Top 20 Small Business Ideas in Hindi – कम लागत से शुरू होने वाले 20 व्यवसाय

Contents

Top 20 Small Business Ideas in Hindi – कम लागत से शुरू होने वाले 20 व्यवसाय

Top 20 Small Business Ideas in Hindi – क्या आप अपना कोई नया Business शुरू करने के बारे में सोच रहे है ? अगर हाँ तो आपको इसे Idea के साथ शुरू करना चाहिए ! एक बार जब व्यवसायी यह सोच ले कि उन्हें कोनसा Business करना है , तो इसके बाद यह बहुत ही जरुरी है कि उसके लिए उचित ढंग से व्यावसायिक योजना भी की जाये !

दोस्तों आज हम आपको ऐसे 20 Small Business Ideas बताने वाले है जिसे Low Investment ( कम पूंजी ) में शुरू किया जा सकता है ! और इससे काफी अच्छा Profit ( मुनाफा ) कमाया जा सकता है ! तो चलिए शुरू करते है Small Business Idea For India in Hindi / Small Business Ideas with Low Investment in Hindi –

1.   जिम या फिटनेस सेंटर (Gym or Fitness Center ) :

आज की दुनिया में हर कोई अपनी फिटनेस के लिए सजग दिखाई देता है ! हर कोई अच्छा ( Smart ) दिखना चाहता है ! इसलिए अगर आप अपना छोटा सा जिम या फिटनेस सेंटर भी खोले तो यह रोजगार का अच्छा विकल्प सिद्ध हो सकता है ! इस Business की खास बात यह है  कि इसे 2 घंटे सुबह खोलना होता है और 2 घंटे शाम को खोलना होता है ! बिच के समय में आप दूसरा काम या बिज़नेस भी कर सकते है !

2. कार्यक्रम आयोजक ( Event Organizer ) :

वर्तमान समय में Event Organizer ( कार्यक्रम आयोजक ) की मांग  दिन – प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ! बहुत से लोगो के पास पैसा तो होता है लेकिन अपने कार्यक्रमों जैसे शादी , पार्टी  अन्य उत्स्वों आदि की Planning करने का समय नहीं रहता है ! वे अपने कार्यक्रमों की Planning के लिए किसी Event Organizer कम्पनी या फर्म को बुलाती है जो उनके कार्यक्रम की Planning करती है और बदले में पैसे लेती है ! इस Business को आप Low Investment के साथ शुरू कर सकते है ! इसमें आपको कम्पनी या फिर फर्म का निर्माण करना होता है !

3. इंटीरियर डिजाइनर ( Interior Designer ) :

इंटीरियर डिजाइनर की मांग आजकल हर जगह है ! अगर आपने इंटीरियर डिजाइनर का कोई कोर्स किया हुआ है और आपका इसमें इंटरेस्ट भी है तो यह बिज़नेस आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है ! यदि आप इस प्रकार का बिज़नेस करना चाहते है लेकिन आपके पास कोई डिग्री या सर्टिफिकट नहीं है तो घबराने की कोई बात नहीं है ! यह एक ऐसा कोर्स है जिसे आप किसी भी उम्र में शुरू कर सकते है !

4. गेम पार्लर ( Game Parlor ) :

आज की पीढ़ी को गेम खेलने का अधिक शोक है ! ऐसे में आप गेम पार्लर को भी अपना business बना  सकते है ! यदि आप इस प्रकार का बिज़नेस करना चाहते है तो आपको शहर में किसी मॉल में गेम पार्लर खोल सकते है

! और इसे कमाई का जरिया बना सकते है !

5. ट्यूशन क्लास या कोचिंग सेंटर ( Tuition or Coaching Center ) :

शिक्षा आज अतिआवश्यक है इसलिए शिक्षा से जुड़ा व्यापर कभी बंद नहीं  हो सकता ! अगर आप योग्य है , आप में पढ़ाने का हुनर है तो आप छोटे बच्चो को पढ़ाने के लिए ट्यूशन क्लास खोल सकते है ! या आप थोड़े बड़े लेवल पर करना चाहते है तो आप प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी हेतु Coaching Institute भी खोल सकते है !

6. मोबाइल की दुकान ( Mobile Shop ) :

मोबाइल आज की मुख्य आवश्यकताओं में से एक है ! इसकी मांग सबसे अधिक है फिर वो चाहे शहर हो या गांव ! मोबाइल की दुकान के लिए निवेश करना भी व्यापार का अच्छा विकल्प बन सकता है ! आप मोबाइल सेल के साथ – साथ मोबाइल रिपेयर का काम भी कर सकते है ! इसके लिए आपको 2 – 3 महीने का मोबाइल कोर्स करना होता है ! यदि आप कस्टमर को संतुष्ट कर सकते है तो आप इस बिज़नेस से अच्छा पैसा कमा सकते है !

7. आइसक्रीम पार्लर ( Ice cream Parlor):

वर्तमान में इस प्रकार के बिज़नेस की मांग बढ़ रही है ! इस प्रकार के Business में किसी भी प्रकार की योग्यता की भी आवश्यकता  नहीं रहती है ! अगर आप आइसक्रीम पार्लर खोलना चाहते है तो इसमें सबसे जरुरी यह कि यह एक अच्छी जगह पर हो ! ताकि आपका बिज़नेस अच्छा रन कर सके ! इसे आप Low Investment के साथ शुरू कर सकते है !

8. मोबाइल फ़ूड शॉप ( Mobile Food Shop ) :

आज की व्यस्त पीढ़ी को ध्यान में रखकर यदि आप मोबाइल फ़ूड का बिज़नेस करते है तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है ! क्योंकि आजकल देखा जाए तो लोगो की व्यस्तता के कारण वे होटल या रेस्टोरेंट में जाकर समय ख़राब नहीं करना चाहते है ! वे अपनी जगह ही रहकर खाने की सुविधा चाहते है !

9. ज्वैलरी निर्माता ( Jewellery Maker ) :

भारत में दिन – प्रतिदिन सोने की मांग बढ़ती जा रही है ! यदि आपको आपको ज्वैलरी डिजाइन का काम आता है तो आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है ! 

10 . बिमा सलाहकार ( Insurance Agent ) :

अगर आप थोड़ा पढ़े – लिखे हो ! और कुछ हट के करना चाहते हो तो बिमा सलाहकार के  रूप में अपनी सेवाएं दे सकते हो ! इस प्रकार के बिज़नेस में आपको शुरुआत में अधिक मेहनत की जरुरत होगी ! जैसे जैसे इस फिल्ड में आपको अनुभव होता जायेगा वैसे – वैसे आपकी इनकम भी बढ़ती जाएगी ! इस प्रकार के बिज़नेस में आपकी पर्सनालिटी और Communication Skills अच्छी होना बहुत जरुरी है ! क्योकि आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होगी तो आप लोगो को अधिक बिमा पालिसी बेच पाएंगे ,  और अधिक इनकम कर पाएंगे ! 

11. फ्रीलांसर ( Freelancer ) :

यदि आपको प्रोग्रामिंग  आती है या इससे संबंधित आपके पास कोई डिप्लोमा या डिग्री है तो आप As a Freelancer बिज़नेस शुरू कर सकते है ! और अच्छा पैसा कमा सकते है !

12. कैटरिंग सर्विस ( Catering Service ) :

वर्तमान में लोग शादी – ब्याह व् अन्य पार्टियों में बहुत सारा पैसा खर्च करते है ! तथा आजकल शादी – विवाह में कैटरिंग सर्विस की मांग दिनों – दिन बढ़ रही है ! यदि आप अच्छा खाना और अच्छी कैटरिंग सर्विस प्रदान कर सकते है तो यह बिज़नेस आपके लिए फायदेमंद हो सकता है ! तथा इस प्रकार के बिज़नेस में आपको अन्य लोगो को भी हायर करना होता है ! 

13. कंप्यूटर ट्रेनर ( Computer Trainer ) :

यदि आपको कंप्यूटर से संबंधित नॉलेज है ! यदि आपने कंप्यूटर से संबंधित कोई कोर्स या डिप्लोमा किया हुआ है तो आप एक कंप्यूटर ट्रेनर के रूप में बिज़नेस शुरू कर सकते है ! क्योंकि वर्तमान में कंप्यूटर नॉलेज की बहुत आवश्यकता है ! तथा हर कोई कंप्यूटर नॉलेज लेना चाहता है ! अतः इस प्रकार का बिज़नेस भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प है ! 

14. योगा  सेंटर ( Yoga Center ):

आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगो में तनाव की समस्या आम बात हो गई है ! कई लोग योग व् मैडिटेशन करना पसंद करते है ! अतः योगा या मैडिटेशन सेण्टर खोलना भी एक अच्छा विकल्प है !

15. रियल एस्टेट सलाहकार ( Real Estate Adviser ) :

इस प्रकार के बिज़नेस में आपको अच्छे नॉलेज की आवश्यकता होगी ! बहुत से लोग जमीनों , फ्लेट आदि के क्रय – विक्रय हेतु रियल एस्टेट सलाहकार की सेवाएं लेना पसंद करते है !  आप इस हेतु सलाह देने के लिए एक कंसल्टेन्सी फर्म खोल सकते है , और अच्छा पैसा कमा सकते है !

16. जिरॉक्स और बूक  बाइंडिंग ( Xerox and Book Binding ) : 

वर्तमान में जिरॉक्स और बुक बाइंडिंग का काम भी बढ़ रहा है ! यदि आप इस प्रकार का बिज़नेस करना चाहते है तो आपको स्कूल या कॉलेज के आसपास की जगहों का चुनाव करना होगा ! ताकि आपका बिज़नेस अच्छा  चल सके ! 

17. ब्यूटी पार्लर ( Beauty Parlor ) :

इस प्रकार का  बिज़नेस महिलाओ के लिए एक अच्छा विकल्प है ! महिलाये इसे Low Investment के साथ शुरू कर सकती है ! इस प्रकार का बिज़नेस करने के लिए 2 -3 महीने का एक ब्यूटीशियन कोर्स करना होता है ! इस बिज़नेस का सबसे बड़ा फायदा यह है कि महिलाये इसे अपने घर में भी शुरू कर सकती है !

18. डांस क्लासेज ( Dance Classes) :

इस प्रकार का बिज़नेस महिलाये व् लड़के दोनों के लिए एक अच्छा विकल्प है ! यदि आपको डांस करना आता है और इसे दुसरो को सिखाने में आपको इंटरेस्ट है तो यह बिज़नेस आपके लिए है ! आप इसे बहुत ही कम पूंजी के साथ अपने घर पर भी शुरू कर सकते  है !

19. कार्ड प्रिंटिंग ( Card Printing ) :

यह एक बहुत ही अच्छा Business Idea है ! जिसे आप Low Investment के साथ शुरू कर सकते है ! आजकल शादी – विवाह , पार्टयों आदि के लिए कार्ड की बहुत आवश्यकता होती है ! तथा लोग अपने छोटे से प्रोग्राम में भी कार्ड जरूर प्रिंट करवाते है ! तथा इसके अलावा Business Card , Identity Card अदि की मांग  भी बहुत अधिक है ! अतः आप इस फिल्ड में अच्छा नॉलेज लेकर यह बिज़नेस कर सकते है और अच्छी Earning कर सकते है !

20. गिफ्ट स्टोर ( Gift Store ) :

आजकल जन्मदिन , शादियां व् अन्य कार्यो में लोगो को भेट करने के लिए अच्छे गिफ्ट की बहुत आवश्यकता होती है ! तथा इसमें अधिक पूंजी की भी आवश्यकता नहीं रहती है ! और न ही अधिक नॉलेज की आवश्यकता रहती है ! अतः आप एक गिफ्ट स्टोर Gift Store खोलकर अच्छा पैसा कमा सकते है !

दोस्तों Top 20 Small Business Ideas in Hindi आर्टिकल आपको कैसा लगा ! अगर Small Business Ideas with Low Investment in Hindi आपको अच्छा लगा है तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताये ! और इसे  दोस्तों  साथ शेयर जरूर करे ! ताकि उन्हें भी हेल्प मिल सके ! धन्यवाद !

Also Read :

3 thoughts on “Top 20 Small Business Ideas in Hindi – कम लागत से शुरू होने वाले 20 व्यवसाय”

Leave a Comment