कोरोना वायरस पर 10 लाइन निबंध l 10 Lines on Covid -19 In Hindi

कोरोना वायरस पर 10 लाइन निबंध l 10 Lines on Covid -19 In Hindi

जैसा की सभी जानते है कोरोना वायरस महामारी ने लगभग सभी देशो में त्राहि मचाही है और काफी ज्यादा नुकसान किया है ! इस महामारी से भारत देश को भी काफी ज्यादा नुकसान हुआ है ! Covid – 19 के कारण देश की अर्थव्यवस्था का काफी ज्यादा नुकसान हुआ है वही बहुत से लोगो के रोजगार छीन गए है ! दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम 10 Lines on Corona Virus In Hindi शेयर कर रहे है उम्मीद करते है यह आपको बहुत हेल्प करेगा ! तो आइये शुरू करते है –10 Lines on Covid -19 In Hindi

 

कोरोना वायरस पर 10 लाइन निबंध l 10 Lines on Covid -19 In Hindi

 

  1. कोरोना एक प्रकार का वायरस है !
  2. कोरोना की शुरुआत 2019 में चीन के वुहान शहर से बताई जाती है !
  3. कोरोना को WHO के द्वारा महामारी घोषित की हुई है !
  4. यह एक प्रकार से नया वायरस है जिसे ‘नावेल कोरोना वायरस’ कहा जाता है !
  5. यह वायरस वर्तमान में लगभग सभी देशो में फ़ैल चूका है जिसके कारण कई हजारो लोगो की मौत हुई है !
  6. भारत में इससे कई लोग अधिक गरीब हो गए है और बहुत से लोगो के रोजगार छीन गए है !
  7. यह रोग एक दुसरे के संपर्क में आने से अधिक फेलता है !
  8. Covid -19 को रोकना है तो हमें स्वयं को सावधानी बरतनी होगी !
  9. इस वायरस को फेलने से रोकने के लिए हमे रोज साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोना होगा और हमेशा मास्क का उपयोग करना होगा !
  10. छींकते या खासते समय हमें अपने मुह को रुमाल या टिशु पेपर से जरुर ढकना है !

 

कोरोना वायरस पर 10 लाइन निबंध l 10 Lines on Covid -19 In  English

  1. Corona is a type of virus.
  2. The beginning of Corona is said to be from Wuhan city of China in
  3. Corona has been declared a pandemic by WHO.
  4. This is a kind of new virus which is called ‘Novel Corona Virus’.
  5. At present, this virus has spread in almost all countries, due to which many thousands of people have died.
  6. In India, many people have become poorer and many people have lost their jobs.
  7. This disease spreads more by coming in contact with each other.
  8. If we want to stop Covid-19 then we have to take care of ourselves.
  9. To prevent this virus from spreading, we have to wash our hands thoroughly with soap every day and always use a mask.
  10. We must cover our mouth with handkerchief or tissue paper while sneezing or coughing.

Related Post : 

Leave a Comment