्षा में अच्छे मार्क्स कैसे पाए

How To Score Good Marks In Exam In Hindi – परीक्षा में अच्छे मार्क्स कैसे पाए 

how to score good marks in exam

How To Score Good Marks – दोस्तों देखा जाए तो बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स है जो Exam में तो अच्छे Marks हासिल करना चाहते है , लेकिन वे ये नहीं जानते कि अच्छे Marks लाने के लिए हमें क्या पढ़ना चाहिए !  और कैसे पढ़ना चाहिए ? यदि आप वाकई में अच्छे मार्क्स लाना चाहते है Exam में Success होना चाहते है ! तो आज हम इस आर्टिकल में ऐसे टिप्स और ट्रिक्स बताने वाले है जिन्हे अपनाकर आप Exam में Good Marks प्राप्त कर सकते है ! आइये शुरू करते है How To Score Good Marks In Exam In Hindi / परीक्षा में सफलता  कैसे पाए

समय निर्धारित करना ( Set Time Table ) :

अपनी पढाई का सेशन शुरू करने से पहले एक निर्धारित प्लान बनाना आवश्यक है ! सबसे पहले एक निर्धारित समय और स्थान का चुनाव कर ले ! और उस सेशन को किसी भी हालत में मिस ना करे ! अगर आप ऐसा करने में सफल होते है तो आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आपको खुद की काबिलियत पर भरोसा होगा !

आप अपनी पढाई का समय निर्धारित इस प्रकार कर सकते है –

  • पहले से प्लान करे – आप को हर दिन की स्टडी की योजना उससे एक दिन पहले ही बना लेनी चाहिए ! इससे आपको पता रहेगा कि आप क्या कर रहे है और आगे क्या करने वाले है ! ऐसा करने से आपका समय व्यर्थ नहीं होगा !
 
  • कार्यों को महत्व के आधार पर  बांटे – अपने कार्यों को महत्व देकर निर्धारित करे ! यदि आप वास्तव में एक विषय में अच्छे है लेकिन किसी दूसरे विषय में कमजोर है ! तो उस कमजोर वाले विषय को अधिक प्राथमिकता देनी चाहिए ! एक बार जब आप प्रत्येक कार्यो के महत्व को जानते है , तो आपको अपना कार्यक्रम तैयार करना चाहिए , ताकि सबसे महत्वपूर्ण कार्य पहले हो !
 
  • अपने शेड्यूल का पालन करे – हम अक्सर कोई काम बहुत जोश से शुरू करते है पर आगे जाकर हमारी गति धीमी हो जाती है ! यदि आप अपने शेड्यूल को गंभीरता से लेते है , तो आप एक बेहतर दिनचर्या बनाने और अच्छे Marks प्राप्त करने में सक्षम होंगे ! इसलिए अपने शेड्यूल का पालन हर हाल में करे !

पढने का मूड कैसे बनाये ( How To Create a Reading Mood ) :

अगर आप के पढ़ने की टेबल के ऊपर चीजे बिखरी हुई है , तो ये आपका तनाव बढ़ाएगा ! और आप अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे ! तो बेहतर यही होगा कि आप अपनी पढ़ने की टेबल को अच्छे  से साफ़ रखे ! जिससे आपका Concentration और आपकी ध्यान करने की क्षमता बढ़ेगी ! यह भी जरुरी है कि आप ध्यान भटकाने वाली हर चीज अपने पास से हटा दे , जैसे कि मोबाइल और कंप्यूटर ! अगर ये चीजे आपके आस – पास रहेगी तो बार – बार आपका ध्यान इनकी तरफ आकर्षित होगा !

आवश्यक चीजे पास रखे ( Keep The Necessary Things Close ) :

ये बहुत ही जरुरी है कि आपको पढाई के वक्त जिस – जिस चीज की जरुरत लगने वाली है वो आप पहले से अपने डेस्क पर रख ले ! अगर आप बार – बार चीजे लेने के लिए उठोगे तो इससे आपका ध्यान भटकेगा और आप पढाई पर फोकस करने की जगह अन्य चीजों में टाइम बर्बाद करेंगे !

रूटीन बनाये ( Make Routines ) :

पढाई करने का एक महत्वपूर्ण पहलु ये भी है कि आप को रोजाना पढ़ने का रूटीन बनाना होगा ! तभी आप सही तरीके से पढाई कर पाएंगे ! किसी भी काम की आदत डालने के लिए कम से कम उस काम को 18 – 20 दिन लगातार करना पड़ता है ! अगर आप बहुत लम्बे समय तक लगातार नहीं पढ़ सकते तो थोड़े – थोड़े टाइम से शुरुआत करे ! जैसे एक बार में 25 – 30 मिनट लगातार बैठने से शुरुआत करे ! फिर धीरे – धीरे टाइम बढ़ाते जाए !

पढ़ने का तरीका ( Way To Reading ) :

पढ़ने के मुख्यतः तीन तरीके है –

  • सुन कर सीखना – यदि आपको सुनकर सीखना पसंद है तो पढ़ते समय नोट्स को जोर से पढ़कर या अन्य लोगो से चर्चा करके पढ़ने से आपको मदद मिल सकती है !
 
  • देख कर सीखना – जिन स्टूडेंट्स को देख कर सीखना पसंद है तो उन्हें अपने नोट्स को मार्कर से रंगने की कोशिश करनी चाहिए ! और डाइग्राम बनाकर सीखने की कोशिश करनी चाहिए !
 
  • स्पर्शक सीखने वाले – ऐसे लोगो को हर काम खुद कर के सीखने में मजा आता है ! ये लोग रोल प्ले करके या फिर चीजों के मॉडल बनाकर सीख सकते है !
ब्रेक टाइम ( Take a Break ) :

ब्रेक टाइम बहुत ही जरुरी है ताकि आपका दिमाग सारी जानकारियों को पूरी तरह सहेज सके ! अगर आपको थकान लगे , तो ऐसा कुछ पिए या खाये जिसमे शुगर की मात्रा अधिक हो , क्योंकि शुगर से दिमाग को एनर्जी मिलती है ! आपको पढाई की दौरान हर एक घंटे पर 10 मिनट का ब्रेक जरूर  लेना चाहिए , इससे आपका दिमाग फिर से पढ़ने  के लिए तरोताजा हो जायेगा ! और इससे आपको पढ़े हुए को याद करने में भी आसानी होगी !

दोस्तों को शामिल करना ( Add Friends ) :

दोस्तों के साथ पढ़ना और आपस में सवाल जवाब करना बहुत ही कारगर आदत है ! लेकिन आपके साथ पढ़ने वाला दोस्त बड़ी सावधानी से चुने ! ऐसे लोगो की संगत करे जो कि आपसे पढ़ने में बेहतर या बराबरी के हो ! अगर आप ऐसा करते है तो आपको पढ़ी हुई चीजे अच्छे से समझ आएगी और इसे आप अधिक समय तक याद भी रख पाएंगे !

 
ध्यान रखे की क्यों पढ़ रहे है ( Keep in Mind Why You Are Studying ) :

सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह कि आप क्यों पढ़ रहे है ? किसलिए पढ़ रहे है ? यदि आपके मन में भविष्य को लेकर कोई लक्ष्य तय नहीं है तो यकीन मानिये आप ज्यादा समय तक पढाई में मन नहीं लगा पाएंगे ! यदि आपने अब तक अपने भविष्य को लेकर लक्ष्य बना लिया है तो अच्छी बात है , लेकिन अभी तक कोई लक्ष्य Decide नहीं किया है तो सबसे पहले लक्ष्य बना ले , कि आप डॉक्टर , इंजिनियर , वकील , सी ए , टीचर या और कुछ बनना चाहते है ! यदि आप लक्ष्य निर्धारित कर लेते है तो इससे फायदा यह होगा कि आपको अधिक पढ़ने में प्रेरणा मिलेगी !

दोस्तों ऊपर बताये हुए टिप्स को फॉलो कर आप निश्चित ही Exam में अच्छे मार्क्स हासिल कर सकते है !

उम्मीद करता हूँ How To Score Good Marks In Exam In Hindi आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा ! अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ! Thanks .

Related Post : 

Leave a Comment