वेब होस्टिंग क्या है और यह कैसे काम करती है – What Is Web Hosting In Hindi

वेब होस्टिंग क्या है और यह कैसे काम करती है – What Is Web Hosting In Hindi

यदि आप कोई वेबसाइट बना रहे हो या फिर कोई ब्लॉग बना रहे हो तो , इसके के लिए सबसे जरुरी होता है डोमेन नेम और होस्टिंग खरीदना ! क्योंकि बिना डोमेन और होस्टिंग आप वेबसाइट को नहीं चला सकते है ! यदि आप नहीं जानते है कि Web Hosting Kya Hai , यह कैसे काम करती है और इसके कितने प्रकार होते है तो फ्रेंड्स आज की इस पोस्ट में हम आपको विस्तार से जानकारी देने वाले है ! आइये जानते है What Is Web Hosting In Hindi

वेब होस्टिंग क्या है ? What Is Web Hosting In Hindi

वेब होस्टिंग एक ऐसी सर्विस प्रदाता कम्पनी है जो हमें अपनी वेबसाइट को इंटरनेट पर एक्सेस करने में मदद करती है ! अर्थार्त हम कह सकते है कि हमारी वेबसाइट के कंटेंट , इमेजेज , विडियो , टेक्स्ट आदि को स्टोर रखने का कार्य वेब होस्टिंग के द्वारा होता है ! हमारी वेबसाइट को होस्ट करने के लिए हमें एक पावरफुल और 24×7 काम  करने वाले एक सर्वर की जरुरत पड़ती है जो हमेशा इन्टरनेट से कनेक्टेड रहता है ! यह कार्य हमारी वेबसाइट के लिए वेब होस्टिंग करती है ! जब भी कोई यूजर अपने ब्राउज़र में हमारी वेबसाइट का नाम सर्च करता है तो वेब होस्टिंग का सर्वर तुरंत हमारी वेबसाइट को उसके सामने रख देता है !

वर्तमान में वेब होस्टिंग सर्विस प्रदान करने वाली कई कंपनियां है , जो हमें महीने या फिर सालाना पैकेज के हिसाब से सर्विस प्रदान करती है ! कुछ कंपनियां बहुत कम दर पर होस्टिंग सर्विस प्रदान करती तो कुछ कंपनियां अधिक चार्ज वसूल करती है ! आपको विभिन्न कंपनियों के सर्विस की तुलना करने के बाद ही होस्टिंग खरीदनी चाहिए !

Web Hosting कैसे काम करती है ?

कई ऐसी कंपनियां है जो अपने सर्वर पर हमारी वेबसाइट को होस्ट करने की सुविधा प्रदान करती है , जहाँ वह वेबसाइट के टेक्स्ट , विडियो , इमेज आदि को स्टोर करके रखती है और बदले में हमसे किराया या चार्ज वसूल करती है ! जब भी कोई यूजर अपने ब्राउज़र से हमारी वेबसाइट का नाम या डोमेन नेम को सर्च करता है तो इन्टरनेट उस डोमेन को वेब होस्टिंग के सर्वर से जोड़ देता है जिसके कारण हमारी वेबसाइट उस यूजर के सामने डिसप्ले हो जाती है और वह यूजर हमारी वेबसाइट से जो नोलेज उसे चाहिए वह प्राप्त कर सकता है !

वेब होस्टिंग के प्रकार ( Types of Web Hosting In Hindi )

अगर देखा जाये तो वेब होस्टिंग कई प्रकार के होते है ,लेकिन हम मुख्यतः 4 प्रकार की वेब होस्टिंग को ही यूज करते है ! जो इस प्रकार है –

  • Shared Web Hosting
  • VPS Web Hosting
  • Dedicated Web Hosting
  • Cloud Web Hosting

Shared Web Hosting

इस प्रकार की होस्टिंग में एक से अधिक वेबसाइट एक ही सर्वर का उपयोग कर रहे होते है ! अर्थात shared hosting के server के space , RAM तथा CPU का उपयोग कई सारी वेबसाइट मिलकर उपयोग करते है ! यही कारण है कि यह होस्टिंग अन्य वेब होस्टिंग के मुकाबले काफी सस्ता पड़ता है !

मान लीजिये आप कही घुमने जाते है , और आपको रहने के लिए होटल की आवश्यकता होती है ऐसे में आप कोई रूम किराये पर लेते है , चूँकि उस होटल में और भी लोग पहले से रह रहे होते है अर्थात उसे उपयोग कर रहे होते है उसी प्रकार shared hosting का काम होता है !

shared hosting उन users के लिए बेहतर है जो बिगनर्स है और उनकी वेबसाइट नई है ! क्योंकि यह होस्टिंग नई वेबसाइट के लिए तो सही रहती है लेकिन जो वेबसाइट पुरानी हो जाती है और जिस पर अधिक ट्रैफिक आने लग जाता है तब यह अच्छे से काम नहीं करती है ! अधिकतर नए users इस होस्टिंग का ही उपयोग करते है क्योंकि उन्हें पैसे कम pay करने पड़ते है और फिर जैसे ही उनकी वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक आने लगता है तब वह अन्य होस्टिंग में स्विच कर लेते है !

Shared Hosting के फायदे

  • यह बहुत सस्ती वेब होस्टिंग है !
  • यह नए users के लिए अच्छी है !
  • इस होस्टिंग को आप आसानी से उपयोग और setup कर सकते है !
  • इस होस्टिंग का CPanel काफी ज्यादा यूजर फ्रेंडली होता है !

Shared Hosting के नुक्सान

  • यह होस्टिंग सिक्यूरिटी के मामले में ज्यादा बेहतर नहीं है !
  • इसमें आपको लिमिटेड features ही मिलते है !
  • वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक आने पर इसकी परफॉरमेंस प्रभावित होती है !

VPS Web Hosting

VPS होस्टिंग में एक ही सर्वर को अलग – अलग virtual server में बाँट दिया जाता है ,जहाँ हर एक वेबसाइट के लिए एक अलग server होता है , जिससे इस होस्टिग के उपयोगकर्ता को ज्यादा space , RAM तथा bandwidth मिलता है , जिससे वेबसाइट shared होस्टिंग के मुकाबले ज्यादा बेहतर तरीके से परफॉरमेंस करती है !

यह होस्टिंग उन users के लिए अच्छी रहती है जो अपनी वेबसाइट की स्पीड को फ़ास्ट करना चाहते है तथा जिनकी वेबसाइट पर थोडा ट्रैफिक आने लग जाता है !

VPS Hosting के फायदे

  • इस होस्टिंग में users का पूरा कण्ट्रोल रहता है !
  • यह होस्टिंग shared होस्टिंग के मुकाबले अच्छी सर्विस प्रदान करती है !
  • यह होस्टिंग आपको अपने हिसाब से customize की सुविधा भी देती है !
  • इस होस्टिंग का सालाना पैकेज ज्यादा महंगा नहीं है !
  • इस होस्टिंग की privacy और security भी अच्छी है !
  • यह होस्टिंग आपको 24×7 सपोर्ट प्रदान करती है !

VPS Hosting के नुक्सान

  • इस होस्टिंग के उपयोग के लिए आपको थोडा टेक्निकल नोलेज होना जरुरी है !
  • इस होस्टिंग में आपको dedicated होस्टिंग के मुकाबले कम features मिलते है !

Dedicated Web Hosting

Dedicated होस्टिंग , shared होस्टिंग से बिल्कुल विपरीत है ! इस होस्टिंग में पुरे सर्वर पर एक ही वेबसाइट का अधिकार रहता है अर्थात पुरे सर्वर पर एक ही वेबसाइट होस्ट रहती है ! यह होस्टिंग आपको काफी ज्यादा features प्रदन करती है ,साथ ही हाई सिक्यूरिटी के साथ बेहतर सर्विस भी प्रदान करती है ! यही कारण है कि यह होस्टिंग अन्य होस्टिंग के मुकाबले काफी ज्यादा महँगी होती है ! एक साधारण यूजर इस होस्टिंग को अफोर्ड नहीं कर सकता है ! यदि आप अच्छे पैसे कमा रहे है और आपकी वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक आता है तो आप इस होस्टिंग का उपयोग कर सकते है !

यह होस्टिंग उन users के लिए बेहतर रहती है जिनकी वेबसाइट पर अधिक मात्रा में ट्रैफिक आता है और वह हाई स्पीड के साथ इस पर अपना कण्ट्रोल रखना चाहता है ! बहुत सी e – commerce वेबसाइट  जैसे amazone , flipkart आदि इस प्रकार की होस्टिंग का ही उपयोग करती है !

Dedicated Hosting के फायदे

  • इस होस्टिंग पर users का कण्ट्रोल रहता है !
  • यह होस्टिंग सिक्यूरिटी के मामले में अन्य होस्टिंग की तुलना में काफी ज्यदा बेहतर है !
  • यह वेबसाइट की परफॉरमेंस को अधिक बेहतर बनाती है !

Dedicated Hosting के नुक्सान

  • यह होस्टिंग काफी ज्यादा महँगी होती है , इसलिए इसे हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता है !
  • इस होस्टिंग को आप तभी उपयोग कर सकते है जब आपके पास इसका टेक्निकल नोलेज हो !

Cloud Web Hosting

इस प्रकार की होस्टिंग में कई सारे server मिलकर आपकी वेबसाइट को होस्ट करते है ! इस होस्टिंग की स्टोरेज क्षमता काफी ज्यादा होती है , इलसिए यह अधिक मात्रा में आने वाले ट्रैफिक को आसानी से मेनेज कर लेता है ! अर्थात बहुत ज्यादा ट्रैफिक भी आपकी वेबसाइट को प्रभावित नहीं कर पाता है !

यह होस्टिंग उन users के लिए बेहतर है जो अधिक ट्रैफिक की समस्या से परेशान रहते है ! क्योंकि यह होस्टिंग हाई ट्रैफिक को आसानी से मेनेज कर लेता है ! साथ ही इस होस्टिंग में आप अपनी जरुरत के हिसाब से डिस्क स्पेस और मेमोरी की बढ़ा सकते है !

Cloud Hosting के फायदे

  • इस होस्टिंग को server डाउन होने के चांस बहुत ही कम होते है !
  • यह होस्टिंग हाई ट्रैफिक को आसानी से मेनेज कर लेता है !
  • इसमें आप डिस्क स्पेस और मेमोरी को अपनी जरुरत के हिसाब से बढ़ा सकते है !

Cloud Hosting के नुक्सान

  • यह होस्टिंग अन्य होस्टिंग के मुकाबले काफी ज्यादा महँगी होती है !
  • इस होस्टिंग के उपयोग के लिए आपको टेक्निकल नोलेज की आवश्यकता होती है !
  • यह होस्टिंग root access की सुविधा प्रदान नहीं करती है !

Hosting में किस प्रकार के Features होते है ?

जब अभी आप कोई होस्टिंग ख़रीदे आपको कुछ बेसिक चीजो का ध्यान अवश्य रखना चाहिय ! आपको निचे दिए गए features को ध्यान में रखकर ही होस्टिंग खरीदनी चाहिए !

Bandwidth : users आपकी वेबसाइट के एक सेकंड में कितने डेटा को access कर सकते है , इसे ही bandwidth कहते है ! जब भी आप कोई होस्टिंग ख़रीदे आपको उसकी bandwidth का ध्यान रखना चाहिए ! जितनी अधिक bandwidth होगी आपकी वेबसाइट उतनी ही ज्यादा फ़ास्ट होगी !

Disk Space : डिस्क स्पेस का मतलब होता है कि आपके होस्टिंग की स्टोरेज कैपेसिटी कितनी है ! जिस प्रकार से हमारे कंप्यूटर या मोबाइल में storage होती है उसी प्रकार से होस्टिंग में भी स्टोरेज क्षमता होती है जो हमारी वेबसाइट की इमेज , टेक्स्ट , विडियो आदो को स्टोर करके रखती है ! आपको होस्टिंग खरीदने के दौरान स्टोरेज का पूरा ध्यान रखना चाहिए !

Uptime : इसका मतलब है कि आपकी वेबसाइट कितने समय के लिए विजिटर्स के लिए उपलब्ध रहेगी ! कई होस्टिंग ऐसी होती है जो विजिटर्स को 99.99 प्रतिशत समय अपने विजिटर्स को उपलब्ध रहने के लिए देती है !

Customer Service : कई होस्टिंग कंपनियां 24×7 सर्विस का वादा करती है लेकिन अधिकतर कंपनियां अपने वादे पर खरा नहीं उतरती है ! आपको हमेशा 24×7 सर्विस मिले ऐसी होस्टिंग का चयन करना चाहिए !

Domain तथा Hosting में अंतर

डोमेन और होस्टिंग दोनों अलग – अलग चीजे है ! डोमेन जहाँ किसी वेबसाइट का नाम होता है , अर्थात किसी वेबसाइट को डोमेन नेम से ही सर्च किया जाता है ! वही दूसरी और होस्टिंग उस वेबसाइट को होस्ट करती है ! वेबसाइट में जो भी टेक्ट , इमेज , विडियो आदि होता है वह होस्टिंग में ही स्टोर होता है ! इसलिए डोमेन के साथ – साथ होस्टिंग भी खरीदना बहुत आवश्यक है अन्यथा आप अपनी वेबसाइट को नहीं चला सकते ! बहुत सी ऐसी कंपनियां है जो डोमेन और होस्टिंग एक साथ भी उपलब्ध कराती  है , जैसे godaddy.

Web Hosting प्रोवाइडर कंपनियां

वर्तमान में इन्टरनेट पर कई वेब होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनियां है जो आपको अपनी जरुरत के अनुसार होस्टिंग provide कराती है ! आप होस्टिंग प्रदाता कम्पनी से अपनी वेबसाइट की जरुरत के हिसाब से होस्टिंग का कोई भी प्लान चुन सकते है ! होस्टिंग खरीदने के बाद आपको उसे अपने डोमेन के साथ कनेक्ट करना होता है तभी आप अपनी वेबसाइट को access कर सकते है ! हम यहाँ कुछ कंपनियां के नाम बता रहे है जो काफी अच्छी सर्विस प्रदान करती है और जिस पर भरोसा किया जा सकता है –

  • Hostgator
  • BlueHost
  • BigRock
  • Hotinger
  • GoDaddy
  • A2 Hosting

हमें कोनसी Web Hosting खरीदनी चाहिए

यदि आप ब्लॉगिंग के फील्ड में नए है और वेबसाइट खरीदना चाहते है तो शुरुआत में shared होस्टिंग आपके लिए बेहतर रहेगी ! क्योंकि यहाँ आपको अपनी जरुरत के हिसाब से इस होस्टिंग में सभी सुविधाए मिल जाएगी ! वही यदि आपकी वेबसाइट पुरानी है और आपकी वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक आता है तो आपको उस हिसाब से होस्टिंग का चयन करना चाहिए ! आपको विभिन्न कंपनियों की होस्टिंग के प्लान का रिव्यु करना चाहिए और जो आपको बेस्ट लगे उसे खरीदना चाहिए ! मै आपकी जानकारी के लिए बता की अभी मै अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिए Hostgator का Baby प्लान यूज कर रहा हूँ जहाँ मुझे काफी अच्छी सर्विस मिल रही है और साथ ही 24×7 कस्टमर सपोर्ट भी मिलता है !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि What Is Web Hosting In Hindi आपको जरुर समझ आ गया होगा ! यदि आपको Web Hosting Kya Hai लेख से समबन्धित कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है !

Related Post :

Leave a Comment