20 Self Improvement Tips in Hindi – खुद को बेहतर बनाने के 20 टिप्स

Contents

20 Self Improvement Tips in Hindi
खुद को बेहतर बनाने के 20 टिप्स 

Self Improvement Tips in Hindi  दोस्तों आज हम आपको ऐसे टिप्स बताने जा रहे है जिनको पढ़कर आप अपने आप में Improvement ला सकते है ! तो चलिए शुरू करते है Self Improvement  Tips in Hindi –

Self Improvement Tips in Hindi

1. अपने ऊपर विश्वास रखे ( Be Confident ) :

जीवन में  अगर आप कुछ करना चाहते है तो उसकी चाबी है अपने ऊपर विश्वास रखना ( Be Confident ) अपने ऊपर विश्वास रखना पहला कदम है अपने व्यक्तित्व विकास के लिए ! अपनी काबिलियत पर कभी भी शंका न करे , और अपने आप से हमेशा कहे मै ये कर सकता हु  ( I Can Do It ) ! हमेशा अच्छी सफलता से जुडी प्रेरणादायक कहानिया पढ़े ! इससे जीवन में आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलता है ! साथ ही इससे आत्म सम्मान बढ़ता है और व्यक्तित्व में भी निखार आता है !

2. अपने आस – पास के लोगो को पसंद करे ( Like The People Around You ) :

यह बात तो accept  करनी होगी कि इस दुनिया में कोई भी इंसान perfect नहीं हो सकता !  अगर आप किसी व्यक्ति को इसलिए like नहीं करते हो की उसकी आदते आप जैसी या फिर आप जैसा चाहते हो वैसी हो तो आपको इस दुनिया में हर इंसान बुरा ही लगेगा !

यकीन  मानिये लोगो को like करना , उनके साथ में अच्छा behave करना भी आपकी personalite को improve करता है !

3. हर इंसान से सीखे ( Learn From Everyone ) :

जब आप किसी  नई जगह पर जाते है , जैसे college , school , office आदि तो हो सकता है वहा पर आप अच्छे से परफॉर्म नहीं कर पाओ ! और यह नॉर्मली हर इंसान के साथ होता है , तो इसके लिए आपको उस नई जगह के लोगो से बातो – बातो में वहा के वातावरण के बारे में सीखना होगा ! वहा के लोगो की पर्सनालिटी से सीखना होगा !

दुसरो को देखकर सीखे , खुद गलती करके सीखने में आपकी उम्र छोटी पड़ जाएगी !

4. मुस्कुराहट के साथ मिलिए ( Meet With a Smile ):

मुस्कुराना जाहिर करता है कि आप सामने वाले को पसंद करते है ! यही बात हर तरह के relation में लागु होती है ! इसलिए आप जब भी किसी से मिले तो चेहरे पर smile जरूर लाये ! इससे लोग आपको पसंद करेंगे ! आपसे मिलकर खुश होंगे ! आपकी मुस्कराहट के जवाब में मुस्कराहट न मिले ऐसा काम ही होगा , और होता भी है तो let it be आपको अपना पार्ट अच्छे से play करना है बस !

5. अपना दिमाग खुला रखे ( Keep an Open Mind ) :

अपने अंदर अच्छा व्यक्तित्व विकास लाने का एक और सबसे बड़ा कार्य है अपने विश्वदृष्टि में बदलाव लाना ! हमेशा दुसरो की बातो को ध्यान से सुने और अपने दिमाग के बल पर अपना सुझाव या उत्तर दे ! अपने फैसलों को खुद के दम  पर पूरा करे ! क्योंकि दुसरो के फैसलों पर चलना या कदम उठाना असफलता का मुख्या कारन है ! इसलिए हमेशा खुले दिमाग से सोचे !

6. एक अच्छे Listener (सुनने वाले ) बने :

व्यक्ति को हमेशा एक अच्छा listener ( सुनने वाला ) होना बहुत जरुरी है ! जब आप किसी की बात को अच्छे से सुनते हो तो सामने वाले व्यक्ति का ध्यान हमेशा आपकी तरफ बना रहेगा ! तथा उस व्यक्ति का आप पर विश्वास भी बढ़ जायेगा !

इस दुनिया में हर इंसान को चाहिए होता है कि कोई उसकी बातो को ध्यान से सुने ! अगर आप ऐसा करोगे तो जरूर आपके relation अच्छे बनने शुरू होंगे और आपकी पर्सनालिटी में काफी फर्क दिखने लगेगा ! इसलिए हमेशा एक अच्छा श्रोता जरूर बने !

7. खुद को जानें ( Know Yourself ) :

सबसे पहले आपको खुद को समझना जरुरी है ! आपको खुद पे ध्यान देना होगा ! खुद को Analyze करना होगा ! आपको अपनी Strengths और Weaknesses पहचाननी होगी ! और फिर इस पर काम करना होगा ! किसी भी नई चीज को try करने से शर्माइये मत , और खुद पे एक्सपेरिमेंट्स करते रहिये !

8. नए लोगो से मिले ( Meet New People ) :

व्यक्ति को हमेशा नए – नए लोगो से मिलते रहना चाहिए ! नए लोगो से मिलने का फायदा यह होता है कि आपको उसके Knowledge , Culture आदि के बारे में जानने का मौका मिलता है ! तथा नए लोगो से मिलते रहने से आपकी Personality भी Improve होती है !

9. ईमानदार और वफादार बने ( Be Honest and Loyal ) :

कभी  भी किसी को धोखा ना दे ! और भरोसा ना तोड़े ! आपके चाहने वाले आपकी सराहना करंगे यदि आप  ईमानदार रहेंगे तो ! जीवन में विश्वास ही सबसे बड़ी चीज है ! अगर एकबार वह विश्वास टुटा तो भरोसा करना मुश्किल हो जायेगा !

10. अपनी English Speaking और Communication Skill  सुधारे :

आप कैसा बोलते है अर्थार्त आपके बोलने की कला से ही सामने वाले व्यक्ति को आपके बारे में ज्ञान हो जाता है ! इसलिए अपनी English Speaking और Communication Skill को  सुधारे ! अगर आपकी ये Skills अच्छी होगी तो आपको हर जगह सम्मान मिलेगा तथा आपकी एक लग ही पहचान बन जाएगी !

कहते है : इंसान का मुँह खुलता है तभी पता चलता है कि उसके अंदर क्या है !

11. गलती को माफ़ करना सीखे ( Learn to Forgive the Mistake ) :

दोस्तों आप सोचिये अगर आपसे कोई गलती हो जाये तो आप क्या सोचोगे ? यही ना की सामने वाला व्यक्ति आपकी गलती को माफ़ कर दे ! बस यही तो आपको करना है ! अगर किसी व्यक्ति से कोई गलती हो जाती है तो आपको उन्हें तुरंत माफ़ कर देना चाहिए ! इससे उस व्यक्ति का आपके प्रति सम्मान व् विश्वास बढ़ेगा ! अतः दुसरो की गलतियों को माफ़ करने का गुण आपमें होना अति आवश्यक है !

12. माफ़ी मांगना सीखे ( Learnt to Apologize ) :

माफ़ी मांगने का यह मतलब कतई नहीं होता है कि आप गलत हो , बल्कि इससे यह सिद्ध होता है की सामने वाले व्यक्ति की अपेक्षा आप अधिक समझदार हो ! अगर आप किसी से माफ़ी मांगते हो तो इससे आप अंदर से अधिक विनम्र और मजबूत बनते हो ! अतः आपमें यह गुण होना चाहिए कि किसी भी समस्या के समाधान में या किसी गलती पर सबसे पहले आप पहल करे या माफ़ी मांगे !

13. अच्छे इंसान बनिए ( Be Better Person ) :

आप अच्छे इंसान है इसको बताने के लिए समय ख़राब मत कीजिये ! क्योकि अगर आप अच्छे इंसान है तो लोग जान जायेंगे ! और अगर आपको बताना पड़े तो इसका मतलब आप अच्छे इंसान नहीं है ! उदहारण के लिए अगर आप अमीर है तो लोग अपने आप जान जाते है की आप अमीर है ! अगर आप शक्तिशाली है तो लोग अपने आप जान जायेंगे की आप शक्तिशाली है ! इसी प्रकार अगर आप अच्छे इंसान है तो लोग जान जायेंगे ! इसको बताने में अपना समय बर्बाद मत कीजिये !

14. Exercise करे और अच्छा खाना खाये :

व्यक्ति को हमेशा नियमित Exercise करनी चाहिए और हमेशा Healthy खाना खाना चाहिए ! फ़ास्ट फ़ूड खाने से बचना चाहिए ! अगर आप नियमित Exercise करते हो तथा अच्छा खाना कहते हो तो आप हमेशा स्वस्थ रहेंगे और आपका Mind भी अच्छे से काम करेगा !

15. खुश रहे ( Remain Happy ) :

दुनिया की हर चीज में ख़ुशी देखने के लिए प्रयास करे ! दुसरो के साथ हँसे , पर दुसरो पर कभी ना हँसे ! उल्लासपूर्ण व्यक्ति की हमेशा सराहना की जाती है ! हंसना एक अच्छे व्यक्तित्व  का हिस्सा है !  इसलिए  हमेशा मुस्कराते रहे , खुश रहे !

16. हमेशा जीत के बारे में सोचे ( Think Win – Win ):

Win – Win का अर्थ है ऐसे समझौते और समाधान  जो सभी के लिए लाभप्रद और संतोषजनक हो ! इसमें सभी चीजे खाने को मिलती है , और काफी अच्छा टेस्ट करती है! एक व्यक्ति या संगठन जो Win – Win Attitude  के साथ समस्याओ को हल करने की कोशिश करता है उसके अंदर तीन मुख्य बाते होती है : Integrity / वफादारी : अपने Values , Commitments और Feelings के साथ समझौता न करना !

Maturity / परिपक्वता : अपने Ideas और Feelings को साहस के साथ दुसरो के सामने रखना !  और दुसरो के विचारो और भावनाओ की भी क़द्र करना ! Abundance Mentality / प्रचुरता की मानसिकता : इस बात में यकीन रखना की सभी के लिए बहुत कुछ है ! बहुत लोग either – or के टर्म्स में सोचते है  , या तो आप अच्छे है या आप सख्त है !

Win – Win में दोनों की आवश्यकता होती है ! यह साहस और सूझबूझ के बीच balance करने जैसा है ! Win – Win को अपनाने के लिए आपको सिर्फ सहानुभूतिपूर्ण ही नहीं बल्कि आत्मविश्वास से लबरेज भी होना होगा ! आपको सिर्फ विचारशील और संवेदनशील ही नहीं बल्कि  बहादुर भी होना होगा !

17. खाली नहीं बैठे :

अपने समय का सही तरह से उपयोग करे !  आप अपनी जिंदगी में न जाने कितने  घंटे व्यर्थ में जाने देते है , जिसके के लिए Time Management बहुत जरुरी है ! ऐसा कभी मत कहो कि आपके पास टाइम नहीं है ! आपको भी एक दिन में उतने ही घण्टे मिलते है जितने इस दुनिया में महान हस्तियों और कलाकारों को मिलते है !

किसी भी काम को दो तरीके से किया जा सकता है , मेहनत और स्मार्ट तरीके से ! मेहनत से वक्त और टैलेंट का सही तरीके से उपयोग नहीं हो पाता है ! जबकि स्मार्ट वर्क में अपने टैलेंट और वक्त का अच्छे से उपयोग होता है ! इसलिए जो भी कार्य करो स्मार्ट तरीके से करो ! और  कुछ ना कुछ करते रहो , कभी भी खाली मत बैठो !

18. मना करना सीखे :

अगर आप बिज़नेस करते है या किसी Project पर काम करते है तो जब आप अपने काम पर ध्यान लगाने की कोशिश करते है तब कई बाहर के Ideas दिमाग में उठेंगे , की ये भी करलु , वो भी कर लू आदि ! इससे आपका ध्यान सिर्फ भटकेगा  और आप अपनी Life में अपने काम में कभी भी Focus नहीं कर पाओगे ! कई  बार जब हम अपना काम कर रहे होते है तो दूसरे लोग हमें अपने Idea सुनाने आ जाते है ! ऐसे में अगर आप मना करना नहीं सीखोगे तो आप अपने Project पर कभी भी ध्यान नहीं लगा पाओगे ! इसलिए कुछ लोगो को अच्छे से मना करना भी सीखे !

19. क्या कहते है से भी जरुरी है कैसे कहते है :

आप क्या बोलते है जीवन में यह बहुत ही महत्वपूर्ण है !for exa. आपसे कोई गलती हुई है और आप मुँह बनाकर sorry बोलते है तो उस sorry का कोई मतलब नहीं है ! हमें न सिर्फ सही words use करने है बल्कि उन्हें किस तरह से कहा जा रहा है इस बात का भी ध्यान रखना है !

20. हमेशा Positive सोच रखे :

कई व्यक्ति ऐसे होते है जो हमेशा किसी काम को शुरू करने से पहले उसके  बारे में negative सोच रखते है ! इससे होता क्या है की वो जो काम शुरू करना चाहते है या तो शुरू ही नहीं करते , अगर शुरू करते भी है तो उस काम में success नहीं हो पाते है ! इसलिए हमेशा किसी भी काम को शुरू करने से पहले उसके बारे में हमेशा positive सोच रखे !

दोस्तों Self Improvement  Tips in Hindi आर्टिकल आपको कैसा लगा ! अगर यह आर्टिकल  Self Improvement  Tips in Hindi आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ! धन्यवाद !

Also Read :-

2 thoughts on “20 Self Improvement Tips in Hindi – खुद को बेहतर बनाने के 20 टिप्स”

Leave a Comment