शीत ऋतू पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Winter Season In Hindi

शीत ऋतू पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Winter Season In Hindi

हम भारतीय लोगो को अक्सर सभी ऋतुओ का सामना करना पड़ता है ! शीत ऋतू इनमे से एक है ! शीत ऋतू से हमारा अभिप्राय सर्दियों के मौसम से है ! भारत में अलग – अलग इलाको में इसका अलग – अलग प्रभाव हमें देखने को मिलता है ! कश्मीर में जहाँ अधिक बर्फ़बारी होती है तो वही राजस्थान और अन्य राज्यों में ठंडी हवाओ से सामना करना पड़ता है ! दोस्तों अक्सर विद्यालय में Winter Season पर विद्यार्थियों से 10 लाइन निबंध के रूप में पुछा जाता है ! आपकी सुविधा और जानकारी के लिए 10 Lines on Winter Season In Hindi हम यहाँ शेयर कर रहे है !

शीत ऋतू पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Winter Season In Hindi

  1. शीत ऋतू को हम सर्दियों के मौसम से जानते है !
  2. शीत ऋतू प्रायः नवम्बर महीने से शुरू होकर फरवरी माह तक चलती है !
  3. भारत के उतरी राज्य जैसे कश्मीर , उतराखंड आदि राज्यों में अधिक बर्फ़बारी होती है और कभी – कभी स्नोफाल भी देखने को मिलता है !
  4. सर्दियों के मौसम में तापमान काफी कम हो जाता है कुछ इलाको में तो यह माइनस में भी पहुँच जाता है !
  5. सर्दियों के मौसम में धुप काफी कम निकलती है !
  6. सर्दियों के मौसम में कभी – कभी अधिक कोहरा भी छा जाता है जिससे लोगो को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है !
  7. इस मोसम में लोग सर्दी से बचने के लिए ऊन के कपडे पहनते है !
  8. सर्दियों के मौसम में दिन छोटे होते है और रात अधिक बड़ी होती है !
  9. विद्यालयों में सरकार द्वारा बच्चो को शीतकालीन छुटियाँ दी जाती है !
  10. लोग सर्दियों के मौसम में खाने – पिने का काफी ज्यादा आनंद लेते है !

10 Lines on Winter Season In English

  1. We know winter season by winter season.
  2. The winter season usually starts from the month of November and lasts till the month of February.
  3. In the northern states of India like Kashmir, Uttarakhand, etc., there is more snowfall and sometimes snowfall is also seen.
  4. In the winter season, the temperature becomes very low, in some areas it even reaches minus.
  5. There is very little sunlight in the winter season.
  6. In the winter season, sometimes there is more fog, due to which people have to face a lot of trouble.
  7. In this season people wear woolen clothes to avoid winter.
  8. In the winter season the days are shorter and the nights longer.
  9. Winter holidays are given to the children by the government in schools.
  10. People enjoy eating and drinking a lot during the winter season.

Related Post :

Leave a Comment