Motivational Story on Concentration in Hindi  – एकाग्रता पर प्रेरक कहानी

Motivational Story on Concentration in Hindi  – एकाग्रता पर प्रेरक कहानी

Motivational Story on concentration in Hindi  –  दोस्तों अगर किसी भी काम में सफल होना है तो उस काम पर हमारा Focus  होना बहुत ही जरुरी है ! बिना एकाग्र ( Concentration) हुए बिना हम उस कार्य में सफलता प्राप्त नहीं कर सकते है ! इसी Concentration पर हम आपके लिए एक Motivational Story लेकर आये है ! जिसे पढ़कर आप जरूर Motivate होंगे ! तो चलिए शुरू करते है Motivational Story on Concentration in Hindi –

बहुत समय पहले एक नगर के राजा ने एक प्रतियोगिता आयोजित करवायी !  इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राजा ने पूरी दुनिया के धनुर्धरो को आमंत्रित किया ! दुनिया में सभी जगहों से आये हुए सभी धनुर्धर एक बहुत ही बड़े मैदान में एकत्रित हो गए !

सभी लोग इस बात को लेकर उत्सुक थे की इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए क्या लक्ष्य दिया जायेगा ? इस बात पर सभी लोग चर्चा कर ही रहे थे तभी राजा वहा आया और बोला , “आप सभी लोगो का स्वागत है ! एक गेंद जो नीचे से ऊपर आसमान की और फेंकी जाएगी ! आप सभी का लक्ष्य यह गेंद है ! आप लोगो में से जो भी धनुर्धर इस गेंद पर सबसे पहले निशाना लगाएगा , वही विजेता घोषित किया जायेगा !”

कुछ देर रुकने के बाद राजा फिर बोला , “इस प्रतियोगिता की शर्त यह है कि हमारे बहुत से सैनिक घोड़ो पर सवार होकर पुरे मैदान में भाग रहे होंगे और एक – दूसरे पर तीर चला रहे होंगे ! आप लोगो को इन्ही सैनिको के बीच खड़े होकर अपने Target यानी गेंद पर निशाना लगाना होगा ! क्या आप सभी तैयार है ?”

वहा खड़े सभी धनुर्धरो ने एक साथ “हाँ ” कहा ! वहा खड़े लोग आपस में बात कर रहे थे कि इतने कठिन लक्ष्य को कैसे भेदा जायेगा ! जबकि आसपास बहुत से सैनिक अपने घोड़ो को लिए हुए दौड़ रहे होंगे ! और एक – दूसरे पर तीर चला रहे होंगे ?

तभी एक घंटा बजता है और प्रतियोगिता शुरू हो जाती है ! अब सभी का ध्यान मैदान की तरफ हो जाता है ! पुरे मैदान में घोड़े दौड़ना शुरू हो जाते है और उन पर बैठे सैनिक एक – दूसरे पर तीर चलाने लगते है !

तभी एक व्यक्ति बिच मैदान में जाता है जिसके हाथ में लाल रंग की एक गेंद होती है ! वह उस गेंद को ऊपर आसमान में बल  लगाकर फेंक देता है ! तभी अधिकतर धनुर्धर अपना – अपना तीर गेंद की और चला देते है ! जबकि कुछ के तीर चलाने से पहले ही गेंद नीचे आ जाती है ! नीचे लौटकर आयी गेंद पर केवल एक तीर लगा हुआ था !

जिस धनुर्धर का यह तीर होता है , उसे Winner घोषित कर दिया जाता है ! और राजा उसे अपना सेनापति बना लेता है !

दोस्तों ऐसा क्या हुआ की दुनिया के सबसे अच्छे धनुर्धरो में से केवल एक ही गेंद पर तीर लगा पाया ! जबकि बाकी धनुर्धर असफल हो गए ? इसका भी एक ही उत्तर है – विजेता धनुर्धर की एकाग्रता शक्ति ( The Power of Concentration ) सबसे अच्छी थी !

कैसे ??? क्योंकि जब गेंद को आसमान की और फैका गया तो बहुत से धनुर्धर का ध्यान नीचे  दौड़ रहे घोड़ो पर था की कही वह उनसे टकरा न जाए ! तो बहुत से धनुर्धरो का ध्यान सैनिको के द्वारा छोड़े जा रहे तीरो पर था ! की कही कोई तीर उन पर आकर लग न जाए !

यही सब सोचते हुए उन्होंने तीर छोड़ा  और एकाग्रता न होने के कारण तीर गेंद पर नहीं लगा ! जबकि कुछ ऐसे धनुर्धर थे जिनका ध्यान घोड़ो और सैनिको के तीरो पर ही रहा ! और जब तक वह तीर चलाते तब तक गेंद निचे आ गयी ! केवल एक धनुर्धर ऐसा था जिसने निचे की चीजों पर से अपना ध्यान हटाकर अपना ध्यान केवल अपने लक्ष्य यानी गेंद पर रखा और इसी  Concentration के कारण केवल वही जीता ! जबकि शूरवीर तो और भी थे !

Moral Of The Story –  दोस्तों ! यही सब हमारी जिंदगी में भी होता है ! यदि निचे दौड़ रहे घोड़ो को किसी भी व्यक्ति के life में आयी परेशानियों के समान माना जाए ! सैनिको को अपने आसपास रहने वाले लोगो के समान माना जाए ! और सैनिको द्वारा छोड़े गए तीरो को उन परेशानियों के समान माना जाए जो हमारे आसपास के लोग हमें देते है !

यही वह सब चीजे है जो हमारे ध्यान या एकाग्रता को हमारे Goal से हटा देती है ! या हमें अपना शत प्रतिशत देने से रोकती है ! सफल वही होता है जो इन सभी लोगो और परेशानियों से अपना ध्यान हटाकर अपनी एकाग्रता  (Concentration) को अपने लक्ष्य की और लगता है !

जब हम एकाग्र होते है तो हमें अपने लक्ष्य के अलावा कोई और चीज दिखाई नहीं देती है और हमारी सारी ऊर्जा अपने लक्ष्य की और होती है ! और नतीजा यह होता है कि हम जीत  जाते है , विजयी कहलाते है और सफल होकर कुछ अच्छा कर जाते है ! जबकि हमारी जैसी Knowledge और Ability रखने वाले बहुत से लोग एकाग्रता की कमी की वजह से असफल ही रह जाते है ! इसलिए हमेशा किसी कार्य पर अपना पूरा  Concentration रखने से एक दिन आप जरूर सफल होंगे !

दोस्तों उम्मीद करते है Motivational Story on Concentration in Hindi / एकाग्रता पर प्रेरक कहानी आपको पसंद आयी होगी ! अगर यह कहानी आपको अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करे ! धन्यवाद !

Also Read :

  1. खुद को बेहतर बनाने के 20 टिप्स !
  2.   सफलता का रहस्य !
  3.  अवसर की पहचान  – Motivational Short Story in Hindi !
  4. बाज की उड़ान!
  5.  सिकन्दर की प्रेरणादायक कहानी !
  6. आकर्षण का नियम या रहस्य क्या है!
  7. तितली का संघर्ष !

Leave a Comment