मकर संक्रांति पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Makar Sankranti In Hindi

मकर संक्रांति पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Makar Sankranti In Hindi

मकर संक्रान्ति एक तरह का धार्मिक त्यौहार है ! यह त्यौहार हर साल 14 या 15 जनवरी को मनाया जाता है क्योकि इस दिन सूर्य धनु राशी से मकर राशी में प्रवेश करता है ! इस दिन दान का अधिक महत्व है ! फ्रेंड्स आज की इस पोस्ट में हम मकर संक्रान्ति पर 10 लाइन निबन्ध शेयर कर रहे है , उम्मीद करते है यह आपके लिए उपयोगी साबित होगा ! तो आइये शुरू करते है 10 Lines on Makar Sankranti In Hindi

मकर संक्रांति पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Makar Sankranti In Hindi

  1. मकर संक्रान्ति हिन्दुओ का एक प्रमुख त्यौहार है !
  2. यह पुरे भारत वर्ष में अलग – अलग नाम से मनाया जाता है !
  3. मकर संक्रान्ति 14 या 15 जनवरी को मनाया जाता है !
  4. इस दिन सूर्य धनु राशी से मकर राशी में प्रवेश करता है !
  5. सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायण होने के कारण इस दिन दान का बड़ा महत्व है !
  6. मकर संक्रान्ति के दिन लोग गुड और तिल का दान करते है !
  7. इस दिन लोग पतंगबाजी का लुत्प भी उठाते है !
  8. भारत के तमिलनाडु में इस त्यौहार को पोंगल के नाम से जाना जाता है !
  9. बिहार तथा उतरप्रदेश के लोग इस त्यौहार को खिचड़ी के रूप में बड़ी धूम – धाम से मनाते है !
  10. मकर संक्रान्ति का यह त्यौहार लोगो में भाईचारे को बढाता है !

 

10 Lines on Makar Sankranti In English

  1. Makar Sankranti is a major festival of Hindus.
  2. It is celebrated with different names all over India.
  3. Makar Sankranti is celebrated on 14 or 15
  4. On this day Sun enters from Sagittarius to Capricorn.
  5. Donation is of great importance on this day as the Sun moves from Dakshinayan to Uttarayan.
  6. People donate jaggery and sesame seeds on the day of Makar Sankranti.
  7. People also enjoy kite flying on this day.
  8. This festival is known as Pongal in Tamil Nadu, India.
  9. People of Bihar and Uttar Pradesh celebrate this festival with great pomp in the form of Khichdi.
  10. This festival of Makar Sankranti increases brotherhood among people.

Related Post : 

Leave a Comment