10 Lines on Narendra Modi In Hindi | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर 10 लाइन निबंध

 10 Lines on Narendra Modi In Hindi | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर 10 लाइन निबंध  

भारत ही नहीं बल्कि विदेशो में भी शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो नरेन्द्र मोदी जी का नाम नहीं जानता हो ! छोटे बच्चो से लेकर बड़े बुजुर्गो तक की जुबान पर नरेन्द्र मादी का नाम है ! यही बात नरेन्द्र मोदी को एक लोकप्रिय और सफल प्रधानमंत्री बनाती है ! आपको बता दे कि श्री नरेन्द्र मोदी जी भारत के 15 वे प्रधानमंत्री है जो लगातार 8 सालो से भारत के प्रधानमंत्री बने हुए है ! दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम नरेन्द्र मोदी जी पर 10 लाइन निबंध शेयर कर रहे है उम्मीद करते है यह आपको जरुर पसंद आयेगा ! तो आइये शुरू करते है  10 Lines on Narendra Modi In Hindi        

10 Lines on Narendra Modi In Hindi | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर 10 लाइन निबंध

  1. नरेन्द्र मोदी का पूरा नाम नरेन्द्र दामोदरदास मोदी है !
  2. इनका जन्म 17 सितम्बर , 1950 को वडनगर गुजरात में हुआ !
  3. इनकी माता का नाम हीराबेन मोदी और पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद जी है !
  4. नरेन्द्र मोदी ने 26 मई 2014 को भारत के 15 वे प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की !
  5. नरेन्द्र मोदी जी का बचपन अभावो में गुजरा , उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा वडनगर में पूरी की !
  6. नरेन्द्र मोदी जी का राजनीतिक करियर “राष्ट्रिय सेवक संघ” से शुरू हुआ !
  7. भारत के प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री के पद पर रह चुके है ! वह 13 साल गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके है !
  8. नरेन्द्र मोदी जी के अथक मेहनत और प्रयासों से भारत तेजी से विकसित हो रहा है और विदेशो में भी भारत का मान बढ़ रहा है !
  9. मोदी जी ने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण योजनाये चलाई है जैसे – मेक इन इंडिया , डिजिटल इंडिया , स्वच्छता अभियान आदि !
  10. देश के लोग मोदी जी को विकास पुरुष के नाम से भी संबोधित करते है !

10 Lines on Narendra Modi In English

  1. Narendra Modi’s full name is Narendra Damodardas Modi.
  2. He was born on September 17, 1950 in Vadnagar, Gujarat.
  3. His mother’s name is Hiraben Modi and father’s name is Damodardas Moolchand.
  4. Narendra Modi was sworn in as the 15th Prime Minister of India on 26 May
  5. Narendra Modi ji’s childhood passed in deprivation, he completed his early education in Vadnagar.
  6. Narendra Modi’s political career started with “Rashtriya Sevak Sangh”.
  7. Before becoming the Prime Minister of India, Modi ji had served as the Chief Minister of Gujarat. He has been the Chief Minister of Gujarat for 13
  8. With the tireless hard work and efforts of Narendra Modi ji, India is developing rapidly and India’s value is increasing in foreign countries too.
  9. Modi ji has run many important schemes during his tenure like – Make in India, Digital India, Cleanliness campaign etc.
  10. The people of the country also address Modi ji by the name of Vikas Purush.

Related Post : 

Leave a Comment