रबिन्द्रनाथ टैगोर पर 10 लाइन निबंध | 10 Points About Rabindranath Tagore In Hindi

रबिन्द्रनाथ टैगोर पर 10 लाइन निबंध | 10 Points About Rabindranath Tagore In Hindi

हमारा राष्टगान ‘जन-गण –मन’ के रचयिता रबिन्द्रनाथ टैगोर को कौन नहीं जानता ! रबिन्द्रनाथ टैगोर एक लेखक , कवि और विचारक के रूप में जाने जाते है ! उन्होंने अपने जीवनकाल में कई प्रसिद्द साहित्य की रचना की है ! अक्सर विद्यालय में रबिन्द्रनाथ टैगोर पर 10 लाइन निबंध पूछा जाता है ! आज की इस पोस्ट में हम 10 Lines on Rabindranath Tagore In Hindi शेयर कर रहे है ! यह निबन्ध आपकी विभिन्न exams में काफी हेल्प करेगा ! तो आइये शुरू करते है 10 Points About Rabindranath Tagore In Hindi

रबिन्द्रनाथ टैगोर पर 10 लाइन निबंध | 10 Points About Rabindranath Tagore In Hindi

  1. रबिन्द्रनाथ टैगोर का जन्म 7 मई 1861 को कोलकाता में हुआ था !
  2. इन्हें लोग लेखक , कवि , विचारक और साहित्यकार के रूप में जानते है !
  3. इनकी माता का नाम शारदा देवी तथा पिता का नाम देवेन्द्रनाथ ठाकुर था !
  4. रबिन्द्रनाथ टैगोर का विवाह 23 साल की आयु में मुलानीनी देवी से हुआ था !
  5. हमारे देश का राष्ट्र गान ‘जन-गण –मन’ के लेखक रबिन्द्रनाथ टैगोर ही है !
  6. उन्होंने अपने जीवनकाल में अनेक कविताये और साहित्य की रचना की है !
  7. सर्वप्रथम महात्मागांधी जी को ‘महात्मा’ की उपाधि रबिन्द्रनाथ टैगोर ने ही दी थी !
  8. रबिन्द्रनाथ टैगोर को 1915 में जोर्ज पंचम ने नाईटहुड की उपाधि प्रदान की थी !
  9. उनकी प्रसिद्द रचना गीतांजलि के लिए 1913 में उन्हें साहित्य का नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था !
  10. रबिन्द्रनाथ टैगोर की मृत्यु 7 अगस्त 1941 को हुई थी !

10 Points About Rabindranath Tagore In English

  1. Rabindranath Tagore was born on 7 May 1861 in Kolkata.
  2. People know him as a writer, poet, thinker and litterateur.
  3. His mother’s name was Sharda Devi and father’s name was Devendranath Thakur.
  4. Rabindranath Tagore was married at the age of 23 to Mulanini Devi.
  5. Rabindranath Tagore is the author of the national anthem of our country ‘Jana Gana Mana’.
  6. He has composed many poems and literature during his lifetime.
  7. Rabindranath Tagore had first given the title of ‘Mahatma’ to Mahatma Gandhi.
  8. In 1915, George V conferred the title of Knighthood on Rabindranath Tagore.
  9. He was awarded the Nobel Prize in Literature in 1913 for his famous work Gitanjali.
  10. Rabindranath Tagore died on 7 August

FAQs : 

Q : रबिन्द्रनाथ टैगोर का जन्म कब हुआ ?

Ans : 7 मई , 1861 को कोलकाता में हुआ था !

Q : जन-गण –मन के रचयिता कौन है !

Ans : रबिन्द्रनाथ टैगोर

Q : रबिन्द्रनाथ टैगोर को साहित्य का नोबेल कब मिला ?

Ans : गीतांजली की रचना के लिए टैगोर को सन 1913 ने साहित्य का नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ !

Q : रबिन्द्रनाथ टैगोर की मृत्यु कब हुई ?

Ans : 7 अगस्त , 1941 को !

Related Post :

Leave a Comment