शिक्षा के महत्व पर 10 लाइन निबंध | 10 Points on Importance of Education In Hindi

शिक्षा के महत्व पर 10 लाइन निबंध | 10 Points on Importance of Education In Hindi

दोस्तों आज हम शिक्षा के महत्व को भलीभांति जानते है ! बिना शिक्षा और ज्ञान के हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते है ! शिक्षा ने ही हमारे जीवन को आज के समय में इतना आसान बना दिया है ! शिक्षा के दम पर ही लोगो ने कई प्रकार के आविष्कार किये है जिनसे हमारी रोजमर्रा की जिंदगी काफी ज्यादा आसान हो गई है ! दोस्तों शिक्षा से हमारा तात्पर्य स्कुल में जाकर किताबी ज्ञान हासिल करने से नहीं है बल्कि शिक्षा वह जो हमारे जीवन को आसान बनाती है , हमें अच्छे और बुरे का मतलब सीखाती है ! दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम शिक्षा के महत्व पर 10 लाइन निबंध शेयर कर रहे है ! तो आइये शुरू करते है 10 Points on Importance of Education In Hindi

शिक्षा के महत्व पर 10 वाक्य | 10 Points on Importance of Education In Hindi

  1. हमारा शिक्षित होना हमें ही फायदा नहीं पहुंचाता बल्कि इससे हमारे समाज को भी फायदा होता है !
  2. बिना शिक्षा के हमारा जीवन एक पशु समान है !
  3. शिक्षित व्यक्ति अपने परिवार में ही बल्कि समाज में भी सम्मान पाता है !
  4. अगर हम शिक्षित है तो हम यह पहचान कर सकते है कि हमारे लिए क्या सही है और क्या गलत !
  5. एक शिक्षित व्यक्ति समाज में हो रही कुरूतियो और अन्याय के खिलाफ लड़ सकता है !
  6. चाहे परिवार हो , समाज हो या फिर देश , जहाँ के लोग शिक्षित है उस परिवार , समाज और देश ने तरक्की की है !
  7. हमारे भारत देश में भी शिक्षा के स्तर में काफी सुधार हुए है !
  8. आज लोग अच्छी शिक्षा के दम पर डॉक्टर , इंजिनियर , टीचर , वैज्ञानिक आदि बन रहे है और अपने समाज और देश का नाम रोशन कर रहे है !
  9. अगर हम जीवन में सफलता चाहते है तो हमें शिक्षित होना होगा और अन्य लोगो को भी शिक्षा के महत्व के बारे में समझाना होगा !
  10. शिक्षा से व्यक्ति के ज्ञान , कौशल और भाषा में सुधार आता है !
  11. शिक्षा से ही हमारे अन्दर आत्मविश्वास पैदा होता है !

10 Points on Importance of Education In English

  1. Being educated does not only benefit us, but it also benefits our society.
  2. Without education our life is like an animal.
  3. An educated person gets respect not only in his family but also in the society.
  4. If we are educated then we can identify what is right and what is wrong for us.
  5. An educated person can fight against the evils and injustices happening in the society.
  6. Whether it is family, society or country, where people are educated, that family, society and country have progressed.
  7. There has been a lot of improvement in the level of education in our India too.
  8. Today people are becoming doctors, engineers, teachers, scientists etc. on the basis of good education and are making the name of their society and country bright.
  9. If we want success in life then we have to be educated and also have to explain the importance of education to other people.
  10. Education improves the knowledge, skills and language of a person.
  11. Education gives us confidence.

Related Post : 

Leave a Comment