राणा सांगा पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Rana Sanga In Hindi

राणा सांगा पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Rana Sanga In Hindi

मेवाड़ के शासक और महाराणा प्रताप के पूर्वज राणा सांगा अपने बलिदान तथा शोर्य के लिए पूजे जाते है ! कहा जाता है कि उनकी एक आंख , एक हाथ और पैर कट जाने के बाद भी घायल अवस्था में वह दुश्मनों का सामना करता रहा ! मुगलों के खिलाफ सभी राजपूतो को एकजुट करने में राणा सांगा का अहम् योगदान रहा है ! आज के इस आर्टिकल में हम 10 Lines on Rana Sanga In Hindi शेयर कर रहे है ! तो आइये शुरू करते है –

राणा सांगा पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Rana Sanga In Hindi

  1. राणा सांगा का जन्म 12 अप्रैल 1482 में चितोड़गढ़ में हुआ था !
  2. उनके पिता का नाम राणा रायमल था , तथा पत्नी का नाम रानी कर्णावती था !
  3. राणा सांगा ने जोधपुर के राजा मालदेव की सेना को मेवाड़ से हराकर अपनी शक्ति सामरिक क्षमता का परिचय दिया !
  4. उन्होंने अपने जीवनकाल में बहुत से युद्धों में भाग लिया और अपनी सामरिक योग्यता से प्रसिद्ध हुए !
  5. राणा सांगा ने अपने राज्य में विश्वास , ईमानदारी और न्याय की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ! वे अपने लोगो के लिए न्याय के प्रतिक थे और हमेशा समाज की सुख – शांति के लिए प्रयास करते रहते थे !
  6. राणा सांगा ने सम्राट अकबर के विरुद्ध कई युद्धों में भाग लिया और अपनी सामरिक योग्यताओ से बड़ी चुनोती दी !
  7. राणा सांगा उस समय के सबसे शक्तिशाली हिन्दू राजा माने जाते थे !
  8. उन्होंने दिल्ली , गुजरात व मालवा मुग़लबादशाहों के आक्रमणों से अपने राज्य की बहादुरी से रक्षा की !
  9. राणा सांगा अदम्य साहसी थे। एक भुजा, एक आंख खोने व अनगिनत ज़ख्मों के बावजूद उन्होंने अपना धेर्य और पराक्रम नहीं खोया और लड़ते रहे !
  10. 30 जनवरी , 1528 को सांगा की मृत्यु चितोड़ में हुई , जो कि अपने सरदारों द्वारा उसे जहर देकर मारा गया था !

10 Lines on Rana Sanga In English

  1. Rana Sanga was born on 12 April 1482 in Chittorgarh.
  2. His father’s name was Rana Raimal, and wife’s name was Rani Karnavati.
  3. Rana Sanga defeated the army of King Maldev of Jodhpur from Mewar and showed his power and strategic capability.
  4. He participated in many wars during his lifetime and became famous for his strategic ability.
  5. Rana Sanga played an important role of faith, honesty and justice in his kingdom. He was a symbol of justice for his people and always tried for the happiness and peace of the society.
  6. Rana Sanga participated in many wars against Emperor Akbar and gave a bigger challenge than his strategic abilities.
  7. Rana Sanga was considered the most powerful Hindu king of that time.
  8. He bravely protected his kingdom from the attacks of Delhi, Gujarat and Malwa Mughal emperors.
  9. Rana Sanga was an indomitable courage. In spite of losing an arm, an eye and suffering countless wounds, he did not lose his patience and courage and kept on fighting.
  10. Sanga died in Chittor on January 30, 1528, which was poisoned by his chieftains.

FAQs : 

Q : महाराणा सांगा का जन्म कब और कहाँ हुआ ?

Ans : 12 अप्रैल , 1482 को चितोद्गढ़ में

Q : महाराणा सांगा की मृत्यु कब हुई ?

Ans : 30 जनवरी , 1528 को

Related Post : 

Leave a Comment