Law of Attraction in Hindi – अपने सपनो को हकीकत में कैसे बदले

Law of Attraction in Hindi – अपने सपनो को हकीकत में कैसे बदले

Aakarshan Ka Niyam  – दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसा आर्टिकल लेकर आये है जिसे पढ़ने के बाद आप जान जायेंगे की मनचाही चीजों को प्राप्त करने का रहस्य ( The Secret in Hindi ) क्या है या आप आकर्षण के नियम ( Law of Attraction ) द्वारा मनचाही चीजों को कैसे आकर्षित कर सकते है ! तथा आकर्षण के नियम का आप अपनी लाइफ में Use करके सफलता कैसे प्राप्त कर सकते है ! तो चलिए शुरू करते है Law of Attraction in Hindi –

आकर्षण का नियम या रहस्य क्या है ( What is Law of Attraction / The Secret in Hindi ) :

आप शायद यह सोच रहे होंगे की आखिर यह  रहस्य Secret क्या है ? हम सभी एक ही असीमित शक्ति से काम करते है ! ब्रह्माण्ड के नैसर्गिक नियम (Universal Law ) इतने सटीक है कि हमें स्पेसशिप बनाने में जरा भी मुश्किल नहीं आती है , हम लोगो को चाँद पर भेज सकते है और यान के उतरने के पल को सटीकता से नियंत्रित कर सकते है !

आप चाहे दुनिया के किसी भी कोने में रहते हो , हम सभी एक ही शक्ति , एक ही नियम से काम कर रहे है ! इसका नाम आकर्षण (Attraction ) है !आपके जीवन में जो भी चीजे आ रही है , उन्हें आप अपने जीवन में आकर्षित कर रहे है ! और वे उन तस्वीरों द्वारा आपकी और आकर्षित हो रही है , जो आपके मष्तिष्क में है ! यानी आप जो सोच रहे है ! आपके मष्तिष्क में जो भी विचार चल रहा है उसे आप अपनी और आकर्षित कर रहे है !


क्या आप जानते है कि सिर्फ 1 प्रतिशत लोग लगभग 96 प्रतिशत धन कमाते है ? क्या आप सोचते है कि यह सिर्फ संयोग है ? यह तो पूर्वनिर्धारित है ! उन्हें एक खास चीज का ज्ञान है ! दरअसल उन्हें रहस्य का ज्ञान है और वही रहस्य अब आपको बतया जा रहा है !

                                                                                        बॉब प्रॉक्टर


इस रहस्य के प्रयोग से बहुत से लोगो ने अपने जीवनकाल में दौलत को आकर्षित किया है ! चाहे उन्होंने यह सोच-समझकर किया हो या अनजाने में ! वे प्रचुरता और दौलत के विचार सोचते है ! वे अपने दिमाग में किसी विरोधी विचार को जड़े नहीं जमाने देते है ! उनके सबसे प्रबल विचार दौलत के बारे में होते है ! वे सिर्फ दौलत के बारे में ही सोचते रहते है और उनके दिमाग में इसके अलावा और कोई चीज नहीं होती है ! चाहे उन्हें इस बात का एहसास हो या न हो , दौलत संबंधी प्रबल विचारो के कारण ही दौलत उनकी और आकर्षित होती है ! यह सक्रिय आकर्षण का नियम ( Law of Attraction ) है !

समान चीजे समान चीजों को आकर्षित करती है (Similar Things Attract Similar Things ) :

आकर्षण का नियम कहता है कि समान चीजे समान चीजों को आकर्षित करती है ! इसका मतलब यह  है कि जब आप कोई विचार सोचते है तो आप उसी जैसे अन्य विचारो को भी अपनी और आकर्षित कर रहे है ! आपने अपने जीवन में आकर्षण के नियम के सन्दर्भ में यह अनुभव किया होगा !

आप कभी किसी ऐसी चीज के बारे में सोचने लगे हो , जिससे आप खुश नहीं थे ! आपने उसके बारे में जितना ज्यादा सोचा , वह उतनी ही ज्यादा बुरी लगने लगी ! ऐसा इसलिए हुआ , क्योंकि जब आप लगातार एक ही विचार सोचते है , तो आकर्षण का नियम  ( Law of Attraction )  तत्काल उसी जैसे दूसरे विचार आपकी और लाने लगता है ! कुछ ही देर में आपके दिमाग में इतने सारे दुखद विचार भर जायेंगे कि स्थिति पहले से ज्यादा बुरी दिखने लगेगी ! आप इस बारे में जितना ज्यादा सोचोगे , उतने ही ज्यादा परेशान होंगे !


इंसान के रूप में हमारा काम अपने दिमाग में ऐसे विचार रखना है , जिन्हे हम चाहते है ! हमें इस बारे में बिल्कुल स्पष्ट होना चाहिए कि हम क्या चाहते है ! ऐसा करके हम ब्रह्माण्ड के महानतम नियमो में से एक को सक्रिय कर देते है , जो आकर्षण का नियम है ! आप जिस बारे में सबसे ज्यादा सोचते है , वही बन जाते है ! आप जिस वस्तु या व्यक्ति के बारे में सबसे ज्यादा सोचते है , उसे अपनी और आकर्षित भी करते है !

                                                                                         जॉन असाराफ


आपका वर्तमान जीवन आपके पुराने विचारो का प्रतिबिम्ब है ! इसमें आपके पास मौजूद सारी अच्छी चीजे शामिल है और वे चीजे भी जो शायद उतनी अच्छी नहीं है ! चूँकि इसे आप अपनी और आकर्षित करते है , जिसके बारे में आप सबसे ज्यादा सोचते है ! इसलिए यह आसानी से पता चल सकता है कि जीवन के हर क्षेत्र के बारे में आपके प्रबल विचार क्या है ! क्योंकि वे हकीकत में बदल चुके है ! अब तक ! अतः आप इस रहस्य का प्रयोग करके हर चीज बदल सकते है !

अगर आप अपने दिमाग में सोच ले कि आप क्या चाहते है और उसे अपना प्रबल विचार बना ले , तो वह चीज आपके जीवन में प्रकट हो जाएगी !

आकर्षण का नियम इस बात की परवाह नहीं करता है कि आप किसी चीज को अच्छा मानते है या बुरा , आप उसे चाहते है या नहीं ! यह नियम तो आपके विचारो पर प्रतिक्रिया करता है ! इसलिए अगर आप कर्ज के पहाड़ को देखकर बुरा महसूस कर रहे है , तो आप ब्रह्माण्ड में यह संकेत भेज रहे है , “मै इतने भारी कर्ज से बुरा महसूस कर रहा हूँ !” आप खुद से यह बात दृढ़ता से कह रहे है ! आप इसे अपने अस्तित्व के हर स्तर पर महसूस कर रहे है ! परिणामतः आपको यही चीज और ज्यादा मिलेगी !

 आकर्षण के नियम का प्रयोग कैसे करे ( How to Use The Law of Attraction ) :

आप आकर्षण के नियम का प्रयोग कैसे करे ! अपनी मनचाही चीज को आकर्षण के नियम  (Law of Attraction ) द्वारा कैसे हासिल करे ! निचे दिए गए तीन आसान कदमो को आप फोलो करके अपने जीवन में हर चीज को आकर्षित कर सकते हो ! तो जानते है वे नियम कौन से है –

कदम 1 : मांगे

पहला कदम मांगना है ! ब्रह्माण्ड को आदेश दे ! ब्रह्माण्ड को बता दे कि आप क्या चाहते है ! ब्रह्माण्ड आपके विचारो पर प्रतिक्रिया करता है !


आप सचमुच क्या चाहते है ? बैठ जाये  और उस चीज को कागज पर लिख ले ! वर्तमान काल में लिखे ! आप यह लिखकर शुरू कर सकते है , ” मै इस समय इसलिए इतना खुश और कृतज्ञ हूँ क्योंक। ..”और फिर स्पष्ट करे कि आप अपने जीवन के हर क्षेत्र को कैसा बनाना चाहते है !

                                                                                              बॉब प्रॉक्टर


मांगना रचनात्मक प्रक्रिया  का पहला कदम है , इसलिए मांगने की आदत डाल ले ! अगर आपको विक्लप चुनना हो , लेकिन आप यह तय नहीं कर पा रहे हो कि किस राह पर जाए , तो मार्गदर्शन मांगे ! आपको जिंदगी के किसी भी क्षेत्र में असफल होने की जरुरत नहीं है ! बस मांग ले !

आपको बार – बार मांगने की जरुरत नहीं है ! बस एक बार मांगना ही काफी है ! यह किसी केटलॉग से आर्डर देने जैसा है ! आप सिर्फ एक बार ही किसी चीज का आर्डर देते है ! एक बार ऑर्डर देने के बाद आपके मन में यह शंका नहीं होती है कि आपका ऑर्डर पंहुचा होगा या नहीं ! आप घबराकर दूसरी बार , तीसरी या चौथी बार ऑर्डर नहीं देते है !  आप सिर्फ एक बार ऑर्डर देते है ! यही रचनात्मक प्रक्रिया में भी होता है ! पहला कदम सिर्फ इस बारे में स्पष्ट होना है कि आप क्या चाहते है जैसे – पैसा , गाड़ी , बंगला , अच्छी पत्नी या फिर परीक्षा में सफलता कुछ भी ! अगर आपने अपने दिमाग में जो आप चाहते हो , स्पष्ट कल्पना कर ली है , तो आपने मांग लिया है !

कदम 2 : यकीन करे

Law of Attraction में आपको यकीन करना होगा कि वह चीज आपको मिल चुकी है ! आपको विश्वास होना चाहिए कि जिस पल आपने  उसे माँगा है , उसी पल वह आपकी हो चुकी है ! आपको पूरी और पक्की आस्था रखनी है ! अगर आप केटलॉग से किसी चीज का ऑर्डर दे देते है तो इसके बाद आप तसल्ली से बैठ जाते है और जिंदगी में आगे बढ़ जाते है , क्योंकि आप जानते है कि आपने जिस चीज का ऑर्डर दिया है , वह आपको मिल ही जाएगी !


” चीजों को इस तरह देखे जैसे आपकी मनचाही चीजे इसी वक्त आपको मिल चुकी है ! विश्वास रखे कि वे चीजे जरुरत के वक्त आपके पास आ जाएगी ! बस उन्हें आने दे ! उनके बारे में चिंता न करे या परेशान न हो ! उनकी कमी के बारे में न सोचे ! उनके बारे में इस तरह सोचे , जैसे वे आपकी हो चुकी है , आप उनके हक़दार है और मालिक है !”

                                                                        रॉबर्ट कोलियर


जिस पल आप मांगते है , अदृश्य शक्तियों में यकीन करते है और यह महसूस करते है कि आपकी मनचाही चीज पहले से ही आपके पास है , उसी पल पूरा ब्रह्माण्ड सक्रिय होकर आपकी कल्पना को साकार करने में जुट जाता है ! आप को इस तरह काम करना , बोलना और सोचना है , जैसे आप इसे अभी हासिल कर रहे हो !

इसे आप एक उदाहरण द्वारा समझ सकते है – अगर आप लॉटरी जीत जाते है या आपको विरासत में ढेर सारी दौलत मिलती है , तो भौतिक रूप में सचमुच पैसा मिलने से पहले  ही आप उसे अपना मान लेते है ! इसे ही यकीन करने की भावना कहते है ! यकीन करे की वह चीज आपकी हो चुकी है , आपको मिल चुकी है ! प्रबल भावना से उस चीज पर दावा करे , जिन्हे आप चाहते हो और यकीन करे की वे आपकी हो चुकी है ! जब आप ऐसा करेंगे , तो आकर्षण  का नियम प्रबलता से सारी परिस्थितिया , लोगो और घटनाओ को प्रेरित कर देगा , ताकि आपको अपनी मनचाही चीज हासिल हो जाये !

कदम 3 : पाएँ

प्रक्रिया का तीसरा और आखिरी कदम है पाना ! इसके बारे में  अच्छी भावनाये महसूस करे ! उसी तरह महसूस करे , जिस तरह आप उस चीज को पाने के बाद महसूस करेंगे ! इसे अभी महसूस करे !

इस प्रक्रिया में अच्छा महसूस करना और खुश रहना महत्वपूर्ण है, क्योंकि  अच्छा महसूस करते समय आप खुद को उसी फ्रीक्वेंसी पर रख रहे है , जिस पर आपकी मनचाही चीज है !


यह ब्रह्माण्ड भावनाओ से संचालित है ! अगर आप सिर्फ बौद्धिक दृष्टि से किसी चीज में यकीन करते है , लेकिन आपके मन में उसके अनुरूप भावना नहीं है , तो हो सकता है कि आपके आग्रह में इतनी शक्ति  न हो कि आप अपनी मनचाही चीज को अपने जीवन में साकार कर सके ! आपको इसे महसूस करना होता है !

 माइकल बर्नार्ड बेकविथ


एक बार मांगे ! फिर यकीन करे कि आप उसे पा चुके है ! और फिर अच्छा महसूस करके उसे पा ले ! जब आप अच्छा महसूस करते है तो आप पाने की फ्रीक्वेंसी पर है ! आप सारी अच्छी चीजों को अपनी और लाने की फ्रीक्वेंसी पर है और आपको मांगी हुई चीज मिल जाएगी ! जाहिर है , आप सिर्फ वही चीज मांगेंगे , जिसके मिलने पर आपको अच्छा महसूस हो है ना ? इसलिए अगर आप खुद को अच्छा महसूस करने की फ्रीक्वेंसी पर ले  आते है , तो आप उसे पा लेंगे !

इसमें कितना समय लगता है ?

आप अपनी मनचाही चीज कार , घर , दौलत , पद आदि को कितने समय में पा लेंगे , यह सिर्फ और सिर्फ आप पर  निर्भर करता है ! क्योंकि ब्रह्माण्ड को अपनी मनचाही चीज को प्रकट करने में जरा भी समय नहीं लगता है ! जो भी देर होती है , आपकी तरफ से होती है ! आप यकीन करने जानने और महसूस करने की उस जगह तक देर से पहुँचते है , जहाँ आपको यह अहसास होता है कि वह चीज आपके पास पहले से ही मौजूद है !

आप अपनी मनचाही चीज की फ्रीक्वेंसी तक पहुँचने में समय लगा देते है ! जब आप उस फ्रीक्वेंसी पर पहुँच जाते है , तो आपकी मनचाही चीज प्रकट हो जाती है !  ब्रह्माण्ड के लिए समय या आकार का कोई महत्व नहीं है ! एक रूपये को प्रकट  करना भी इसके लिए उतना ही आसान है जितना दस लाख रूपये को ! इसमें प्रक्रिया वही है !

एक चीज बहुत जल्दी हासिल हो जाती है , जबकि दूसरी चीज को पाने में अधिक समय लगता है !  इसका सिर्फ एक ही कारण है और वो है हमारी सोच ! क्योंकि  हम सोचते है कि एक रुपया बहुत छोटी रकम होती है और दस लाख रूपये बहुत बड़ी रकम होती है ! अतः कोनसी चीज हमें कितने समय में प्राप्त होगी यह हम ही निर्धारित कर लेते है ! फिर आकर्षण का नियम ( Law of Attraction ) इसी आधार पर कार्य करता है !

आकर्षण के नियम  के महत्वपूर्ण बिंदु ( Law Of Attraction Summary ) :

  • आकर्षण का नियम जीवन का महान रहस्य है !
  • आकर्षण का नियम कहता है कि समान चीजे समान चीजों को आकर्षित करती है , इसलिए जब आप एक विचार सोचते है , तो आप उसी जैसे अन्य विचारो को अपनी और आकर्षित करते है !
  • आपके वर्तमान विचार आपके भावी जीवन का निर्माण कर रहे है ! आप जिसके बारे में सबसे ज्यादा सोचते है या जिस पर सबसे ज्यादा ध्यान केंद्रित करते है , वही आपकी जिंदगी में प्रकट हो जायेगा !
  • आपके विचार वस्तुए बन जाते है !
  • आकर्षण का नियम प्रकृति का नियम है ! गुरुत्वाकर्षण के नियम की तरह ही यह भी निष्पक्ष है !
  • जब तक आप लगातार विचार करके किसी चीज का आह्वान न करे , तब तक कोई भी चीज आपकी जिंदगी में नहीं आ सकती !
  • अल्लादीन के चिराग की तरह ही आकर्षण का नियम भी हमारे हर आदेश का पालन करता है !
  • रचनात्मक प्रक्रिया आपकी मनचाही चीज को पाने में आपकी मदद करती है ! इसके  तीन आसान कदम है : मांगे , यकीन करे और पाएँ !
  • ब्रह्माण्ड को आपकी इच्छा पूरी करने में जरा भी समय नहीं लगता है ! इसके लिए एक डॉलर प्रकट करना भी उतना ही आसान है जितना की दस लाख डॉलर !
  • हर दिन के बारे में पहले से सोच ले कि आप उसे कैसा बनाना चाहते है !  इस तरह आप मनचाहे ढंग से अपने जीवन का निर्माण करने लगेंगे !

दोस्तों Law of Attraction in Hindi आर्टिकल आपको कैसा लगा ! अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ! और हमें कमेंट भी करे ! धन्यवाद !

Also Read :

2 thoughts on “Law of Attraction in Hindi – अपने सपनो को हकीकत में कैसे बदले”

  1. Very nice post but sach kahu to cheezein humein mil chuki hain ye yakeen karna bahut hi difficult lagta hai. Maine bahut baar try kiya hai but failed.
    Aur kya hum kisi insaan ko bhi apni life mein attract kar sakte hain Law of attraction ki help se?

    Reply

Leave a Comment