Motivational Short Story on Opportunity in Hindi – अवसर की पहचान
Motivational Short Story in Hindi – एक बार एक ग्राहक चित्रों की दुकान पर गया ! उसने वहा अजीब से चित्र देखे ! पहले चित्र में चेहरा पूरी तरह से बालो से ढका हुआ था और पैरों में पंख थे ! एक दूसरे चित्र में सिर पीछे से गंजा था !
ग्राहक ने पूछा- यह किसका चित्र है ?
दुकानदार ने कहा – अवसर का !
ग्राहक ने पूछा – इसका चेहरा बालो से ढका क्यों है ?
दुकानदार ने कहा – क्योंकि अक्सर जब अवसर आता है तो मनुष्य उसे पहचानता नहीं है !
ग्राहक ने पूछा – और इसके पैरो में पंख क्यों है ?
दुकानदार ने कहा – वह इसलिए की यह तुरंत वापस भाग जाता है , यदि इसका उपयोग न हो तो यह तुरंत उड़ जाता है !
ग्राहक ने पूछा – और यह दूसरे चित्र में पीछे से गंजा सिर किसका है ?
दुकानदार ने कहा – यह भी अवसर का है ! यदि अवसर को सामने से ही बालो से पकड़ लेंगे तो वह आपका है ! अगर आपने उसे थोड़ी देरी से पकड़ने की कोशिश की तो पीछे का गंजा सिर हाथ आएगा और वो फिसलकर निकल जायेगा ! वह ग्राहक इन चित्रों का रहस्य जानकर हैरान था पर अब वह बात समझ चूका था !
Moral of The Story – दोस्तों आपने कई बार दुसरो को ये कहते हुए सुना होगा या खुद भी कहा होगा कि ‘हमें अवसर ही नहीं मिला ‘ लेकिन ये अपनी जिम्मेदारी से भागने और अपनी गलती को छुपाने का बस एक बहाना है !
Real में भगवान् ने हमें ढेरो अवसरो के बीच जन्म दिया है ! अवसर हमेशा हमारे सामने से आते जाते रहते है पर हम उसे पहचान नहीं पाते या पहचानने में देर कर देते है !
और कई बार हम सिर्फ इसलिए चूक जाते है क्योंकि हम बड़े अवसर के ताक में रहते है ! पर अवसर बड़ा या छोटा नहीं होता है ! हमें हर अवसर का भरपूर उपयोग करना चाहिए !
दोस्तों Motivational Short Story on Opportunity in Hindi कहानी आपको कैसी लगी ! अगर यह कहानी आपको पसंद आयी है तो प्लीज इसे शेयर जरूर करे ! धन्यवाद !
Also Read:-
- सफलता का रहस्य !
- आज ही क्यों नहीं ? Inspiring Short Story for Kids in HIndi !
- एकाग्रता पर प्रेरक कहानी!
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !